अहमदाबाद/राजकोट: गुजरात में एक बार फिर रफ्तार का कहर सामने आया है। राजकोट में एक बीएमडब्ल्यू चालक ने एक स्कूटर सवार युवक को रौंदा दिया। इस हादसे में पीड़ित की मौत हो गई। यह घटना रविवार देर रात हुई। जब काले रंग की बीएमडब्ल्यू (जीजे 03 एनबी 7301) कार ने कालयावड रोड स्थित क्रिस्टल मॉल के पास तेज रफ्तार में एक टू-व्हीलर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार अभिषेक नाथाणी सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के असर से बीएमडब्ल्यू कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि बाइक के टुकड़े-टुकड़े हो गए। सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची, लेकिन मेडिकल टीम ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
भाई के नाम पर है बीएमडब्ल्यू
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। राजकोट के डीसीपी जोन-2 राकेश देसाई ने बताया कि बीएमडब्ल्यू कार चालक आत्मान पटेल को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है। कार चालक के पिता अक्षयभाई एक व्यवसायी हैं। बीएमडब्ल्यू कार आरटीओ में आत्मान के पिता अक्षयभाई के नाम पर पंजीकृत है। कार की गति जानने के लिए एफएसएल की मदद ली जाएगी। देसाई ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर ऐसा प्रतीत होता है कि कार ओवरस्पीडिंग कर रही थी। ओवरस्पीडिंग और मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। डीसीपी जोन-2 ने बताया कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। राजकोट में इससे पहले भी एक्सीडेंट के मामले सामने आ चुके हैं।
भाई के नाम पर है बीएमडब्ल्यू
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। राजकोट के डीसीपी जोन-2 राकेश देसाई ने बताया कि बीएमडब्ल्यू कार चालक आत्मान पटेल को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है। कार चालक के पिता अक्षयभाई एक व्यवसायी हैं। बीएमडब्ल्यू कार आरटीओ में आत्मान के पिता अक्षयभाई के नाम पर पंजीकृत है। कार की गति जानने के लिए एफएसएल की मदद ली जाएगी। देसाई ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर ऐसा प्रतीत होता है कि कार ओवरस्पीडिंग कर रही थी। ओवरस्पीडिंग और मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। डीसीपी जोन-2 ने बताया कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। राजकोट में इससे पहले भी एक्सीडेंट के मामले सामने आ चुके हैं।
You may also like

वृषभ राशिफल 11 नवंबर 2025: परिवार में आज खुशियों का माहौल, स्वास्थ्य पर देना होगा ध्यान

जीजा, साली और जंगल में' मिली लाश… ऐसे सुलझी नरसिंहपुर हत्याकांड की गुत्थी!

अब्बा से थे अवैध संबंध…' मुरादाबाद मदरसा केस में नया मोड़, बच्ची से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगने वाले मदरसे का दावा!

बीवी झगड़ाˈ करती है तो अनोखे तरीके से अपने कान बंद कर लेता है ये शख्स, Video में देखें Trick﹒

Nabinagar Voting Live: शिवहर की तरह नबीनगर में परचम लहरा पाएंगे आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद? देखिए वोटिंग के लाइव अपडेट्स




