अगली ख़बर
Newszop

नोएडा में दशहरे पर दो दिन ट्रैफिक डायवर्जन, जानिए कहां न जाएं, कहां से निकलें... पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Send Push
मनीष सिंह, नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। नोएडा में नवमी और दशहरे के मौके पर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया जायेगा। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे घर से निकलने से पहले रूट प्लान देखकर ही सफर करें। डीसीपी ट्रैफिक डॉ. प्रवीण रंजन ने जानकारी दी कि 1 अक्टूबर दोपहर 2 बजे से लेकर 2 अक्टूबर तक दशहरा पर्व संपन्न होने तक यातायात डायवर्जन लागू रहेगा।



नोएडा स्टेडियम सेक्टर-21ए, सेक्टर-62 रामलीला मैदान और महर्षि आश्रम में रामलीला व रावण दहन कार्यक्रम के दौरान यातायात को नियंत्रित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान कई सड़कों पर वाहनों की आवाजाही रोकी जाएगी, हालांकि एंबुलेंस और फायर सर्विस की गाड़ियां इन पाबंदियों से मुक्त रहेंगी। ट्रैफिक से जुड़ी किसी भी परेशानी के लिए 9971009001 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। जिन मार्गों पर वाहन खड़े मिले, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, प्रभावित मार्गों पर लगने वाले साप्ताहिक बाजार भी नहीं लगेंगे।



नोएडा स्टेडियम सेक्टर-21ए नोएडा पर रामलीला के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था:

इस मार्ग पर यातायात रहेगा प्रतिबंधित

1. सेक्टर-12/22/56 से स्टेडियम की ओर स्टेडियम चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

2. सेक्टर-10/21 यू-टर्न से स्टेडियम की ओर सेक्टर-12/22/56 तिराहा तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

3. सेक्टर-8/10/11/12 चौक से स्टेडियम चौक होकर मोदी मॉल चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

4. सेक्टर-31/25 चौक से सेक्टर-21/25 मोदी मॉल चौक होकर स्टेडियम चौक, सेक्टर-8/10/11/12 चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

5. मैट्रो अस्पताल चौक से सेक्टर-12/22 चौक होकर एडॉब/रिलाइन्स चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

6. कोस्ट गार्ड तिराहा सेक्टर-24 से एनटीपीसी अण्डरपास के ऊपर यू-टर्न लेकर सेक्टर-12/22 चौक तक तथा सेक्टर-32 की ओर से एनटीपीसी अण्डरपास के आरम्भ से सेक्टर-12/22 चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

7. सेक्टर-20/21/25/26 जलवायु विहार चौक से सेक्टर-21/25 मोदी मॉल चौक से एडॉब चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

8. सेक्टर-22/23/24 थाना सेक्टर-24 तिराहा से एडॉब/रिलाइन्स चौक, सेक्टर-21/25 मोदी मॉल चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।



इन रास्तों से निकले

1. रजनीगंधा चौक की ओर से सेक्टर-12/22/56 तिराहा की ओर होकर जाने वाला यातायात सेक्टर-10/21 यू-टर्न से जलवायु विहार चौक से निठारी होकर सेक्टर-31/25 चौक, एनटीपीसी, गिझौड होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

2. सेक्टर-12/22/56 तिराहा से स्टेडियम चौक की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-57 चौराहा, गिझौड़ चौक से सेक्टर-31/25 चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

3. सेक्टर-12/22/56 तिराहा से रजनीगंधा चौक की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-12/22/56 तिराहा से मैट्रो अस्पताल चौक, सेक्टर-8/10/11/12 चौक से हरौला/झुण्डपुरा चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

4. डीएम चौक व जलवायु विहार चौक से मोदी मॉल चौक, एडॉब/रिलाइन्स चौक की ओर जाने वाला यातायात जलवायु विहार चौक से निठारी, सेक्टर-31/25 चौक, एनटीपीसी, गिझौड़ चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

5. सेक्टर-54 चौकी तिराहा से एडॉब/रिलाइन्स चौक होकर जलवायु विहार चौक की ओर जाने वाला यातायात गिझौड़ चौक से सेक्टर-31/25 चौक, निठारी होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।



स्टेडियम में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था

1. विशिष्ट/अतिविशिष्ट लोगों के वाहन- गेट नंबर-7 से एन्ट्री व एग्जिट।

2. पासधारक वाहन- गेट नंबर-3 से एन्ट्री व गेट नंबर-4 से एग्जिट।

3. सामान्य पार्किंग- एडोब कम्पनी के पास खाली ग्राउण्ड में फ्री पार्किंग।

4. पैदल व्यक्ति- समस्त गेट से आवागमन करेगे। (गेट नंबर-7 व 8 को छोड़कर)



सेक्टर-62 पर रामलीला ग्राउंड के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था

1. आवश्यकता पड़ने पर सेक्टर-62 चौकी की ओर से वैल्यू बाजार, फोर्टिस की ओर जाने वाले वाहनों को प्रतिबन्धित किया जायेगा। यह वाहन सेक्टर-59 तिराहा (पूर्व में मामूरा चौक) होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

2. आवश्यकता पड़ने पर वैल्यू बाजार सेक्टर-62 तिराहा से सेक्टर-62 चौकी की ओर आने वाले वाहनों को प्रतिबन्धित किया जायेगा। यह वाहन सेक्टर-59 तिराहा (पूर्व में मामूरा चौक) होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

3. आवश्यकता पड़ने पर सीडेक सी-32 कम्पनी की ओर से पीएमओ की ओर आने वाले वाहनों को प्रतिबन्धित किया जायेगा। यह वाहन सेक्टर-62 पुलिस चौकी चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

4. आवश्यकता पड़ने पर पीएमओ की ओर से सीडेक सी-32 कम्पनी की ओर आने वाले वाहनों को प्रतिबन्धित किया जायेगा। यह वाहन सेक्टर-62 पुलिस चौकी चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।



महर्षि आश्रम भंगेल रामलीला/दशहरा के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था

1. जरूरत पड़ने पर लोटस ब्लू वर्ड रेड लाईट से महर्षि आश्रम चौक होकर सेक्टर-110 की ओर जाने वाले यातायात को लोटस ब्लू वर्ड रेड लाईट से प्रतिबन्धित किया जायेगा। ऐसे में यह वाहन लोटस ब्लू वर्ड रेड लाईट से हाजीपुर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

2. सेक्टर-82, गेझा, यथार्थ हॉस्पिटल सेक्टर-110 तिराहा, फेस-2 से महर्षि आश्रम चौक की ओर जाने वाले यातायात को सेक्टर-110 यर्थाथ हॉस्पिटल तिराहा, पुलिस चौकी सेक्टर-110 से प्रतिबन्धित किया जायेगा। यह वाहन श्रमिक कुंज रेड लाईट सेक्टर-93 से हाजिपुर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।



वाहनों के मार्ग पर खड़े होने की स्थिति में यातायात के सुचारू संचालन के लिए यातायात पुलिस के पास उपलब्ध क्रेनों को स्टेडियम/सेक्टर-62/महर्षि आश्रम चौक के आस-पास भिन्न-भिन्न मार्गों पर व्यवस्थापित किया जायेगा, जो आवश्यकतानुसार वाहनों को टो की कार्रवाई करेगी।



आमजन यातायात सम्बन्धी असुविधा उत्पन्न होने पर हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है। असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करे। इस आयोजन के दौरान मार्गों पर लगने वाले साप्ताहिक बाजार पूर्णतः बन्द रहेंगे।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें