दरअसल, साड़ी के बाद हसीना 22 मई को ब्लैक शिमरी गाउन पहनकर रेड कार्पेट पर आईं। जिसके साथ उन्होंने स्टाइलिश कैप कैरी की, तो उस पर श्रीमद्भगवद्गीता का श्लोक लिखा था। जिसके साथ वह भारतीय संस्कृति को वेस्टर्न पहनावे के साथ खूबसूरती से फ्लॉन्ट कर गईं। वहीं, नजरें जब उनके हाथों पर गईं, तो रिंग्स पर अटक गईं। जिसमें शादी वाली V रिंग भ है। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @gauravguptaofficial)
गौरव गुप्ता ने बनाया कस्टम गाउन

ऐश्वर्या का साड़ी लुक अभी लोगों की तारीफें बटोर ही रहा था कि वह रेड कार्पेट पर अपने दूसरे लुक से भी वाहवाही पा गईं। पहले दिन उन्होंने मनीष मल्होत्रा की कस्टम साड़ी पहनी, तो अब वह डिजाइनर गौरव गुप्ता का ‘हेरिस ऑफ क्लैम’ गाउन पहनकर आईं। ये कस्टम क्रिएशन खास तौर पर उनके लिए बनाया गया यूनिक आउटफिट है। जिसे ड्रेप स्टाइल में और थोड़े स्पिरिचुअल डीटेल के साथ डिजाइन किया गया, जो इसकी खूबसूरती बन गया।
ऐसा है डिजाइन
ऐश के हैंड एम्ब्रॉयडेड स्ट्रैपी स्लीव्स गाउन में ब्रह्मांड की कल्पना को ब्लैक, गोल्ड, चारकोल और सिल्वर कलर के जरिए दिखाया गया है। साथ ही इसमें माइक्रो ग्लास क्रिस्टल्स भी लगाए गए हैं, जो इसे और भी शाइनी और ब्लिंगी इफेक्ट दे रहे हैं। जहां गाइन को बॉडी हगिंग रखते हुए डिजाइन किया। जिसमें हसीना के कर्व्स फ्लॉन्ट हुए, तो ब्लैक शिमरी इफेक्ट उनके नूर को एन्हांस कर गया।
बनारसी ब्रोकेड कैप लगी शानदार

अगर हसीना खाली गाउन वियर करती हैं, तो ये नॉर्मल सेक्विन गाउन वाली फील देता इसलिए उन्होंने बनारसी ब्रोकेड कैप को इसके साथ स्टाइल करके लुक में ड्रामा ऐड किया। जिसे हाथ से बनारसी में बुना गया है। सिल्वर शाइनी इफेक्ट वाले कैप पर ध्यान से देखने पर पता चलता है कि पत्तियों वाला डिजाइन बना हुआ है, तो फ्लोर लेंथ, काफ्तान स्टाइल स्लीव्स शानदार लगी। वहीं, इसकी बैक पर संस्कृत में लिखा गीता का श्लोक, "कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन। मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि ||" सबसे खास है।
वेडिंग रिंग पहनना नहीं भूलीं
जब जूलरी के साथ लुक को स्टाइल करने की बारी आई, तो ऐश्वर्या ने नेकलेस को अवाइड किया और कई सारी रिंग्स स्टाइल की। जिनमें उनकी V शेप वाली वेडिंग रिंग भी है, जिसे एक और रिंग साथ में पहनकर उन्होंने डिफ्रेंट टच दिया। वहीं, डायमंड स्टेटमेंट इयररिंग्स पहनकर उन्होंने अपना लुक पूरा किया। जहां ऐश्वर्या का स्टाइलिश अवतार सबको फिदा कर गया।
रेड लिप्स और वैवी हेयर से दिया फाइनल टच
ब्लैक आउटफिट के साथ रेड लिप्स का कॉम्बिनेशन क्लासिक है, तभी तो ऐश भी अपने लुक को रेड बोल्ड लिप्स से हाइलाइट कर गईं। वहीं, शिमरी आइज और ब्लश्ड चीक्स के साथ उनका मेकअप ऑन पॉइंट रहा, तो साइड पार्टीशन के साथ वैवी हेयर आउटफिट की वाइब के साथ परफेक्ट लगे। ऐसे में सिर से पांव तक ऐश्वर्या का गाउन में अंदाज ग्लैम से भरपूर लगा।
You may also like
Government job: 245 पदों पर निकली भर्ती, चयन होने पर मिलेगा 63,200 रुपए तक का वेतन
रोज़ाना खाई जाने वाली ये चीजें बनती है बालों के झड़ने का कारण! जान लें और करें परहेज
ब्रिटेन ने वर्षों बाद मॉरीशस को सौंपा चागोस द्वीप, भारत का क्या है रुख
Rajasthan: कंवर लाल मीणा की विधायकी हुई रद्द, राजस्थान विधानसभा में फिर कम हुई विधायकों की संख्या
Air Purification Tips : अत्यधिक गर्मी से घर की वायु गुणवत्ता पर असर, विषाक्त हवा से बचने के सरल उपाय