Next Story
Newszop

आंखों पर हरा कपड़ा, 100 स्टाफ का घेरा... छह घंटे में तीन लोगों की जान लेने वाला हाथी पकड़ाया

Send Push
उमरिया: बांधवगढ़ और संजय टाइगर रिजर्व की टीम ने दो जंगली हाथियों के रेस्क्यू का काम शुरू किया है। टीम ने संजय टाइगर रिजर्व के पौड़ी रेंज से एक नर हाथी को पकड़ लिया है। लेकिन, अभी भी एक हाथी टीम से दूर है। पकड़े गए हाथी को पिंजरे में बंद करके बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व ले जाया गया है। इस पूरे ऑपरेशन में संजय और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बड़े अधिकारी, वन्यप्राणी स्वास्थ्य अधिकारी, रेस्क्यू टीम प्रभारी अर्पित मैराल, 6 हाथी और 100 से ज्यादा फील्ड स्टाफ शामिल थे। छह घंटे में पकड़ा गया नर हाथीबांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम के इंचार्ज अर्पित मैराल ने बताया कि एक नर हाथी को काबू करने में 6 घंटे लगे। उन्होंने कहा कि 6 घंटे की बड़ी मशक्कत के बाद एक जंगली नर हाथी पर काबू पाया गया। उसको रेस्क्यू कर बांधवगढ़ के लिए रवाना कर दिया गया है, जहां उसको रख कर उसके स्वभाव का अध्ययन किया जाएगा। साथ ही उपचार भी किया जाएगा, उसके बाद रेडियो कालर लगा कर जंगल मे छोड़ा जाएगा, जहां उसकी हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। कूड़माड़ बीट से रेस्क्यू हुआयह रेस्क्यू ऑपरेशन संजय टाइगर रिजर्व के कूड़माड़ बीट के RF 291 में हुआ। टीम में बांधवगढ़ और संजय टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर भी शामिल थे। इसके अलावा, मुकुंदपुर जू के लोग भी मदद कर रहे थे।अभी पकड़े गए हाथी को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व ले जाया गया है। वहां उसे रखकर उसकी सेहत और व्यवहार पर ध्यान दिया जाएगा। अगर सब ठीक रहा, तो उसे रेडियो कॉलर पहनाकर वापस जंगल में छोड़ दिया जाएगा। रेडियो कॉलर से पता चलता रहेगा कि हाथी जंगल में कहां घूम रहा है और क्या कर रहा है। इससे हाथी को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी।
Loving Newspoint? Download the app now