Next Story
Newszop

ऑफिस बॉय की सैलरी सुन कर्मचारी को लगा जोर का झटका, पोस्ट लिख पूछा- सिर्फ 1 छुट्टी और सैलरी में इतना अंतर क्यों?

Send Push
एक ही ऑफिस में कई प्रकार के लोग कई अलग-अलग काम करते हैं, जिनकी सैलरी में अंतर होता है। अब जाहिरतौर पर कंपनी के CEO और उसी कंपनी में काम करने वाले आम कर्मचारी की सैलरी में अंतर होगा। मगर क्या आपने कभी उन ऑफिस बॉयज की सैलरी जानने की कोशिश की है, जो हमेशा उस ऑफिस में काम से हटकर सपोर्ट के लिए आपके आसपास मौजूद होते हैं।

अगर नहीं, तो इंटरनेट पर वायरल एक रेडिट पोस्ट में यूजर ने बिना कंपनी का नाम लिए अपनी ऑफिस में काम करने वाले ऑफिस बॉयज की सैलरी के बारे में बताया है। जिसे जानने के बाद यूजर्स अब कमेंट सेक्शन में जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। दरअसल, अपनी रेडिट पोस्ट में यूजर ने कंपनी के एंप्लॉय और ऑफिस बॉय की सैलरी के बीच मिली बड़ी असमानता (Inequality) का मुद्दा उठाया है।
सुबह 7 बजे से रात 8 बजे… image

रेडिट यूजर ने अपनी पोस्ट में लिखा कि कल ऑफिस में मैं अपनी कंपनी के ऑफिस बॉय से यूं ही बातचीत कर रहा था। इस दौरान उसने बताया कि उसकी पगार सिर्फ 12 हजार रुपये है और वह सुबह 7 बजे नालासोपारा में अपने घर से निकलता है और रात 8 बजे वापस पहुंचता है। उसे सिर्फ संडे की छुट्टी मिलती है। वह अपने परिवार, जिसमें उसकी पत्नी और 2 बच्चे हैं, उनमें कमाने वाला इकलौता व्यक्ति है।



बंदे ने आगे लिखा कि उसकी तनख्वाह सुनकर मैं हैरान रह गया, क्योंकि वही कंपनी सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को 20 लाख रुपये सालाना देती है। वेतन में इतनी बड़ी असमानता है। सबसे बुरी बात यह है कि मुंबई में उसके जैसे लाखों लोग हैं जो रोजाना 3 घंटे यात्रा में बिताते हैं और इतने कम वेतन में गुजारा करते हैं।


ऑफिस बॉय की सैलरी का पता चला… image

r/mumbai के रेडिट पेज पर @That-Replacement-232 ने ‘मुझे अपने ऑफिस के लड़के की सैलरी पता चल गई’ शीर्षक के साथ यह पोस्ट लिखी। जिसे अब तक ढाई हजार के करीब अप्स और साढ़े 300 से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं।


12 हजार सच में डिप्रेसिंग है… image

ऑफिस बॉय की सैलरी सुनने के बाद रेडिट यूजर्स भी कमेंट सेक्शन में तरह-तरह के सवाल पूछने के साथ-साथ आय की असमानता पर सहमत नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- एक कुंवारे के लिए 12 हजार रुपये काफी निराशाजनक हैं। मैं दो बच्चों वाले शादीशुदा आदमी के लिए इसकी कल्पना भी नहीं कर सकता। दूसरे यूजर ने कहा कि इसके बजाय वे अच्छे वेतन के हकदार हैं। हर कोई किसी न किसी प्वाइंट पर अच्छे जीवन का हकदार है।

Loving Newspoint? Download the app now