इमरान हाशमी को दो साल पहले 'टाइगर 3' में हम सभी ने विलेन अवतार में देखा था। आतिश रहमान के किरदार में उन्होंने गजब की छाप छोड़ी। अब वह बड़े पर्दे पर एक बार फिर खलनायक बन रहे हैं, लेकिन इस बार मामला खतरनाक है। आतिश दिमाग से मात देता था। लेकिन OG का ओमी भाऊ खून की होली खेलता है। सिगार पीता है। हथौड़ा, बंदूक, जो भी मिले उससे हैवानियत का सबूत देता है। तेलुगू सिनेमा के पावर स्टार पवन कल्याण की अपकमिंग फिल्म 'ओटी' से इमरान हाशमी का लुक आ गया है और इसे देखकर इंटरनेट की जनता दीवानी हुई जा रही है।
सुजीत के डायरेक्शन में बनी गैंगस्टर-थ्रिलर 'ओजी' में पवन कल्याण लीड रोल में हैं। अब ओजस गंभीरा के रोल में उनके स्वैग का तो कोई तोड़ नहीं है, लेकिन इमरान हाशमी का स्टाइलिश अंदाज भी कम नहीं है। मंगलवार को मेकर्स ने अभिनेता-राजनेता पवन कल्याण के जन्मदिन पर एक नया वीडियो टीजर रिलीज किया है, जिसका फोकस इमरान हाशमी के ओमी भाऊ पर है।
वीडियो: OG को जन्मदिन पर ओमी भाऊ का प्यार
इमरान हाशमी का खूंखार अवतार
'ओजी' की इस नई झलक में इमरान को निर्दयी अवतार और पवन कल्याण का स्वैगर दोनों ने गजब का कदर काटा है। एक मिनट के इस वीडियो में हम ओमी भाऊ को अपने रास्ते में आने वाले दुश्मनों को मारते-गिराते देखते हैं। वह ओजी से मिलना चाहता है, फिर चाहे यह मुलाकात उसे मारने के लिए ही क्यों न हो।
'डियर ओजी, मैं तुमसे मिलने...'
वीडियो में हमें एक वॉयसओवर सुनाई देता है, जिसमें ओमी कहता है, 'डियर ओजी, मैं तुमसे मिलने, तुमसे बात करने और तुम्हें मारने का इंतजार कर रहा हूं। तुम्हारा, ओमी। जन्मदिन मुबारक हो, ओजी।' इस वीडियो के आखिर में पवन का किरदार खून से लथपथ और हाथ में तलवार लिए हुए दिखाई देता है।
यूजर्स बोले- आतिश रहमान से अधिक खतरनाक
इमरान हाशमी ने इस वीडियो को X पर शेयर कते हुए पवन कल्याण को 'हैप्पी बर्थडे ओजी' विश किया है। वैसे, वीडियो देख एक फैन ने लिखा है, 'इमराश हाशमी का अपना स्वैग है। वह छा गए हैं।' एक अन्य ने 'टाइगर 3' में उनके किरदार से तुलना करते हुए लिखा है, 'आतिश रहमान शातिर था, लेकिन ओमी खतरनाक है। मजा आने वाला है।' एक तीसरे यूजर ने कहा है, 'इसे देखकर लग रहा है कि इमरान अब नेगेटिव और ग्रे शेड वाले रोल ही करने चाहिए।'
'ओजी' रिलीज डेट
वैसे, 'ओजी' से इमरान हाशमी तेलुगू सिनेमा में डेब्यू भी कर रहे हैं। फिल्म की कहानी मुंबई के अंडरवर्ल्ड पर आधारित है। पवन कल्याण और इमरान के अलावा कास्ट में अर्जुन दास, श्रिया रेड्डी और प्रकाश राज भी हैं। यह फिल्म इसी महीने 25 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सुजीत के डायरेक्शन में बनी गैंगस्टर-थ्रिलर 'ओजी' में पवन कल्याण लीड रोल में हैं। अब ओजस गंभीरा के रोल में उनके स्वैग का तो कोई तोड़ नहीं है, लेकिन इमरान हाशमी का स्टाइलिश अंदाज भी कम नहीं है। मंगलवार को मेकर्स ने अभिनेता-राजनेता पवन कल्याण के जन्मदिन पर एक नया वीडियो टीजर रिलीज किया है, जिसका फोकस इमरान हाशमी के ओमी भाऊ पर है।
वीडियो: OG को जन्मदिन पर ओमी भाऊ का प्यार
इमरान हाशमी का खूंखार अवतार
'ओजी' की इस नई झलक में इमरान को निर्दयी अवतार और पवन कल्याण का स्वैगर दोनों ने गजब का कदर काटा है। एक मिनट के इस वीडियो में हम ओमी भाऊ को अपने रास्ते में आने वाले दुश्मनों को मारते-गिराते देखते हैं। वह ओजी से मिलना चाहता है, फिर चाहे यह मुलाकात उसे मारने के लिए ही क्यों न हो।
'डियर ओजी, मैं तुमसे मिलने...'
वीडियो में हमें एक वॉयसओवर सुनाई देता है, जिसमें ओमी कहता है, 'डियर ओजी, मैं तुमसे मिलने, तुमसे बात करने और तुम्हें मारने का इंतजार कर रहा हूं। तुम्हारा, ओमी। जन्मदिन मुबारक हो, ओजी।' इस वीडियो के आखिर में पवन का किरदार खून से लथपथ और हाथ में तलवार लिए हुए दिखाई देता है।
यूजर्स बोले- आतिश रहमान से अधिक खतरनाक
इमरान हाशमी ने इस वीडियो को X पर शेयर कते हुए पवन कल्याण को 'हैप्पी बर्थडे ओजी' विश किया है। वैसे, वीडियो देख एक फैन ने लिखा है, 'इमराश हाशमी का अपना स्वैग है। वह छा गए हैं।' एक अन्य ने 'टाइगर 3' में उनके किरदार से तुलना करते हुए लिखा है, 'आतिश रहमान शातिर था, लेकिन ओमी खतरनाक है। मजा आने वाला है।' एक तीसरे यूजर ने कहा है, 'इसे देखकर लग रहा है कि इमरान अब नेगेटिव और ग्रे शेड वाले रोल ही करने चाहिए।'
'ओजी' रिलीज डेट
वैसे, 'ओजी' से इमरान हाशमी तेलुगू सिनेमा में डेब्यू भी कर रहे हैं। फिल्म की कहानी मुंबई के अंडरवर्ल्ड पर आधारित है। पवन कल्याण और इमरान के अलावा कास्ट में अर्जुन दास, श्रिया रेड्डी और प्रकाश राज भी हैं। यह फिल्म इसी महीने 25 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
You may also like
शादी` के बाद भी आखिर क्यों भटकता है मर्दों का मन? पराई औरतों में दिलचस्पी की ये वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
सरकार से IndiaAI Mission का ऑर्डर मिलने के बाद इस स्टॉक में 240 रुपए प्रति शेयर की बढ़त, कंपनी में एलएंडटी की हिस्सेदारी
अवैध रूप से मध्य प्रदेश जा रही 60 बोरी पकड़ी गई यूरिया जब्त, मुकदमा दर्ज
भाजपा नेता डॉ सुदामा पटेल फरार घोषित, घर पर नोटिस चस्पा
राहुल गांधी की याचिका पर उच्च न्यायालय में फैसला सुरक्षित