मथुरा: वृंदावन के राधाभक्तिरसावतार संत श्री प्रमानंद जी महाराज की सेहत को लेकर उनके भक्त बहुत परेशान हैं। वे उनकी हेल्थ से जुड़ी हर अपडेट के लिए व्याकुल रहते हैं। ऐसे में जब मंगलवार सुबह बिरला मंदिर स्थित एक डायग्नोस्टिक सेंटर में वह पहुंचे तो भक्त उनकी एक झलक को उमड़ पड़े। पुलिस को कानून व्यवस्था संभालने के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ी।
ऐसी चर्चा है कि प्रेमानंद जी के पेट में सूजन की वजह से दर्द है। इसकी जांच के लिए उन्हें सीटी स्कैन के लिए इस सेंटर पर लाया गया। हालांकि उन्हें बहुत गुप्त तरीके से लाया गया लेकिन लोगों तक यह बात जैसे ही पहुंची वे लोग डायग्नोस्टिक सेंटर के बाहर जमा हो गए।
प्रेमानंद महाराज की रिपोर्ट की जानकारी गुप्त रखी जाती है। इसलिए उसमें क्या निकला इस पर कुछ पुष्ट सूचना नहीं है। मेन गेट पर खड़ी भीड़ से बचने के लिए उन्हें लैब के दूसरे दरवाजे से निकाला गया। फिलहाल, उनका मंगलवार का एकांतिक वार्तालाप उनके यूट्यूब चैनल भजन मार्ग पर अपलोड किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि उनके चेहरे और हाथों पर सूजन फिर से बढ़ गई है। उनकी आवाज में भी इसका असर देखा जा सकता है।
पिछली बार जब उनकी तबीयत खराब होने की सूचना मिली थी तो उनके आश्रम की ओर से कहा गया था कि उनका स्वास्थ्य स्थिर है और सुधार की दिशा में अग्रसर है। वे वर्तमान में वृंदावन के राधा केली कुंज आश्रम में हैं, जहां उनका नियमित डायलिसिस किया जा रहा है। आश्रम के अनुसार, महाराज जी की स्थिति स्थिर है और वे धीरे-धीरे स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं।
ऐसी चर्चा है कि प्रेमानंद जी के पेट में सूजन की वजह से दर्द है। इसकी जांच के लिए उन्हें सीटी स्कैन के लिए इस सेंटर पर लाया गया। हालांकि उन्हें बहुत गुप्त तरीके से लाया गया लेकिन लोगों तक यह बात जैसे ही पहुंची वे लोग डायग्नोस्टिक सेंटर के बाहर जमा हो गए।
प्रेमानंद महाराज की रिपोर्ट की जानकारी गुप्त रखी जाती है। इसलिए उसमें क्या निकला इस पर कुछ पुष्ट सूचना नहीं है। मेन गेट पर खड़ी भीड़ से बचने के लिए उन्हें लैब के दूसरे दरवाजे से निकाला गया। फिलहाल, उनका मंगलवार का एकांतिक वार्तालाप उनके यूट्यूब चैनल भजन मार्ग पर अपलोड किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि उनके चेहरे और हाथों पर सूजन फिर से बढ़ गई है। उनकी आवाज में भी इसका असर देखा जा सकता है।
पिछली बार जब उनकी तबीयत खराब होने की सूचना मिली थी तो उनके आश्रम की ओर से कहा गया था कि उनका स्वास्थ्य स्थिर है और सुधार की दिशा में अग्रसर है। वे वर्तमान में वृंदावन के राधा केली कुंज आश्रम में हैं, जहां उनका नियमित डायलिसिस किया जा रहा है। आश्रम के अनुसार, महाराज जी की स्थिति स्थिर है और वे धीरे-धीरे स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं।
You may also like

Punjab News: काम कर गया भगवंत मान सरकार का प्लान, पंजाब के किसान अब नहीं जला रहे पराली

आम आदमी की उड़ान के 9 साल

आगरा के बटेश्वर मेले में पहुंचे शानदार घोड़े, कीमत ऐसी कि लग्जरी गाड़ियां भी फीकी

ट्रकवाले ने जान पर खेलकर बचाई थी लड़की की इज्जत, 4` साल बाद लड़की ने कुछ इस तरह चुकाया एहसान

Bihar Assembly Election 2025: बिहार चुनाव में 4 'C' फैक्टर...जो गठबंधन रहा हावी, वही जीतेगा बाजी




