Next Story
Newszop

थाने के बाहर SHO से उलझ गए विधायक रविंद्र सिंह भाटी, वर्दी उतारने तक पहुंची बात; जानें पूरा मामला

Send Push
बाड़मेर: राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर में शनिवार को पुलिस और जनता के बीच मुआवजे को लेकर शुरू हुआ विवाद तब और गरमा गया, जब शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी खुद थाने पहुंच गए। मामला बिजली कंपनी द्वारा बिना मुआवजा दिए जमीन पर पोल खड़े करने को लेकर था, जिस पर ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराया। विरोध के बीच पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को डिटेन कर लिया, जिससे आक्रोशित विधायक समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। थानाधिकारी पर फायर हुए विधायकजानकारी के अनुसार, दोपहर 3:30 बजे मणिहारी गांव में शुरू हुआ यह विवाद शाम होते-होते थाने के बाहर राजनीतिक तनाव में बदल गया। दो माह की बच्ची की मां को डिटेन करने की बात सामने आने पर विधायक का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पुलिस पर जमकर निशाना साधा। धरने के दौरान विधायक भाटी और शिव थाने के एसएचओ मनीष देव के बीच खुलेआम कहासुनी हो गई, जिसे वहां मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद भी किया। तनाव इतना बढ़ गया कि थानाधिकारी तक ने तंज कसते हुए कहा कि मैं वर्दी उतार देता हूं। विधायक और थानाधिकारी के बीच हुई बातचीतविधायक रविंद्र सिंह भाटी- दादागिरी समझ रखी है क्या? नाथी का बाड़ा है क्या? हम सब आए हैं गिरफ्तार होने के लिए, करो सबको गिरफ्तार। देखे तो सही इनमें जोर कितना है।(दो माह की बच्ची को लेकर बैठी महिला की ओर इशारा करते हुए) इसकी मां को डिटेन करके लेकर आ गए। कोई ईमान धर्म मर गया है क्या? हम गिरफ्तार होने आए गिरफ्तार करो, देखते हैं जेल कितनी बड़ी है। जनता के हिसाब से चलते हो या कंपनियों के इशारे पर? विधायक- सैलरी सरकार देती है या कंपनी देती है? कठपुतली बने हुए हो, ईमान धर्म मर गया है। कोई गरीब आदमी है उस पर लठ मार रहे हो, अब मारो लठ... दो टके के। दादागिरी है तो अब करो दादागिरी। अगर हिम्मत है तो एक आदमी के हाथ लगाओ। कंपनी के पिट्ठू बने हुए हो। छोड़ दो यह नौकरी और उतार दो वर्दी। क्यों अशोक स्तंभ को लज्जा रहे हो? एक महिला को उठा कर लाए, दो माह का बच्चा है उसका। सबको गिरफ्तार करो। कहां है आपका एसडीएम, लेकर आओ। थानाधिकारी मनीष देव- मैं था वहां विधायक- आपने यह हरकत की है थानाधिकारी- मैंने क्या किया और क्या नहीं किया, वह सारा ऑन रिकॉर्ड है। 100 लोगों के सामने आप जो कह रहे वो सब सही है? वर्दी सबसे पहले मैं उतार देता हूं विधायक- उतार दीजिए थानाधिकारी- यह क्या बात हुई? आपने हमारा पक्ष सुना क्या? एक तरफा बात... आप कुछ भी कर सकते हो विधायक- आप लोगों ने कंपनियों की दलाली शुरू कर दी है थानाधिकारी- आप जनता के सामने कुछ भी आरोप लगा सकते हो विधायक- यह आरोप मैं नहीं लगा रहा हूं, जनता लगा रही है थानाधिकारी- आपने हमारी बात सुने बिना निर्णय कर लिया, तो आपकी इच्छा है विधायक- मैंने सब ऑनलाइन देख लिया डीएसपी ने दी जानकारीरामसर डीएसपी मानाराम गर्ग ने बताया कि मणिहारी गांव में पावर ग्रिड कंपनी की ओर से बिजली लाइन और पोल लगने का काम चल रहा था। जब ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए विरोध किया, तो पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों को डिटेन किया। इसी के विरोध में विधायक भाटी थाने के बाहर धरने पर बैठे। इस टकराव का अंत किस समाधान परबाड़मेर में बिजली कंपनी और ग्रामीणों के बीच मुआवजे को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद, प्रशासन की सख्ती और विधायक की सक्रियता के कारण राजनीतिक रंग ले चुका है। अब देखने वाली बात होगी कि इस टकराव का अंत किस समाधान पर होता है?
Loving Newspoint? Download the app now