दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो रो रहे थे। उन्होंने बॉलीवुड को फेक बताया और अनन्या पांडे से लेकर सिद्धांत चतुर्वेदी तक के नाम लिए। इस वीडियो से सनसनी मच गई। इस वीडियो को डिलीट करने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट भी डीएक्टिवेट कर दिया था। फिर उनकी टीम और परिवार की तरफ से बयान सामने आए। खैर। अब उन्होंने फिर से इस सोशल मीडिया हैंडल पर वापसी कर ली है। और आते ही उन्होंने कुछ पोस्ट भी शेयर किए हैं। Babil Khan ने इंस्टाग्राम स्टेटस पर कुब्रा सैत का पोस्ट शेयर किया। उन्होंने अनन्या पांडे, शनाया कपूर, अरिजीत सिंह, राघव जुयाल, अर्जुन कपूर, गौरव आदर्श और राघव जुयाल को टैग करते हुए लिखा, 'आपका धन्यवाद। उस वीडियो का बहुत ही ज्यादा गलत अर्थ निकला। मैं अनन्या, शनाया, गौरव, अर्जुन और अरिजीत को सपोर्ट करना चाहता था। मेरे पास इन सबसे जूझने की और एनर्जी नहीं बची है, लेकिन जिन्हें मैं बहुत मानता हूं, ये उनके प्रति मेरी जिम्मेदारी है।' बाबिल का इंस्टाग्राम पर वापसी के बाद पहला पोस्ट
बाबिल ने राघव जुयाल को कहा- आइडल, आइकन
बाबिल खान ने राघव जुयाल का पोस्ट शेयर करते हुए और उन्हें टैग करते हुए लिखा, 'भाई तुम मेरे आइकन हो। मेरे आइडल हो और मेरे बड़े भाई हो, जो मेरे पास कभी नहीं था।' सिद्धांत और गौरव के लिए कही ये बात
इसके बाद बाबिल ने सिद्धांत चतुर्वेदी और गौरव आदर्श के पोस्ट को भी शेयर किया और लिखा, 'थैंक्यू भाई। आधी जिंदगी गलतफहमी में गुजर जाती है, लेकिन असली दोस्तों का साथ दिल को शुद्ध रखे, ये इच्छा है।' बाबिल को आई पिता की याद
बाबिल ने आखिरी पोस्ट में अपने दिवंगत पिता इरफान खान का एक वीडियो शेयर किया है। ये एक फिल्म का सीन है, जिसमें वो फूट-फूटकर रो रहे हैं। क्या है पूरा मामला?बता दें कि बाबिल ने 4 मई को अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें वो रो रहे थे। उन्होंने कहा, 'मेरे कहने का मतलब ये है कि, मैं बस आप लोगों को ये बताना चाहता हूं कि शनाया कपूर, अनन्या पांडे और अर्जुन कपूर और सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुयाल और आदर्श गौरव और यहां तक कि... अरिजीत सिंह जैसे लोग हैं? ऐसे और भी बहुत सारे नाम हैं। बॉलीवुड बहुत बकवास है। बॉलीवुड बहुत असभ्य है।' परिवार ने जारी किया बयानइस वीडियो को तुरंत डिलीट कर दिया गया, लेकिन तब तक ये हर जगह वायरल हो गया था। इसके बाद बाबिल की टीम ने सफाई देते हुए कहा कि ये गलती से पोस्ट हो गया था और ये उनकी फिल्म 'लॉगआउट' का एक प्रमोशनल वीडियो है। फिर बाबिल के परिवार की तरफ से भी बयान सामने आया। इसमें दावा किया गया कि एक्टर द्वारा अनन्या पांडे और अन्य स्टार्स का जिक्र 'गलत तरीके से' किया गया। बाबिल की मां ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बयान शेयर किया। सभी सेलेब्स ने किया सपोर्ट, हर्षवर्धन राणे ने दी सलाह
इसके बाद राघव जुयाल से लेकर अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी तक ने उनका सपोर्ट किया। सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया। हालांकि, एक्टर हर्षवर्धन राणे ने उन्हें एक नसीहत दी। उन्होंने बाबिल को आफ्टर पार्टी, इवेंट और शराब से दूर रहने की सलाह दी।



You may also like
Shreyas Iyer ने रचा इतिहास, तोड़ डाला वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा का खास रिकॉर्ड; इस खास लिस्ट में भी हुए शामिल
कोचिंग के लिए निकली छात्रा का शव नदी से बरामद
Skype Officially Shuts Down After 21 Years; Microsoft Teams to Take Over User Base
सिर्फ 4 हजार बचाने के चक्कर में 10 लाख की कार का मालिक कर गया शॉकिंग कांड, अब पुलिस कर रही तलाश 〥
मेरा जनाजा गर्लफ्रेंड के घर के बाहर से ले जाना, यह लिखकर BF ने कर लिया सुसाइ़ड 〥