नई दिल्ली: WWE क्लैश इन पेरिस में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जब बेकी लिंच ने अपनी पहचान छिपाकर सीएम पंक पर हमला किया और अपने पति सैथ रॉलिंस को उनका वर्ल्ड टाइटल बचाने में मदद की। यह घटना तब हुई, जब रॉलिंस एक फेटल 4 वे मैच में अपना खिताब बचाने के लिए संघर्ष कर रहे थे, क्योंकि उनकी टीम द विजन के सदस्य उनके साथ नहीं थे।
रॉलिंस के लिए मुश्किल हालात
क्लैश इन पेरिस में सैथ रॉलिंस के सामने तीन दमदार सुपरस्टार्स सीएम पंक, एलए नाइट और जे उसो की चुनौती थी। उनकी टीम द विजन के सदस्य, ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड, रोमन रेंस को बुरी तरह हराने के कारण एरीना से बाहर कर दिए गए थे। इसी बीच पॉल हेमैन भी कहीं नहीं थे क्योंकि रेंस ने उन पर भी हमला किया था। इन मुश्किल हालात में रॉलिंस को किसी की मदद की सख्त जरूरत थी और उन्होंने सभी उम्मीदें पूरी तरह से छोड़ दी थी।
मैच के दौरान, जब सीएम पंक GTS मूव देकर रॉलिंस को हराने ही वाले थे, तभी एक नकाबपोश ने रिंग में आकर उन पर हमला कर दिया और लो ब्लो मारा। उस हमलावर ने जब अपना नकाब हटाया, तो सब हैरान रह गए, क्योंकि वह कोई और नहीं बल्कि सैथ रॉलिंस की पत्नी बेकी लिंच थीं। इस हमले के बाद रॉलिंस को पंक पर हमला करने और मैच जीतने का मौका मिल गया।
WWE में नए चैप्टर की शुरुआत
इस चौंकाने वाली घटना के बाद अब WWE में एक नए चैप्टर की शुरुआत हो सकती है। फैंस का मानना है कि बेकी लिंच अब द विजन का हिस्सा बन गई हैं। कई फैंस अब सैथ रॉलिंस और बेकी लिंच बनाम सीएम पंक और उनकी पसंद की किसी महिला रेसलर के बीच एक मिक्स्ड टैग टीम मैच की कल्पना कर रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि WWE इस नई कहानी को कैसे आगे बढ़ाता है और क्या पंक अपनी हार का बदला ले पाते हैं।
रॉलिंस के लिए मुश्किल हालात
क्लैश इन पेरिस में सैथ रॉलिंस के सामने तीन दमदार सुपरस्टार्स सीएम पंक, एलए नाइट और जे उसो की चुनौती थी। उनकी टीम द विजन के सदस्य, ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड, रोमन रेंस को बुरी तरह हराने के कारण एरीना से बाहर कर दिए गए थे। इसी बीच पॉल हेमैन भी कहीं नहीं थे क्योंकि रेंस ने उन पर भी हमला किया था। इन मुश्किल हालात में रॉलिंस को किसी की मदद की सख्त जरूरत थी और उन्होंने सभी उम्मीदें पूरी तरह से छोड़ दी थी।
मैच के दौरान, जब सीएम पंक GTS मूव देकर रॉलिंस को हराने ही वाले थे, तभी एक नकाबपोश ने रिंग में आकर उन पर हमला कर दिया और लो ब्लो मारा। उस हमलावर ने जब अपना नकाब हटाया, तो सब हैरान रह गए, क्योंकि वह कोई और नहीं बल्कि सैथ रॉलिंस की पत्नी बेकी लिंच थीं। इस हमले के बाद रॉलिंस को पंक पर हमला करने और मैच जीतने का मौका मिल गया।
WWE में नए चैप्टर की शुरुआत
इस चौंकाने वाली घटना के बाद अब WWE में एक नए चैप्टर की शुरुआत हो सकती है। फैंस का मानना है कि बेकी लिंच अब द विजन का हिस्सा बन गई हैं। कई फैंस अब सैथ रॉलिंस और बेकी लिंच बनाम सीएम पंक और उनकी पसंद की किसी महिला रेसलर के बीच एक मिक्स्ड टैग टीम मैच की कल्पना कर रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि WWE इस नई कहानी को कैसे आगे बढ़ाता है और क्या पंक अपनी हार का बदला ले पाते हैं।
You may also like
Rajasthan: 18 सितंबर से ये अभियान चलाने जा रही है सरकार, सीएम भजनलाल ने कर दिया है ऐलान
एक` टूथब्रश को कितने दिनों तक इस्तेमाल करना चाहिए? जाने इसे बदलने का सही समय
बवासीर के घरेलू उपाय: आयुर्वेद से पाएं राहत
2 सितंबर को बरसेगा पानी का सैलाब! मौसम विभाग का डबल अलर्ट जारी, 17 जिलों में झमाझम और आंधी-तूफान का अनुमान
Param Sundari: Sidharth Malhotra और Janhvi Kapoor की रोमांटिक ड्रामा की बॉक्स ऑफिस पर सफलता