गोपालगंज: बिहार की गोपालगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मीरगंज थाना पुलिस ने सबेया पुलिस पिकेट के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी से 80 किलो से ज्यादा चांदी जब्त की है। जब्त चांदी की कीमत लगभग 90 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने गाड़ी में सवार तीन युवकों को भी हिरासत में लिया है। ये युवक चांदी को उत्तर प्रदेश से मुजफ्फरपुर बेचने के लिए ले जा रहे थे। नीले रंग की थैलियों में चांदीपुलिस के अनुसार, तलाशी के दौरान ड्राइवर और उसके बगल की सीट के पास एक डिग्गी में नीले रंग की थैलियों में चांदी भरी हुई थी। पुलिस ने गाड़ी में सवार शुभम् मित्तल, राजकुमार और मयंक अंगुवल को हिरासत में ले लिया। शुभम् मित्तल आगरा जिले के एतमर टोला का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। नहीं दिखा पाए चांदी के दस्तावेजपुलिस ने उनसे चांदी से जुड़े वैध कागजात और बिल दिखाने को कहा। लेकिन, वे कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाए। मीरगंज थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि चांदी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चांदी कहां से आई थी और इसे किसे सप्लाई किया जाना था। हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ जारीपुलिस अब हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ कर रही है। वे यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि चांदी का स्रोत क्या है और इसे मुजफ्फरपुर में किसे बेचा जाना था। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस मामले में और भी लोग शामिल हैं। इतनी बड़ी मात्रा में चांदी की बरामदगी से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।
You may also like
अमित शाह गुरुवार को नीमच में सीआरपीएफ के स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल
झारखंड में 88 केंद्रों पर हुआ जन शिकायत समाधान कार्यक्रम, पुलिस ने सुनी 2109 लोगों की समस्या
विरोधियों को दबाने का प्रयास कर रही भाजपा : चंद्रशेखर
मुर्शिदाबाद हमले के कई पीड़ित परिवारों ने ली झारखंड में शरण
इंदौरः मंत्री सिलावट गांवों में पहुंचकर जल संरक्षण के लिए श्रमदान कर ग्रामीणों को भी किया प्रेरित