हैदराबाद : तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां 25 वर्षीय एक महिला ने कथित तौर पर चींटियों के डर से सुसाइड कर लिया। मंगलवार को महिला ने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने बताया कि महिला बचपन से ही चींटियों से काफी ज्यादा डरती थी, जिसे मायर्मेकोफोबिया कहा जाता है। महिला इससे पहले चींटियों का डर खत्म करने के लिए मंचेरियल के एक अस्पताल में काउंसलिंग भी ले चुकी है।
महिला की 2022 में हुई थी शादी
पुलिस ने बताया कि यह पूरी घटना मंगलवार को हुई। महिला की शादी 2022 में हुई थी। घटना वाले दिन महिला ने अपनी तीन साल की बेटी को रिश्तेदार के घर छोड़ रखा था, जिसे वह घर की सफाई के बाद वापस लेने जाने वाली थी। पुलिस ने आगे बताया कि घटना के समय उसका पति भी मौजूद नहीं था, वह सुबह काम पर गया था। शाम को महिला का पति जब घर लौटा तो उसको घर का दरवाजा बंद मिला।
महिला घर में पंखे से लटकी हुई मिली
पति ने पड़ोसियों की मदद से घर का दरवाजा तोड़ा। घर के अंदर का नजारा देखकर सभी सन्न रह गए। महिला पंखे से लटकी हुई मिली थी। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। नोट में महिला ने लिखा, “श्री, मुझे माफ़ करना। मैं इन चींटियों के साथ और नहीं रह सकती। अनवी का ख्याल रखना। अन्नवरम, तिरुपति – 1,116। एल्लम्मा के चावल को मत भूलना।” पुलिस का मानना है कि सफाई के दौरान महिला ने चींटियों को देखा होगा और अपने डर के कारण उसने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस अमीनपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
You may also like

Dwarka Road Rage Case: द्वारका रोड-रेज मामले में FIR दर्ज, फेमस सिंगर के कार्यक्रम से लौटने के दौरान हुआ था बवाल

बेंगलुरू के रेस्टोरेंट को 'कर्नाटिक' नाम रखना पड़ा भारी, दिल्ली की कोर्ट ने लगा दिया 50 हजार का जुर्माना

सुलक्षणा पंडित के अंतिम संस्कार में पहुंची पूनम ढिल्लों, कहा, 'उन्होंने बहुत कुछ झेला'

क्या माही विज की तबीयत ने उनके ड्रीम प्रोजेक्ट को खतरे में डाल दिया?

50 वर्षˈ से अधिक उम्र वाले इस पोस्ट को सावधानी पूर्वक पढें क्योंकि यह उनके आने वाले जीवन के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है﹒




