इंदौरः मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में ट्रैफिक विभाग में तैनात एक पुलिसकर्मी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। सोमवार दोपहर स्कीम नंबर 136, लसूड़िया थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार कॉन्स्टेबल अजय शर्मा को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अजय करीब 25 फीट तक डंपर के साथ घिसटते चले गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना उस वक्त हुई जब अजय शर्मा देवास नाके पर ड्यूटी खत्म कर अपने घर की ओर लौट रहे थे। उनके साथ ही एक अन्य साथी चयन सिंह भी अलग बाइक पर चल रहे थे। जैसे ही दोनों स्कीम नंबर 136 के पास पहुंचे। अचानक अजय ने अपनी बाइक की रफ्तार धीमी की थी। तभी पीछे से तेज गति में आ रहे डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। डंपर छोड़कर भागा ड्राइवरहादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर लसूड़िया थाना पुलिस व ट्रैफिक विभाग के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को एमवाय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा और डंपर को जब्त कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी चालक की तलाश जारी है।ट्रैफिक डीसीपी अरविंद तिवारी ने बताया की कॉन्स्टेबल अजय शर्मा की ड्यूटी देवास नाके पर थी। ड्यूटी खत्म होने के बाद वे अपने साथी के साथ घर जा रहे थे। जैसे ही उन्होंने बाइक की स्पीड कम की, तभी पीछे से डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। चालक की पहचान की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलाहल, पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
You may also like
राजस्थान में अनोखी शादी: 55 वर्षीय दूल्हा और 25 वर्षीय दुल्हन की कहानी
गोरखपुर में दुल्हन ने शादी के बाद 15 लाख के गहने और नकदी चुराई
खगड़िया में एटीएम से 25 लाख रुपये की चोरी, जांच जारी
कानपुर में भाई पर बहन ने लगाए गंभीर आरोप, मां का भी नाम शामिल
छत्तीसगढ़: भिलाई में छात्रा की आत्महत्या, पारिवारिक तनाव का खुलासा