रामबाबू मित्तल, मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के टीपी नगर बाईपास पर रविवार को दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जब एक ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड पर चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया गया। इस हमले में होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है। हमले के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी रवि गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। ड्यूटी पर होमगार्ड को अकेला देख चाकू से किया हमला प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी रवि गुप्ता पहले भी इसी होमगार्ड पर हमला कर चुका है। पुराने विवाद के चलते आरोपी ने एक बार फिर से उसे ड्यूटी पर अकेला देख हमला कर अपनी पुरानी दुश्मनी को अंजाम देने की कोशिश की। इस बार हमले की योजना पहले से ज्यादा खतरनाक थी। आरोपी ने चाकू से लगातार कई वार कर होमगार्ड को लहूलुहान कर दिया। हमले के दौरान होमगार्ड के चेहरे, कमर और पीठ पर कई गहरे चाकुओं के निशान पाए गए हैं। भीड़ में हिम्मत कर आरोपी को दबोच पुलिस के हवाले कियाप्रत्यक्षदर्शियों राहगीरों ने बताया कि अचानक हुए हमले से सड़क पर चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना देते हुए हमलावर रवि को भीड़ ने दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने घायल होमगार्ड शिवकुमार को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के मुताबिक होमगार्ड के शरीर में गहरे जख्म हैं, और उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्जएसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी रवि गुप्ता को जनता की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रवि के खिलाफ हत्या की कोशिश, शासकीय कार्य में बाधा डालना अन्य कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
You may also like
नाबालिग लड़की से घर में घुसकर छेड़खानी, मामला दर्ज
हरियाणा में महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर उठाया खौफनाक कदम; पति की कर दी हत्या
द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत के बीच अमेरिका दौरे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
गणेशजी को दूर्वा क्यों चढ़ाते हैं? दिलचस्प है इसके पीछे की कहानी. एक दुष्ट राक्षस से है संबंध ∘∘
झगड़ा करके मायके चली गई पत्नी तो बौखलाया पति, रात में शराब पीकर पहुंचा घर और सगी बेटी से बना लिया संबंध ∘∘