अगली ख़बर
Newszop

फतेहपुर में धान से लदा ट्रक कार के ऊपर पलटा, हादसे में दो दोस्तों की मौत, तीसरा गंभीर घायल

Send Push
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां सोमवार की तड़के धान से लदा एक अनियंत्रित ट्रक कार के ऊपर पलट गया। इस हादसे में कार सवार दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी पहुंचाया। इसके बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

वापस लौट रहे थे
जानकारी के अनुसार, बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के मुरादपुर गांव निवासी विजय बहादुर का 30 वर्षीय बेटा पंकज कुमार अपनी वैगन-आर कार से कल्यानपुर थाना क्षेत्र के चौडगरा गए थे। बताया जा रहा है कि कार में पंकज के साथ उसके दो दोस्त बिंदकी कस्बे के बजरिया बड़ा कुआं मोहल्ला के रहने वाले धीरु पुत्र रामखेलावन (25) और कस्बे के ही मोहल्ला पैगंबरपुर के जसवंत कुमार पुत्र सिद्धार्थ (32) भी सवार थे। जहां से वापस लौट रहे थे।


कार को बचाने के चक्कर में हुई दुर्घटना

इस बीच तड़के करीब 3 बजे जैसे ही कार सवार कल्यानपुर थाना क्षेत्र के कानपुर-बांदा मार्ग पर स्थित पहुर मोड़ के पास पहुंचे, तभी बिंदकी मंडी से धान लादकर हरियाणा जा रहा ट्रक अचानक सामने से आ रही कार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर कार के ऊपर पलट गया। कार बुरी तरह पिचक कर क्षतिग्रस्त हो गई।

घायल की हालत नाजुक, अस्पताल में भर्ती
हादसा देख आसपास से गुजर रहे राहगीरों और ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर स्थानीय थाना पुलिस के साथ डीएसपी बिंदकी प्रगति यादव भी घटनास्थल पर पहुंचीं। इसके बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार से सभी लोगों को बाहर निकाल कर बिंदकी सीएचसी पहुंचाया। जहां पर मेडिकल परीक्षण के बाद डॉक्टर ने पंकज और धीरु को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल कार में सवार जसवंत का इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में कार सवार दो दोस्तों की मौत हुई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मामले में अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें