Next Story
Newszop

भारतीयों को अमेरिका बनाएगा आर्यभट्ट! मैथ्स सीखने के लिए बस इन टॉप-5 यूनिवर्सिटीज में पाएं एडमिशन

Send Push
Maths Top Universities in US: भारत के सबसे महान गणितज्ञ के तौर पर आर्यभट्ट को याद रखा जाता है। उन्होंने ही शून्य की खोज की और उसे एक संख्या के तौर पर इस्तेमाल करना शुरू किया। ट्रिग्नोमेट्री और एस्ट्रोनॉमी में भी आर्यभट्ट का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। यही वजह है कि आज के दौर में अगर कोई मैथ्स की पढ़ाई करने जाता है, तो उससे आर्यभट्ट जैसा होशियार बनने की उम्मीद की जाती है। भारतीय मैथ्स में ग्रेजुएशन और मास्टर्स करने के लिए अमेरिका तक का रुख करते हैं।

मैथ्स की पढ़ाई के लिए दुनिया की ज्यादातर टॉप यूनिवर्सिटीज अमेरिका में मौजूद हैं। यहां की टॉप यूनिवर्सिटीज से डिग्री लेकर आप भी आर्यभट्ट बन सकते हैं। मैथ्स में डिग्री लेने के बाद आप डाटा साइंस, क्वांटिटेटिव फाइनेंस, ऑपरेशन रिसर्च, एक्चुरियल एनालिसिस, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट जैसे सेक्टर्स में भी काम कर सकते हैं। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग बाय सब्जेक्ट के जरिए आपको अमेरिका की उन टॉप-5 यूनिवर्सिटीज के बारे में मालूम चलेगा, जहां से मैथ्स की पढ़ाई की जा सकती है।
मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) image

MIT मैथ्स की पढ़ाई के लिए दुनिया की नंबर वन यूनिवर्सिटी है। संस्थान का डिपार्टमेंट ऑफ मैथमेटिक्स दुनियाभर से टॉप टैलेंट को अपने यहां पढ़ने के लिए आकर्षित करता है। यहां पर नंबर थ्योरी, अल्जेबरिक जियोमेट्री, स्टॉचेस्टिक मॉडलिंग और मशीन लर्निंग जैसे क्षेत्रों में रिसर्च भी किया जाता है। मैथ्स डिपार्टमेंट फिजिक्स, कंप्यूटर साइंस और इकोनॉमिक्स जैसे डिपार्टमेंट्स के साथ भी मिलकर काम करता है। (Pexels)



हार्वर्ड यूनिवर्सिटी image

मैथ्स की पढ़ाई के लिए हार्वर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका ही नहीं, बल्कि दुनिया की भी दूसरी सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटी है। इसके प्रोग्राम को थ्योरेटिकल रिसर्च के लिए जाना जाता है, जिसमें टोपोलॉजी, रिप्रेजेंटेशन थ्योरी और अर्थमेटिक जियोमेट्री शामिल है। यहां पर दुनिया के कुछ सबसे बेहतरीन स्कॉलर्स भी पढ़ने आते हैं। हार्वर्ड से ग्रेजुएट हुए स्टूडेंट्स की डिमांड रिसर्च लैब, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन और ग्लोबल टेक कंपनियों में होती है। (college.harvard.edu)


स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी image

अगर आप अमेरिका में जाकर मैथ्स में डिग्री लेना चाहते हैं, तो फिर स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी आपके लिए काफी अच्छा संस्थान साबित होता। यहां का मैथ्स डिपार्टमेंट अप्लाइड मैथमेटिक्स के लिए काफी अच्छा माना जाता है। सिलिकन वैली में होने की वजह से स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों को आसानी से जॉब भी मिल जाती है। वे रोबोटिक्स और क्वांटिटेटिव फाइनेंस जैसे सेक्टर्स में काम कर सकते हैं। (facts.stanford.edu)



यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले (UCB) image

अमेरिका में जब सबसे अच्छे मैथ्स संस्थानों की बात होती है, तो उसमें यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले का भी नाम आता है। UCB को दुनियाभर में छठा और अमेरिका में चौथा स्थान मिला हुआ है। इस अमेरिकी यूनिवर्सिटी को इसके बेहतरीन रिसर्च के लिए जाना जाता है। लॉजिक, अल्जेबरा और स्टैस्टिकल थ्योरी में संस्थान काफी अच्छा माना जाता है। (tclf.org)


प्रिंसटन यूनिवर्सिटी image

प्रिंसटन यूनिवर्सिटी की ग्लोबल रैंकिंग सात है, जबकि ये अमेरिका की पांचवीं सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी है। प्रिंसटन में दुनिया का सबसे पुराना मैथ्स डिपार्टमेंट है, जो सिर्फ मैथ्स पर ही फोकस करता है। नंबर थ्योरी, अल्जेबरिक टोपोलॉजी और फंक्शनल एनालिसिस जैसे टॉपिक्स पर यहां के स्कॉलर्स ने कई रिसर्च पेपर छापे हैं। प्रिंसटन यूनिवर्सिटी का अल्युमिनाई नेटवर्क भी काफी अच्छा है। (princeton.edu)

Loving Newspoint? Download the app now