भोपाल: पूर्व भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उनके एक और बयान पर बवाल मच गया है। उन्होंने माता-पिता से कहा है कि वे अपनी बेटियों को 'गैर-हिंदुओं' के घर जाने से रोकें और अगर बेटियां न मानें तो 'उनके पैर तोड़ दें'। कांग्रेस ने इस पर बीजेपी पर 'नफरत फैलाने' का आरोप लगाया है।
धार्मिक कार्यक्रम में बोल रहीं थीं साध्वी
यह घटना भोपाल में इसी महीने एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हुई। ठाकुर ने माता-पिता से कहा कि अगर उनकी बेटियां उनकी बात न मानें तो उन्हें शारीरिक दंड देने में संकोच न करें। उन्होंने कहा, 'अपने मन को इतना मजबूत बनाओ कि अगर हमारी बेटी हमारी बात न माने, अगर वह किसी गैर-हिंदू के घर जाए, तो उसे तोड़ने में कोई कसर बाकी न रखो।
बच्चों को पीटने में पीछे न रहें
जो लोग मूल्यों का पालन नहीं करते और अपने माता-पिता की बात नहीं सुनते, उन्हें दंडित किया जाना चाहिए। अगर आपको अपने बच्चों को उनकी भलाई के लिए पीटना पड़े, तो पीछे न हटें।'
ऐसी लड़कियों पर विशेष दें ध्यान
साध्वी प्रज्ञा यहीं नहीं रुकी। उन्होंने आगे कहा कि, 'उन लड़कियों पर अधिक ध्यान दें जो पारिवारिक मूल्यों का पालन नहीं करतीं, जो माता-पिता की बात नहीं सुनतीं, जो बड़ों का सम्मान नहीं करतीं और घर से भागने को तैयार दिखती हैं। उन्हें अपने घरों से बाहर न निकलने दें। उन्हें रोकें, चाहे उन्हें पीटकर, उन्हें समझाकर, उन्हें शांत करके, उन्हें प्यार दिखाकर, या उन्हें डांटकर।'
धार्मिक कार्यक्रम में बोल रहीं थीं साध्वी
यह घटना भोपाल में इसी महीने एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हुई। ठाकुर ने माता-पिता से कहा कि अगर उनकी बेटियां उनकी बात न मानें तो उन्हें शारीरिक दंड देने में संकोच न करें। उन्होंने कहा, 'अपने मन को इतना मजबूत बनाओ कि अगर हमारी बेटी हमारी बात न माने, अगर वह किसी गैर-हिंदू के घर जाए, तो उसे तोड़ने में कोई कसर बाकी न रखो।
बच्चों को पीटने में पीछे न रहें
जो लोग मूल्यों का पालन नहीं करते और अपने माता-पिता की बात नहीं सुनते, उन्हें दंडित किया जाना चाहिए। अगर आपको अपने बच्चों को उनकी भलाई के लिए पीटना पड़े, तो पीछे न हटें।'
ऐसी लड़कियों पर विशेष दें ध्यान
साध्वी प्रज्ञा यहीं नहीं रुकी। उन्होंने आगे कहा कि, 'उन लड़कियों पर अधिक ध्यान दें जो पारिवारिक मूल्यों का पालन नहीं करतीं, जो माता-पिता की बात नहीं सुनतीं, जो बड़ों का सम्मान नहीं करतीं और घर से भागने को तैयार दिखती हैं। उन्हें अपने घरों से बाहर न निकलने दें। उन्हें रोकें, चाहे उन्हें पीटकर, उन्हें समझाकर, उन्हें शांत करके, उन्हें प्यार दिखाकर, या उन्हें डांटकर।'
You may also like
रोहित शर्मा का आखिरी मैच? नेट में जायसवाल और गंभीर के 'सीक्रेट' मुलाकात ने मचाया बवाल! क्या खत्म होगा हिटमैन का दौर?
जम्मू संभाग के रेलवे स्टेशनों पर लगाई गईं एटीवीएम मशीनें, सुविधानुसार टिकट बुक कर सकेंगे यात्री
बिहार चुनाव: निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा के लिए पदाधिकारियों एवं राजनीतिक दलों की संयुक्त बैठक
दिल के कमजोर होने पर शरीर देता है ये संकेत हार्ट` अटैक आने से पहले संभल जाएं चेकअप कराएं
रंजन सोढ़ी बर्थडे: बचपन के शौक को बनाया करियर, विश्व कप में देश को दिलाया स्वर्ण पदक