दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश की अनोखी थ्रिलर-कॉमेडी 'एक चतुर नार' ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए एकदम तैयार है। उमेश शुक्ला के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एवरेज कमाई की और थिएटर में भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। अगर आप भी ज्यादातर लोगों की तरह इसके OTT रिलीज का इंतजार कर रहे थे, तो आइये आपको बताते हैं कि इसे आप डिजिटली कहां देख सकते हैं।   
   
दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश की फिल्म का प्रीमियर 7 नवंबर, 2025 को नेटफ्लिक्स पर होगा। यानी आज से ठीक 7 दिन बाद आप इस फिल्म को घर पर बैठकर देख सकेंगे।
   
'एक चतुर नार' का ट्रेलर
      
क्या है 'एक चतुर नार' फिल्म की कहानी?
ये एक औरत की कहानी को दिखाती है, जो भोले होने का नाटक करती है। वो जिंदगी के ज्यादातर मुश्किल हालातों से कलटी मारकर निकल जाती है। एक दिन उसे एक ऐसा ऑफर नहीं मिल जाता, जिसे मना करना उसके लिए बहुत मुश्किल होता है और वह ऐसी सिचुएशन में फंस जाती है जो उसे हर तरह से चैलेंज करती है।
   
बंगाली फिल्म की अडेप्टेशन है ये मूवी
फिल्म का डायरेक्शन उमेश शुक्ला ने किया है। ये बंगाली फिल्म 'बच्चन' से अडैप्टेड है, जो 2014 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म पहले से ही 2009 की 'हैंडफोन' का कोरियन फिल्म अडैप्टेशन है।
   
12 सितंबर को हुई थी रिलीज
इसकी काहनी को हिमांशु त्रिपाठी ने लिएखा है। प्रोड्यूसर मेरी गो राउंड स्टूडियो है और टी-सीरीज ने इसे पेश किया है। 12 सितंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई पर दर्शकों का एवरेज रिएक्शन मिला था।
  
दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश की फिल्म का प्रीमियर 7 नवंबर, 2025 को नेटफ्लिक्स पर होगा। यानी आज से ठीक 7 दिन बाद आप इस फिल्म को घर पर बैठकर देख सकेंगे।
'एक चतुर नार' का ट्रेलर
क्या है 'एक चतुर नार' फिल्म की कहानी?
ये एक औरत की कहानी को दिखाती है, जो भोले होने का नाटक करती है। वो जिंदगी के ज्यादातर मुश्किल हालातों से कलटी मारकर निकल जाती है। एक दिन उसे एक ऐसा ऑफर नहीं मिल जाता, जिसे मना करना उसके लिए बहुत मुश्किल होता है और वह ऐसी सिचुएशन में फंस जाती है जो उसे हर तरह से चैलेंज करती है।
बंगाली फिल्म की अडेप्टेशन है ये मूवी
फिल्म का डायरेक्शन उमेश शुक्ला ने किया है। ये बंगाली फिल्म 'बच्चन' से अडैप्टेड है, जो 2014 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म पहले से ही 2009 की 'हैंडफोन' का कोरियन फिल्म अडैप्टेशन है।
12 सितंबर को हुई थी रिलीज
इसकी काहनी को हिमांशु त्रिपाठी ने लिएखा है। प्रोड्यूसर मेरी गो राउंड स्टूडियो है और टी-सीरीज ने इसे पेश किया है। 12 सितंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई पर दर्शकों का एवरेज रिएक्शन मिला था।
You may also like
 - US-China Trade Dynamics: डील या ड्रामा? न चीन झुका, न अमेरिका जीता, फिर भारत पर ये संकट के बादल कैसे?
 - गेंदबाज हर्षित राणा ने बल्ले से मचाया धमाल! डेविड मिलर को पछाड़कर बनाया बड़ा रिकॉर्ड
 - पाकिस्तान एक और युद्ध नहीं झेल सकता... मौलाना डीजल ने मुनीर सेना को क्यों हड़काया, जमकर लगाई डांट
 - आज रात 12 बजे से दिल्ली में नोएडा के इन वाहनों की एंट्री बैन, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने लागू किया नियम
 - डेनिश बावरिया हत्याकांड: बदमाशों को पनाह देना पड़ा भारी, संदीप और विक्की की गिरफ्तारी से अब खुलेंगे कई 'राज'




