Nothing ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट कर आने वाले बजट फोन Phone (3a) Lite की लॉन्च डेट पर से पर्दा उठा दिया है। यह फोन 29 अक्टूबर को शाम 6:30 बजे लॉन्च होगा। इस फोन का एक टीजर भी Nothing ने अपने पोस्ट में शेयर किया है। इसमें फोन के ट्रांसपेरेंट डिजाइन की झलक दिख रही है, जो कि जानी-पहचानी लगती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन में सिंगल ग्लिफ लाइट देखने को मिल सकती है। Nothing अपने इस फोन के जरिए उन लोगों को टार्गेट कर रहा है, जो कम से कम बजट में यूनिक डिजाइन वाला फोन चाहते हैं।
मिलेगी सिंगल ग्लिफ लाइट?दरअसल Nothing ने अपने पोस्ट में फोन निचला हिस्सा दिखाया है। इसमें दाईं ओर नीचे की तरफ एक छोटा LED डॉट लाइट नजर आ रहा है। Nothing ने इसे Light up the everyday की टैगलाइन भी दी है। शायद Nothing कहना चाहता है कि यह लाइट रोजमर्रा के कामों में मदद करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें अपने पिछले कुछ मॉडल्स की तरह कैमरा या किनारों के चारों ओर कोई LED स्ट्रिप नहीं होगी। इससे साफ है कि यह फोन का बजट वर्जन होगा। हालांकि यहां Nothing की पहचान यानी कि ट्रांसपेरेंट बैक और लाइटिंग सिस्टम बरकरार रखा गया है।
Nothing Phone (3a) Lite के संभावित स्पेसिफिकेशनभले अभी Nothing की ओर से Nothing Phone (3a) Lite को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है लेकिन लीक्स में इस फोन की कुछ डिटेल्स सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि इस फोन में *6.77-इंच का FHD+ AMOLED LTPS डिस्प्ले मिलेगा, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इसमें MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें LPDDR5X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज का कॉम्बिनेशन देखने को मिल सकता है। इसका 8GB+128GB वाला स्टोरेज वेरिएंट देखने को मिल सकता है। इस फोन में 5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल सकता है। कैमरा सेटअप के तौर पर इसमें 50MP मेन + 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस मिल सकता है और साथ ही 32MP का फ्रंट कैमरा भी इसमें दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोन में Gorilla Glass 5 और IP64 की रेटिंग मिल सकती है।
संभावित कीमत और सॉफ्टवेयरNothing के इस बजट फोन में Nothing OS 4.0 मिल सकता है, जो कि Android 16 पर काम करेगा। इसके अलावा बताया जा रहा है कि इसमें Lock Glimpse जैसे नए फीचर्स को भी शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी इस फोन के ब्लैक और वाइट वेरिएंट लॉन्च कर सकती है। बात रही इस फोन की कीमत की तो इसे 21,999 रुपये से 23,999 रुपये के बीच लॉन्च किए जाने की संभावना है।
मिलेगी सिंगल ग्लिफ लाइट?दरअसल Nothing ने अपने पोस्ट में फोन निचला हिस्सा दिखाया है। इसमें दाईं ओर नीचे की तरफ एक छोटा LED डॉट लाइट नजर आ रहा है। Nothing ने इसे Light up the everyday की टैगलाइन भी दी है। शायद Nothing कहना चाहता है कि यह लाइट रोजमर्रा के कामों में मदद करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें अपने पिछले कुछ मॉडल्स की तरह कैमरा या किनारों के चारों ओर कोई LED स्ट्रिप नहीं होगी। इससे साफ है कि यह फोन का बजट वर्जन होगा। हालांकि यहां Nothing की पहचान यानी कि ट्रांसपेरेंट बैक और लाइटिंग सिस्टम बरकरार रखा गया है।
Phone (3a) Lite. 29.10. 13.00 GMT.
— Nothing (@nothing) October 27, 2025
Light up the everyday. pic.twitter.com/VVNclQ6mEl
Nothing Phone (3a) Lite के संभावित स्पेसिफिकेशनभले अभी Nothing की ओर से Nothing Phone (3a) Lite को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है लेकिन लीक्स में इस फोन की कुछ डिटेल्स सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि इस फोन में *6.77-इंच का FHD+ AMOLED LTPS डिस्प्ले मिलेगा, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इसमें MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें LPDDR5X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज का कॉम्बिनेशन देखने को मिल सकता है। इसका 8GB+128GB वाला स्टोरेज वेरिएंट देखने को मिल सकता है। इस फोन में 5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल सकता है। कैमरा सेटअप के तौर पर इसमें 50MP मेन + 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस मिल सकता है और साथ ही 32MP का फ्रंट कैमरा भी इसमें दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोन में Gorilla Glass 5 और IP64 की रेटिंग मिल सकती है।
संभावित कीमत और सॉफ्टवेयरNothing के इस बजट फोन में Nothing OS 4.0 मिल सकता है, जो कि Android 16 पर काम करेगा। इसके अलावा बताया जा रहा है कि इसमें Lock Glimpse जैसे नए फीचर्स को भी शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी इस फोन के ब्लैक और वाइट वेरिएंट लॉन्च कर सकती है। बात रही इस फोन की कीमत की तो इसे 21,999 रुपये से 23,999 रुपये के बीच लॉन्च किए जाने की संभावना है।
You may also like

झारखंड: गढ़वा में ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार दो लोगों की मौत, बच्ची जख्मी

Pratika Rawal को रिप्लेस कर सकती हैं ये 3 खिलाड़ी, Australia के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में India के लिए कर सकती हैं ओपनिंग

बंद कमरे में विधवा बहू कर रही थी ऐसी हरकत, देखते` ही ससुर की निकली चीख. आधी रात को मचा तांडव

छठ पूजा: मुख्यमंत्री योगी बोले- लखनऊ का कोई ड्रेनेज या सीवर गोमती में नहीं गिरेगा

Valid Documents Required For SIR : SIR के लिए दिखाने होंगे कौन से दस्तावेज, कैसे दर्ज करा सकते हैं आपत्ति? सीईसी ज्ञानेश कुमार ने सब बताया




