नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय चीन के दौरे पर हैं। वह शनिवार शाम चीन के शहर तियानजिन पहुंचे। वह शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। पीएम मोदी सात साल बाद चीन का दौरा कर रहे हैं। चीन का मानना है कि नरेंद्र मोदी के इस दौरे से दोनों देशों के रिश्तों में सुधार आएगा। वहीं दूसरी ओर चीनी ऐप टिकटॉक (TikTok) की एक ऐसा काम कर दिया है जिससे इसकी भारत में वापसी की अटकलें तेज हो गई हैं। चीन की कंपनी बाइटडांस (ByteDance) का ये मशहूर शॉर्ट वीडियो ऐप भारत में बैन है।
बाइटडांस ने लिंक्डइन (LinkedIn) पर टिकटॉक ने गुड़गांव ऑफिस के लिए दो नौकरियां निकाली हैं। कंपनी को एक कंटेंट मॉडरेटर (Content Moderator) चाहिए, जिसे बंगाली भाषा आती हो। साथ ही, एक वेलबीइंग पार्टनरशिप और ऑपरेशंस लीड (Wellbeing Partnership and Operations Lead) की भी जरूरत है।
यूजर्स में जागी उम्मीदइन नौकरियों के निकलने से टिकटॉक के पुराने यूजर्स और कर्मचारियों में उम्मीद जगी है। लोगों को लग रहा है कि शायद टिकटॉक फिर से भारत में शुरू हो सकता है। हाल ही में कंपनी की वेबसाइट भी भारत में फिर से खुलने लगी है।
क्या है सरकार का बयान?हालांकि सरकार के अंदर के सूत्रों का कहना है कि टिकटॉक पर अभी भी बैन लगा हुआ है। इकोनॉमिक टाइम्स को दिए बयान में सरकारी अधिकारियों ने बताया कि टिकटॉक को भारत में दोबारा शुरू करने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। 22 अगस्त को भी अधिकारियों ने टिकटॉक के भारत में वापस आने की खबरों का खंडन किया था। उस समय भी ऐसी खबरें आई थीं कि टिकटॉक पांच साल में पहली बार भारत में एक्सेस किया जा सका है।
क्या आया वेबसाइट पर बदलाव?पहले जब टिकटॉक की वेबसाइट खोली जाती थी, तो उस पर लिखा आता था कि ये सर्विस भारत में उपलब्ध नहीं है। लेकिन, पिछले हफ्ते से डेस्कटॉप पर वेबसाइट खोलने पर कंपनी का 'About Us' पेज दिखने लगा। हालांकि, वीडियो अभी भी नहीं चल रहे थे। शनिवार तक टिकटॉक की मोबाइल वेबसाइट डेस्कटॉप पर भी नहीं खुल रही थी और वीडियो भी नहीं दिख रहे थे। एंड्रॉइड प्ले स्टोर पर भी ऐप डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं है।
साल 2020 में किया था बैनभारत ने जून 2020 में टिकटॉक समेत 58 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया था। सरकार ने ये फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे को देखते हुए लिया था। ये फैसला गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद लिया गया था। हालांकि, हाल के दिनों में भारत और चीन के रिश्तों में सुधार देखने को मिल रहा है। अगर यह ऐप फिर से शुरू हो जाती है तो कंपनी को भारत में कारोबार का फिर से मौका मिल जाएगा। पहले कंपनी के रेवेन्यू में टिकटॉक का काफी योगदान रहा है।
बाइटडांस ने लिंक्डइन (LinkedIn) पर टिकटॉक ने गुड़गांव ऑफिस के लिए दो नौकरियां निकाली हैं। कंपनी को एक कंटेंट मॉडरेटर (Content Moderator) चाहिए, जिसे बंगाली भाषा आती हो। साथ ही, एक वेलबीइंग पार्टनरशिप और ऑपरेशंस लीड (Wellbeing Partnership and Operations Lead) की भी जरूरत है।
यूजर्स में जागी उम्मीदइन नौकरियों के निकलने से टिकटॉक के पुराने यूजर्स और कर्मचारियों में उम्मीद जगी है। लोगों को लग रहा है कि शायद टिकटॉक फिर से भारत में शुरू हो सकता है। हाल ही में कंपनी की वेबसाइट भी भारत में फिर से खुलने लगी है।
क्या है सरकार का बयान?हालांकि सरकार के अंदर के सूत्रों का कहना है कि टिकटॉक पर अभी भी बैन लगा हुआ है। इकोनॉमिक टाइम्स को दिए बयान में सरकारी अधिकारियों ने बताया कि टिकटॉक को भारत में दोबारा शुरू करने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। 22 अगस्त को भी अधिकारियों ने टिकटॉक के भारत में वापस आने की खबरों का खंडन किया था। उस समय भी ऐसी खबरें आई थीं कि टिकटॉक पांच साल में पहली बार भारत में एक्सेस किया जा सका है।
क्या आया वेबसाइट पर बदलाव?पहले जब टिकटॉक की वेबसाइट खोली जाती थी, तो उस पर लिखा आता था कि ये सर्विस भारत में उपलब्ध नहीं है। लेकिन, पिछले हफ्ते से डेस्कटॉप पर वेबसाइट खोलने पर कंपनी का 'About Us' पेज दिखने लगा। हालांकि, वीडियो अभी भी नहीं चल रहे थे। शनिवार तक टिकटॉक की मोबाइल वेबसाइट डेस्कटॉप पर भी नहीं खुल रही थी और वीडियो भी नहीं दिख रहे थे। एंड्रॉइड प्ले स्टोर पर भी ऐप डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं है।
साल 2020 में किया था बैनभारत ने जून 2020 में टिकटॉक समेत 58 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया था। सरकार ने ये फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे को देखते हुए लिया था। ये फैसला गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद लिया गया था। हालांकि, हाल के दिनों में भारत और चीन के रिश्तों में सुधार देखने को मिल रहा है। अगर यह ऐप फिर से शुरू हो जाती है तो कंपनी को भारत में कारोबार का फिर से मौका मिल जाएगा। पहले कंपनी के रेवेन्यू में टिकटॉक का काफी योगदान रहा है।
You may also like
बॉयफ्रेंड बनाने पर भाई को आया गुस्सा, दो बार किया बहन का बलात्कार
भारत जैसी योजना लाकर यह देश उसे संभाल क्यों नहीं पा रहा?
सांसद कला महोत्सव सेठ ने पांच बच्चों को दिया सर्टिफिकेट
सरकारी स्कूलों में प्री समेटिव असेसमेंट में छात्रों ने लिया उत्साह के साथ भाग
ग्वालियरः कलेक्टर ने की एलीवेटेड रोड के दोनों चरणों के कार्यों की समीक्षा, कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश