नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में हर दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले हो रहे हैं। 22 मार्च को कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले का साथ लीग की शुरुआत हुई थी। 10 टीमों की इस लीग में कुल 74 मुकाबले खेले जाने हैं। 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स हैं। वहीं ग्रुप बी में मुंबई इंडियंस के साथ सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स को जगह मिली है। आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में टीमों की स्थिति आईपीएल का पॉइंट सिस्टम समझिएप्रत्येक टीम अपने को 14 मुकाबले खेलने हैं। अपने ग्रुप की टीमों के खिलाड़ी उन्हें दो-दो मैच खेलने हैं। वहीं दूसरे ग्रुप की चार टीमों के खिलाफ एक-एक जबकि एक टीम के खिलाफ दो मैच खेलने हैं। हर मैच जीतने पर टीमों को 2 पॉइंट मिलते हैं। मैच रद्द या बेनजीता होने की स्थिति में 1-1 पॉइंट शेयर किया जाता है। लीग में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे।ग्रुप राउंड के पाद पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 की टीम को प्लेऑफ में जगह मिलेगी। टॉप-2 टीम के पहले पहला क्वालिफायर होगा। इसकी विजेता टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं हारने वाले टीम दूसरे क्वालिफायर में पहुंचेगी। इसके बाद तीसरे और चौथे नंबर की टीमों के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा। इसमें हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाएगा। इसकी विजेता टीम का सामना दूसरे क्वालिफायर में क्वालिफायर-1 को हारने वाली टीम से होगा। इस मैच की विजेता फिर फाइनल में पहुंचेगी।
You may also like
यूएई में भारतीय वायुसेना करेगी युद्धाभ्यास; जर्मनी, ब्रिटेन, अमेरिका भी होंगे शामिल
आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 157 पर रोका
लोनावला ट्रिप के लिए सोहा अली तैयार, बताया बेटी इनाया की 'पैक' लिस्ट में क्या-क्या है
100 साल से भी ज्यादा जिओगे. बस कर लो ये खास उपाय.. पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा दावा ∘∘
गबन के मामले में फरार चल रहे तीन वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार