अभी तक आप KYC शब्द से परीचित होंगे लेकिन अब आपको FasTag का इस्तेमाल जारी रखने के लिए KYV भी करवाना होगा। दरअसल सरकार ने FasTag को लेकर होने वाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए KYV सिस्मट को पेश किया है। KYV का मतलब है Know Your Vehicle। इसके जरिए वाहन चालक अपने वाहन के लिए जारी किए गए FasTag को वेरिफाई कर पाएगा। बता दें कि इस ऐसा करना हर उस शख्स के लिए जरूरी होगा, जो FasTag का इस्तेमाल करता है। इसके बिना FasTag होते हुए भी उसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा और टोल पर पूरे पैसे भरने पड़ेंगे। चलिए फिर देर न करके हुए समझते हैं कि KYV आखिर करना कैसे है?
इन डॉक्युमेंट्स को तैयार रखेंKYV प्रोसेस को पूरा करने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी। इसमें आपकी गाड़ी की RC की डिजिटल कॉपी, VRN यानी कि वीकल रेजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर और आपके मोबाइल से लिंक FasTag की डिटेल्स शामिल हैं।
ऐसे करें KYVसबसे पहले अपनी बैंकिंग ऐप या फिर FasTag पोर्टल जैसे कि Paytm या ICICI Amazon पर KYV या Fastag Verification को सर्च करें। इसके बाद आपको अपनी बैंकिग ऐप या FasTag पोर्टल पर बताए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा। आपको अलग-अलग एंगल से गाड़ी की साफ फोटो अपलोड करनी होगी। साथ ही एक फोटो ऐसी भी अपलोड करनी होगी जिसमें गाड़ी क विंडशील्ड पर FasTag लगा हुआ साफ-साफ दिखाई दे रहा हो। इसके बाद आपको अपने RC की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करनी होगी। सब कुछ अपलोड हो जाने के बाद Send पर टैप करें। KYV को पूरा होने में 7 दिन का समय लग सकता है। इसे लेकर आपको अपने लिंक्ड नंबर पर अपडेट भी मिलेगा। इसके अलावा आप KYV के स्टेटस को बैॆकिंग या FasTag पोर्टल ऐप पर चेक भी कर पाएंगे।
ध्यान रखने वाली बातेंFasTag के गलत इस्तेमाल के चलते सरकार को KYV को लाना पड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसे कई मामले संज्ञान में आए थे, जहां ट्रक चालक कार टोल बचाने के लिए कार के लिए जारी किए गए FasTag का इस्तेमाल कर रहे थे। बता दें कि इस प्रोसेस को हर तीन साल बाद दोहराना पड़ेगा। ऐसा इसलिए ताकि यह कंफर्म हो सके कि FasTag को जिस गाड़ी के लिए जारी किया गया है, उसी के लिए इसका इस्तेमाल हो रहा है।
इन डॉक्युमेंट्स को तैयार रखेंKYV प्रोसेस को पूरा करने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी। इसमें आपकी गाड़ी की RC की डिजिटल कॉपी, VRN यानी कि वीकल रेजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर और आपके मोबाइल से लिंक FasTag की डिटेल्स शामिल हैं।
ऐसे करें KYV
ध्यान रखने वाली बातेंFasTag के गलत इस्तेमाल के चलते सरकार को KYV को लाना पड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसे कई मामले संज्ञान में आए थे, जहां ट्रक चालक कार टोल बचाने के लिए कार के लिए जारी किए गए FasTag का इस्तेमाल कर रहे थे। बता दें कि इस प्रोसेस को हर तीन साल बाद दोहराना पड़ेगा। ऐसा इसलिए ताकि यह कंफर्म हो सके कि FasTag को जिस गाड़ी के लिए जारी किया गया है, उसी के लिए इसका इस्तेमाल हो रहा है।
You may also like

Bihar: जन सुराज ने गयाजी में बिगाड़ा कांग्रेस और बीजेपी का गेम! क्या टूट जाएगा 1990 से चला आ रहा प्रेम कुमार की जीत का सिलसिला

बिहार: मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या पर तेजस्वी यादव ने पूछा, बंदूक लेकर कैसे घूम रहे लोग?

ओम बिरला ने IPS अधिकारियों को दिया समर्पण का मंत्र, बोले- विधि का शासन और इसका प्रभावी कार्यान्वन विकास का मूल आधार

झारखंडः सारंडा आईईडी विस्फोट में घायल सीआरपीएफ इंस्पेक्टर ने दिल्ली एम्स में दम तोड़ा

अफगानिस्तान ने साम्राज्यों के आगे घुटने नहीं टेके... तालिबान ने पाकिस्तान को हड़काया, हक्कानी बोला- कीमत चुकानी पड़ेगी




