जितेंद्र कुमार मौर्य, बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में मुंशीपुरवा गांव के पास शनिवार सुबह संदिग्ध हालात में कथित एक पुजारी का निर्वस्त्र शव चकमार्ग पर पड़ा मिला। उसका चेहरा खून से लथपथ था। साथ ही शरीर पर कई चोटों के निशान थे। इससे उसकी हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने सीओ गरिमा पंत के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। मृतक बहराइच जिले का बताया जा रहा है। एसपी ने घटना के खुलासे के लिए तीन पुलिस टीमें गठित की हैं।पुलिस के मुताबिक, जरवल रोड थाने के भुंडपुरवा निवासी नन्हे कुरील (62) आठ महीने पहले साधु के भेष में सोंधवा गांव आया था। एक ही जाति से होने की वजह से गांव के प्रमोद कुरील की उससे नजदीकियां बढ़ गईं। इससे प्रमोद ने घर के सामने की जमीन पर उसे आश्रय दे दिया, तभी से वह झोपड़ी बना कर साधु के भेष में रहने लगा। दो दिन पहले उसकी प्रमोद से कुछ कहासुनी हुई। इसके बाद वह झोपड़ी छोड़कर चला गया।इधर, शनिवार सुबह मुंशीपुरवा के पास स्थित चक मार्ग पर उसका खून से लथपथ शव पड़ा मिला। उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। ग्रामीणों ने हत्या कर शव फेकें जाने की आशंका जताई। साधु की हत्या की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश ने पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद इंस्पेक्टर अनिल कुमार पांडेय ने फील्ड यूनिट और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। छानबीन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एसपी ने की वारदात की पड़तालएसपी अर्पित विजय वर्गीय ने सीओ गरिमा पंत के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा।
You may also like
दिल्ली में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों-उपमुख्यमंत्रियों का सम्मेलन रविवार को, सुशासन और उत्कृष्ट कार्यप्रणालियों पर होगा मंथन
सवाईमाधोपुर एसीबी एएसपी रिश्वत प्रकरण : जिला परिवहन अधिकारी गिरफ्तार
चुनाव आयोग ने कानूनी सलाहकारों और सीईओ का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया
पहलगाम हमले पर एक बार फिर से भाजपा सांसद ने दिया विवादित बयान, कहा- महिलाओं में दिल नहीं था...
करुण नायर ने खुद दे दिया छक्का, लेकिन थर्ड अंपायर ने पलट दिया फैसला, IPL 2025 में दिखा अजीब नज़ारा; VIDEO