Next Story
Newszop

अक्षर पटेल की घटिया कप्तानी और 13वां ओवर... इन 4 चूक से दिल्ली ने बेंगलुरु को गिफ्ट कर दिया मैच

Send Push
दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2025 के अपने 9वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार मिली है। अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम पर दिल्ली कैपिटल्स ने 162 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। एक समय मैच में दिल्ली का दबदबा था लेकिन इसके बाद भी आरसीबी को वापसी करने का मौका मिल गया। हम आपको दिल्ली कैपिटल्स की उन गलतियों के बारे में बताते हैं, जिसकी वजह से आरसीबी को जीत मिली।
मिडिल ओवर में धीमी बैटिंग image

दिल्ली कैपिटल्स ने मिडिल ओवर में धीमी बैटिंग की। पावरप्ले के बाद टीम का स्कोर 52 रन था। 15 ओवर के बाद सिर्फ 108 रनों तक ही पहुंच पाई। यानी 9 ओवर में बल्लेबाजों ने सिर्फ 56 रन बनाए। इसी वजह से टीम 162 रनों तक ही पहुंच पाई।


स्टार्क का दूसरा स्पेल देरी से image

दिल्ली कैपिटल्स ने क्रुणाल पंड्या को सेट होने का मौका दिया। मिचेल स्टार्क को दूसरे स्पेल के लिए 16वें ओवर में लेकर आए। तब तक विराट और क्रुणाल सेट हो चुके थे। स्टार्क ने तब मौका भी बनाया लेकिन अभिषेक पोरेल ने आसान कैच गिरा गिया। स्टार्क 13वें ओवर में आते तो नतीजा कुछ और होता क्योंकि इसी ओवर में आरसीबी ने अटैक शुरू किया था।


विपराज को एक ही ओवर image

पिच में स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद थी। अक्षर के 4 ओवर में 19 रन थे। कुलदीप ने भी 28 रन ही दिए। आरसीबी के स्पिनर ने भी अच्छा किया। इसके बाद भी अक्षर पटेल ने विपराज निगम को एक ही ओवर दिया। बेंगलुरु में हुए इन दोनों टीमों के मैच में विपराज ने विराट और क्रुणाल दोनों को आउट किया था।


19वें ओवर में मुकेश को बॉलिंग image

दो ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे। मिचेल स्टार्क का एक ओवर था। इसके बाद भी अक्षर पटेल ने मुकेश कुमार को बॉलिंग दी। मुकेश को पहले 3 ओवर में 32 रन पड़े थे। टिम डेविड ने सिर्फ 3 गेंदों पर ही 19 रन बनाकर मैच खत्म कर दिया।

Loving Newspoint? Download the app now