टीवी सीरियल 'दिल से दिल तक' में जैस्मिन भसीन और रश्मि देसाई के साथ सिद्धार्थ शुक्ला भी थे। ये शो काफी पसंद किया गया था। अब जैस्मिन ने एक्टर बारे में एक बार फिर से बात की और वह भावुक हो गईं। वह फूट-फूटकर रोने भी लगीं। बताया कि एक्टर की मौत के बारे में बात करने से वह परेशान हो जाती हैं। क्योंकि वह वाकया उनके लिए एक 'ट्रॉमा' था। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि जब 2021 में उन्होंने इस न्यूज को सुना तो उनको एग्जाइटी अटैक आने लगे थे। जैस्मिन भसीन ने सिद्धार्थ कन्नन से बात की। उन्होंने कहा, 'सब लोग बोलते हैं कि वक्त का कुछ पता नहीं है। हमस सिर्फ बोलते हैं। फॉलो नहीं करते हैं। इस केस में सच में ऐसा ही हो गया। पता ही नहीं चला। अचानक हो गया। हमारे पास बहुत कुछ था, जिसके बारे में हम बात करना चाहते थे क्योंकि हम बिग बॉस के सेट पर लंबे समय बाद मिले थे। मैंने सिर्फ सुना था एग्जाइटी अटैक और पैनिक अकेट के बारे में। क्या होता है। लेकिन असल में मैंने महसूस किया। ये एक शॉक है कि वह बिना गुडबाय बोले चला गया।' जैस्मिन भसीन को मैसेज में क्या कहते थे सिद्धार्थ शुक्ला?जैस्मिन भसीन ने बताया कि ये गिल्ट ही है, जो उन्हें सबसे ज्यादा परेशान करता है कि काश वो पहले मिलते, साथ में ज्यादा समय बिताते या फिर ज्यादा बातें करते। एक्ट्रेस ने बताया कि सिद्धार्थ अक्सर मैसेज में कहते थे, 'हां मिलते हैं। हां मिलते हैं।' लेकिन उसने अचानक इस दुनिया को छोड़ दिया। रोते हुए जैस्मिन ने कहा, 'मेरे मम्मी-पापा हमेशा कहते हैं कि जो लोग अच्छे होते हैं, उनको भगवान जल्दी बुला लेते हैं। मुझे लगता है कि वह बढ़िया इंसान था, इसलिए भगवान ने उसे अपने पास बुला लिया।' सिद्धार्थ शुक्ला का निधन कब हुआ था?सिद्धार्थ शुक्ला का निधन 2 सितंबर, 2021 को हार्ट अटैक के कारण हुआ था। इस वाकये से हर कोई टूट गया था। सभी को गहरा धक्का लगा था। एक्ट्रेस ने उनके साथ काम किया था और वह उनकी अच्छी दोस्त भी थीं। फिलहाल वह अली गोनी को डेट कर रही हैं। बीते दिनों उन्हें 'लाफ्टर शेफ्स 2' में भी देखा गया था। 'बिग बॉस 14' में भी वह बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं।
You may also like
सहेली के प्यार में औरत से बना मर्द, लेकिन हो गई बड़ी गड़बड़, माथा पीट रहे दोनों!! ˠ
ऑपरेशन सिंदूर में जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर के परिवार के कम से कम 10 लोगों की मौत, खुद की आतंकी ने पुष्टि
फैमिली रेस्टोरेंट में आती थी अजीब आवाजें, पुलिस पहुंची तो दिखी 'मालकिन', फिर '3 प्लस 4' का खुलासा!! ˠ
अमेरिका में महिला ने अपने कजिन से की शादी, प्रेग्नेंसी के दौरान खुला राज
बिहार में महिला के प्राइवेट पार्ट से चरस बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार