नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक दिल्ली सरकार राजधानी में सेवा पखवाड़ा मनाएगी। इन 16 दिनों में दिल्ली सरकार दिल्लीवालों को 75 नई योजनाओं की सौगात देगी। किसी दिन ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालों को, तो किसी दिन पूर्वी दिल्ली में रहने वाले लोगों नई-नई स्कीम और इन्फ्रास्ट्रक्चर की सौगात मिलेगी।
कई अहम प्रोजेक्ट की सौगात देगीदिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह के अनुसार सेवा पखवाड़े के दौरान सरकार लोगों को कई अहम प्रोजेक्ट की सौगात देगी। इस दौरान दिल्ली जल बोर्ड और पीडब्ल्यूडी विभाग 3,000 करोड़ रुपये से भी अधिक की योजनाएं जनता को समर्पित करेंगे। इसमें वॉटर सप्लाई, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, ड्रेनेज सिस्टम और सड़क की परियोजनाएं होंगी। 3,000 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं में जल बोर्ड के 13 प्रोजेक्ट्स हैं। इसमें सोनिया विहार में सीवर नेटवर्क, दिल्ली की वॉटर स्टोरेज कैपसिटी में बढ़ोतरी के लिए पल्ला में मास्टर बैलेंसिंग रिजर्वायर का निर्माण, साउथ-वेस्ट दिल्ली में वॉटर सप्लाई सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए बिजवासन में नया अंडरग्राउंड रिजर्वायर का निर्माण शामिल है। अगले हफ्ते दिल्ली ड्रेनेज मास्टर प्लान भी लॉन्च किया जाएगा।
मास्टर ड्रेनेज प्लान लागू किया जाएगा1976 के बाद यह दूसरी बार है, जब दिल्ली में सीवर जाम/सीवर ओवरफ्लो और वॉटर सप्लाई को बेहतर बनाने के लिए मास्टर ड्रेनेज प्लान लागू किया जाएगा। इसी ड्रेनेज प्लान के अनुसार ही दिल्ली की तमाम एजेंसियों को सीवर और ड्रेनेज का काम करना होगा। पीडब्ल्यूडी की नई परियोजनाओं में नॉर्थ दिल्ली से यूपी बॉर्डर तक वजीराबाद रोड को जाम फ्री करने के लिए बनने वाले नंद नगरी फ्लाईओवर, राजपूताना राइफल्स में नए एफओबी का शिलान्यास सहित कई योजनाएं हैं।
कई अहम प्रोजेक्ट की सौगात देगीदिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह के अनुसार सेवा पखवाड़े के दौरान सरकार लोगों को कई अहम प्रोजेक्ट की सौगात देगी। इस दौरान दिल्ली जल बोर्ड और पीडब्ल्यूडी विभाग 3,000 करोड़ रुपये से भी अधिक की योजनाएं जनता को समर्पित करेंगे। इसमें वॉटर सप्लाई, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, ड्रेनेज सिस्टम और सड़क की परियोजनाएं होंगी। 3,000 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं में जल बोर्ड के 13 प्रोजेक्ट्स हैं। इसमें सोनिया विहार में सीवर नेटवर्क, दिल्ली की वॉटर स्टोरेज कैपसिटी में बढ़ोतरी के लिए पल्ला में मास्टर बैलेंसिंग रिजर्वायर का निर्माण, साउथ-वेस्ट दिल्ली में वॉटर सप्लाई सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए बिजवासन में नया अंडरग्राउंड रिजर्वायर का निर्माण शामिल है। अगले हफ्ते दिल्ली ड्रेनेज मास्टर प्लान भी लॉन्च किया जाएगा।
मास्टर ड्रेनेज प्लान लागू किया जाएगा1976 के बाद यह दूसरी बार है, जब दिल्ली में सीवर जाम/सीवर ओवरफ्लो और वॉटर सप्लाई को बेहतर बनाने के लिए मास्टर ड्रेनेज प्लान लागू किया जाएगा। इसी ड्रेनेज प्लान के अनुसार ही दिल्ली की तमाम एजेंसियों को सीवर और ड्रेनेज का काम करना होगा। पीडब्ल्यूडी की नई परियोजनाओं में नॉर्थ दिल्ली से यूपी बॉर्डर तक वजीराबाद रोड को जाम फ्री करने के लिए बनने वाले नंद नगरी फ्लाईओवर, राजपूताना राइफल्स में नए एफओबी का शिलान्यास सहित कई योजनाएं हैं।
You may also like
अनन्या पांडे ने मालदीव की सैर का लिया मजा, शेयर की खूबसूरत यादें
IIM Ahmedabad ने दुबई Campus का उद्घाटन किया, पहले MBA Batch में 23% Women
GST Reforms और Food Price Drop से FY26 में India की CPI Inflation घटकर 3.1%
दिल्ली यूनिवर्सिटी की लड़की ने तेलुगू सिनेमा में मचाई सनसनी, Mirai की हसीना रितिका नायक के बारे में जानिए सब
13 सितंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से