उज्जैन: महाकाल की नगरी उज्जैन में दिल को झकझोरने वाली घटना सामने आई है। यहां दो नशेड़ियों ने सोने के टॉप्स और पैर के चांदी के कड़े लूटने के लिए एक वृद्धा की दराते से गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात के करीब 24 घंटे बाद खुलासा उस समय हुआ जब बदमाशों ने गहने बेचने का प्रयास किया।
उज्जैन के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि इंदौर रोड स्थित ग्राम सेवरखेड़ी निवासी 65 वर्षीय बग्गू बाई अपने भाई के साथ रहती थीं। वे दूसरे के खेतों में मजदूरी करती थी। शुक्रवार को वह मजदूरी से नहीं लौटी तो परिजनों ने रात को नानाखेड़ा थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई।
पुलिस बग्गुबाई को तलाश रही थी, इधर हत्यारे हाथ आ गए
शनिवार सुबह पुलिस बग्गू बाई को तलाश रही थी। इसी दौरान गांव में रहने वाला दीपक उर्फ मंगल बलाई सोने के टॉप्स व चांदी के कड़े (तोड़ल) बेचने का प्रयास कर रहा था। पुलिस को जब यह मालूम हुआ तो तत्काल दीपक को पकड़ा और उससे पूछताछ की। पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसी ने अपने दोस्त कान्हा उर्फ कृष्णपाल के साथ मिलकर बग्गू बाई को लूटने के लिए उसकी हत्या कर दी।
सोने के टॉप्स, चांदी के तोड़ल देखकर लालच आया
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों में कबूला कि बग्गू बाई खेत में अकेली काम कर रही थी। उसके दोनों पैर में करीब एक किलो वजनी चांदी के कड़े (तोड़ल) और कान में सोने के टॉप्स देख मन ललचाया। इसलिए लाठी से सर पर हमला कर दराते से गला भी रेत दिया। बाद में जेवर निकालकर लाश वही झाड़ियों में छुपा दी।
दीपक की निशानदेही परर कान्हा भी पकड़ा गया
दीपक ने पुलिस के सामने हत्या करना कबूला तो तत्काल सीएसपी और थाना प्रभारी की टीम ने गांव में ही दबिश देकर कान्हा को पकड़ लिया। साथ ही बग्गू बाई का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं आरोपियों से लूटे गए जेवरात बरामद कर लिए गए। दोनों आरोपी नशे के आदि हैं और अब तक उनका कोई रिकॉर्ड सामने नहीं आया। हालांकि मामले में पुलिस अभी पूछताछ कर रही है। आरोपी आपस में दोस्त है और सेवरखेड़ी गांव के ही रहने वाले हैं।
उज्जैन के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि इंदौर रोड स्थित ग्राम सेवरखेड़ी निवासी 65 वर्षीय बग्गू बाई अपने भाई के साथ रहती थीं। वे दूसरे के खेतों में मजदूरी करती थी। शुक्रवार को वह मजदूरी से नहीं लौटी तो परिजनों ने रात को नानाखेड़ा थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई।
पुलिस बग्गुबाई को तलाश रही थी, इधर हत्यारे हाथ आ गए
शनिवार सुबह पुलिस बग्गू बाई को तलाश रही थी। इसी दौरान गांव में रहने वाला दीपक उर्फ मंगल बलाई सोने के टॉप्स व चांदी के कड़े (तोड़ल) बेचने का प्रयास कर रहा था। पुलिस को जब यह मालूम हुआ तो तत्काल दीपक को पकड़ा और उससे पूछताछ की। पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसी ने अपने दोस्त कान्हा उर्फ कृष्णपाल के साथ मिलकर बग्गू बाई को लूटने के लिए उसकी हत्या कर दी।
सोने के टॉप्स, चांदी के तोड़ल देखकर लालच आया
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों में कबूला कि बग्गू बाई खेत में अकेली काम कर रही थी। उसके दोनों पैर में करीब एक किलो वजनी चांदी के कड़े (तोड़ल) और कान में सोने के टॉप्स देख मन ललचाया। इसलिए लाठी से सर पर हमला कर दराते से गला भी रेत दिया। बाद में जेवर निकालकर लाश वही झाड़ियों में छुपा दी।
दीपक की निशानदेही परर कान्हा भी पकड़ा गया
दीपक ने पुलिस के सामने हत्या करना कबूला तो तत्काल सीएसपी और थाना प्रभारी की टीम ने गांव में ही दबिश देकर कान्हा को पकड़ लिया। साथ ही बग्गू बाई का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं आरोपियों से लूटे गए जेवरात बरामद कर लिए गए। दोनों आरोपी नशे के आदि हैं और अब तक उनका कोई रिकॉर्ड सामने नहीं आया। हालांकि मामले में पुलिस अभी पूछताछ कर रही है। आरोपी आपस में दोस्त है और सेवरखेड़ी गांव के ही रहने वाले हैं।
You may also like
गांव के प्रत्येक घर तक बैंकिंग सुविधाओं को पहुंचाएं: ब्रजेश पाठक
विंध्य-बुंदेलखंड में 15 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा हर घर नल से जल का संकल्प
भारत की गरिमा को पुनर्स्थापित करने के लिए हुई संघ की स्थापना: वीरेन्द्र जायसवाल
वाराणसी: यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला में माटी कला के उत्पादों की बढ़ी मांग
मात्र 312 रुपए के लिए 41 वर्षों तक` कोर्ट के लगाती रही चक्कर 11 जज भी नही दिलवा पाए इंसाफ