अहमदाबाद: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो गई है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की बैटिंग पूरी तरह फेल रही और पारी 162 रनों पर ही सिमट गई। दूसरे सेशन में ही वेस्टइंडीज की टीम ऑलआउट हो गई। मोहम्मद सिराज ने 4 जबकि जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए तीन विकेट लिए।
बुमराह के घर में 50 विकेट पूरे
जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट में घरेलू मैदान पर 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। 2018 में टेस्ट डेब्यू करने वाले बुमराह ने 2021 में घर में अपना पहला टेस्ट खेला था। जोहान लेने को यॉर्कर पर बोल्ड करके बुमराह ने अपने 50 विकेट पूरे किए। घरेलू मैदान पर यह उनका 13वां टेस्ट है। अभी तक उन्होंने 17 की औसत से 50 विकेट लिए हैं। घरेलू मैदान पर 5 से ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों में बुमराह का औसत सबसे अच्छा है।
घरेलू मैदान पर भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज कपिल देव हैं। उन्होंने 65 मैचों में 219 विकेट लिए हैं. उनके अलावा श्रीनाथ (109), जहीर खान (104), ईशांत शर्मा (104) और उमेश यादव (101) के नाम भी घरेलू मैदान पर 100 से ज्यादा विकेट हैं।
पहले नंबर पर पहुंचे जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह घर में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 24 पारियों में ऐसा किया है। जवागत श्रीनाथ ने भी 24 पारियों में 50 विकेट पूरे किए थे। महान कपिल देव को घर में 50 विकेट लेने में 25 पारियां लगी थीं। हालांकि गेंदों के मामले में बुमराह टॉप पर हैं। 1747 गेंदों पर बुमराह ने 50 विकेट पूरे किए। उनका स्ट्राइक रेट घरेलू मैदान पर 35 का है। 5 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में वह यहां भी टॉप पर हैं।
घरेलू मैदान पर सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह – 24 पारी
जवागल श्रीनाथ – 24 पारी
कपिल देव – 25 पारी
इशांत शर्मा – 27 पारी
मोहम्मद शमी – 27 पारी
बुमराह के घर में 50 विकेट पूरे
जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट में घरेलू मैदान पर 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। 2018 में टेस्ट डेब्यू करने वाले बुमराह ने 2021 में घर में अपना पहला टेस्ट खेला था। जोहान लेने को यॉर्कर पर बोल्ड करके बुमराह ने अपने 50 विकेट पूरे किए। घरेलू मैदान पर यह उनका 13वां टेस्ट है। अभी तक उन्होंने 17 की औसत से 50 विकेट लिए हैं। घरेलू मैदान पर 5 से ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों में बुमराह का औसत सबसे अच्छा है।
घरेलू मैदान पर भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज कपिल देव हैं। उन्होंने 65 मैचों में 219 विकेट लिए हैं. उनके अलावा श्रीनाथ (109), जहीर खान (104), ईशांत शर्मा (104) और उमेश यादव (101) के नाम भी घरेलू मैदान पर 100 से ज्यादा विकेट हैं।
पहले नंबर पर पहुंचे जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह घर में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 24 पारियों में ऐसा किया है। जवागत श्रीनाथ ने भी 24 पारियों में 50 विकेट पूरे किए थे। महान कपिल देव को घर में 50 विकेट लेने में 25 पारियां लगी थीं। हालांकि गेंदों के मामले में बुमराह टॉप पर हैं। 1747 गेंदों पर बुमराह ने 50 विकेट पूरे किए। उनका स्ट्राइक रेट घरेलू मैदान पर 35 का है। 5 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में वह यहां भी टॉप पर हैं।
घरेलू मैदान पर सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह – 24 पारी
जवागल श्रीनाथ – 24 पारी
कपिल देव – 25 पारी
इशांत शर्मा – 27 पारी
मोहम्मद शमी – 27 पारी
You may also like
चेन्नई : तमिलिसाई सुंदरराजन ने आरएसएस स्वयंसेवकों की गिरफ्तारी को बताया अनुचित
मकर राशि वालों सावधान! 3 अक्टूबर को ये बड़ा बदलाव लाएगा आपकी जिंदगी में
अपने शरीर के इस अंग से हर` महीने लाखों कमाती है यह मॉडल, तरीक़ा जानकार हो जाएँगे हैरान
दिवाली पर घर ले आएं अपनी सपनों की कार, वो भी बिना 1 रुपया दिए! जानिए क्या है 'ज़ीरो डाउन पेमेंट' का पूरा सच
अगले एक हफ्ते खूब पैसा कमाएंगी ये` राशियां, धन और खुशियों से झोली भर देंगे मंगलदेव