मुंबई: । पूछने पर मां ने बेटी को बताया कि वह 84 वर्षीय पति की मानसिक बीमारी से परेशान थी। उनका वह पिछले पांच सालों से इलाज करवा रही थ, लेकिन वह ठीक नहीं हो रहे थे।   
   
इस दौरान उन्होंने यूट्यूब पर बागेश्वरधाम वाले धीरेंद्र शास्त्री के बारे में विडियो देखी और उनकी पर्ची निकालने वाली बातों से प्रभावित हो गई। शास्त्री से मिलने और पर्ची कटवाने के लिए उन्होंने 16 सितंबर को कथित तौर पर एक बागेश्वरधाम नामक एक वेबसाइट को सर्च कर उसमें दिए गए नंबर पर दो-तीन बार कॉल की। कॉल का जबाव नहीं मिला।
     
क्या है पूरा मामला
जांच अधिकारियों के अनुसार, दो दिन बाद यानी 18 सिंतबर को महिला को किसी आशीष शर्मा का कॉल आया, जिसने दावा किया कि वह बागेश्वरधाम से उसको फोन कर रहा है। बाबा उसके पति का पर्ची निकाल कर उनके पति के लिए प्रार्थना करेंगे। इसके लिए उन्हें 1.5 लाख रुपये खर्च करने होंगे। शर्मा की बात सुनकर पीड़िता ने उससे कहा कि उसके पास केवल 1 लाख ही है। बाकी पैसा वह इंतजाम करके दे सकती है।
   
शर्मा ने इस पर सहमति जता दी, जिसके बाद महिला सिंगापुर में रहने वाले बेटे को फोन कर 1 लाख रुपये मंगवाई और शर्मा के खाते में 2.55 लाख जमा कर दी। कुछ दिनों तक जब महिला को बागेश्वरधाम की ओर कोई कॉल नहीं आया तो वह परेशान हो गई। हालांकि, इस बीच किसी काम से जब महिला की बेटी मुंबई आई तो उन्हें इस घटना की जानकारी मिली।
   
साइबर फ्रॉड का अहसास होते ही महिला की बेटी ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की मदद से इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिसकी जांच की जिम्मेदारी विलेपार्ले पुलिस को सौंपी गई है। पुलिस ने महिला के बैंक खाते को फ्रिज कर आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।
  
इस दौरान उन्होंने यूट्यूब पर बागेश्वरधाम वाले धीरेंद्र शास्त्री के बारे में विडियो देखी और उनकी पर्ची निकालने वाली बातों से प्रभावित हो गई। शास्त्री से मिलने और पर्ची कटवाने के लिए उन्होंने 16 सितंबर को कथित तौर पर एक बागेश्वरधाम नामक एक वेबसाइट को सर्च कर उसमें दिए गए नंबर पर दो-तीन बार कॉल की। कॉल का जबाव नहीं मिला।
क्या है पूरा मामला
जांच अधिकारियों के अनुसार, दो दिन बाद यानी 18 सिंतबर को महिला को किसी आशीष शर्मा का कॉल आया, जिसने दावा किया कि वह बागेश्वरधाम से उसको फोन कर रहा है। बाबा उसके पति का पर्ची निकाल कर उनके पति के लिए प्रार्थना करेंगे। इसके लिए उन्हें 1.5 लाख रुपये खर्च करने होंगे। शर्मा की बात सुनकर पीड़िता ने उससे कहा कि उसके पास केवल 1 लाख ही है। बाकी पैसा वह इंतजाम करके दे सकती है।
शर्मा ने इस पर सहमति जता दी, जिसके बाद महिला सिंगापुर में रहने वाले बेटे को फोन कर 1 लाख रुपये मंगवाई और शर्मा के खाते में 2.55 लाख जमा कर दी। कुछ दिनों तक जब महिला को बागेश्वरधाम की ओर कोई कॉल नहीं आया तो वह परेशान हो गई। हालांकि, इस बीच किसी काम से जब महिला की बेटी मुंबई आई तो उन्हें इस घटना की जानकारी मिली।
साइबर फ्रॉड का अहसास होते ही महिला की बेटी ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की मदद से इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिसकी जांच की जिम्मेदारी विलेपार्ले पुलिस को सौंपी गई है। पुलिस ने महिला के बैंक खाते को फ्रिज कर आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।
You may also like
 - मुझे फल की तरह बांटा जाता था..कहानी उस लड़की की, जिसने खोल दिए अय्याश प्रिंस के गंदे कारनामे
 - Railway Group D: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पास होना है तो इस चीज पर करें फोकस, आते हैं सबसे ज्यादा सवाल
 - 31 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
 - Bihar Election 2025: मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड को लेकर प्रशासन पर बरसे प्रशांत किशोर
 - Rare Earth Magnets: चीन ने खोला 'चुंबक' का ताला... ग्रीन सिग्नल से भारत को लाइफलाइन, इस मेहरबानी के मायने समझिए




