मुरादाबाद: पिछले साल यूपी के मुरादाबाद में ईरानी बहू आई तो बड़ी चर्चा हुई। शहर में रहने वाले यूट्यूबर दिवाकर की सोशल मीडिया पर ईरान की फायजा से दोस्ती हुई। यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और दिवाकर ने ईरान जाकर फायजा से शादी कर ली। वहां कुछ समय रहकर दिवाकर फायजा को लेकर मुरादाबाद आ गए। दोनों यहां मिलकर ‘श्री राम पर्सियन कैफे’ चलाते हैं। यहां वे 30 से अधिक प्रकार की ईरानी चाय बेच रहे हैं। दो दिन पहले फायजा और दिवाकर पारिवारिक विवाद के चलते फिर सुर्खियों में आ गए।
दरअसल, फायजा ने महिला थाने में पहुंचकर अपनी सास और ननद के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। फायजा का आरोप है कि सास ने चुपके से उसके प्राइवेट वीडियो बना लिए और वॉट्सएप स्टेटस लगा दिया। इससे रिश्तेदारों के बीच उसकी छवि खराब हुई। उसने अपनी और दिवाकर की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की। हालांकि पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया है।
अब फायजा के साथ ईरान चले जाएंगे दिवाकरसमझौते के बाद फायजा से पुलिस से अपनी शिकायत वापस ले ली है। दिवाकर ने मीडिया से बताया कि वह फायजा के साथ अब ईरान चले जाएंगे और वहीं रहेंगे। उनकी 70 साल की मां को कुछ रिश्तेदार उनके खिलाफ भड़काते हैं। इसकी वजह से परिवार में तनाव हो गया है। भविष्य में अगर हालात ठीक होंगे तो वह जरूर मुरादाबाद आएंगे।
30 से अधिक प्रकार की ईरानी चायदिवाकर और फायजा का कैफे प्रकाश नगर चौराहे पर है। दिवाकर का दावा है कि वे पूरे भारत में ईरान की चाय सीधे आयात करके उपलब्ध करा रहे हैं। कैफे में 30 से अधिक प्रकार की ईरानी चाय उपलब्ध हैं, जिनका स्वाद लाजवाब बताया जा रहा है। इन चायों को पीने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। दिवाकर इससे जुड़े वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर डालते हैं जिसे लोग बहुत पसंद करते हैं।
50 से लेकर 250 रुपये तक कीमतदिवाकर बताते हैं कि इस कैफे पर हम शहर के लोगों को ईरानियन चाय उपलब्ध कराते हैं। इस कैफे में चाय की कीमत भी काफी मुनासिब रखी गई है। दिवाकर बताते हैं कि 50 रुपये से लेकर 250 रुपये तक की चाय उनके पास उपलब्ध है। ये चाय ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है। पिछले साल जब दिवाकर फायजा को विवाह के बाद ईरान से मुरादाबाद लौटे थे, तब लोगों ने इसे भारत और ईरान के सांस्कृतिक संबंध की मजबूत कड़ी बताया था। सोशल मीडिया पर दोनों की प्रेम कहानी छा गई थी।
दरअसल, फायजा ने महिला थाने में पहुंचकर अपनी सास और ननद के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। फायजा का आरोप है कि सास ने चुपके से उसके प्राइवेट वीडियो बना लिए और वॉट्सएप स्टेटस लगा दिया। इससे रिश्तेदारों के बीच उसकी छवि खराब हुई। उसने अपनी और दिवाकर की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की। हालांकि पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया है।
अब फायजा के साथ ईरान चले जाएंगे दिवाकरसमझौते के बाद फायजा से पुलिस से अपनी शिकायत वापस ले ली है। दिवाकर ने मीडिया से बताया कि वह फायजा के साथ अब ईरान चले जाएंगे और वहीं रहेंगे। उनकी 70 साल की मां को कुछ रिश्तेदार उनके खिलाफ भड़काते हैं। इसकी वजह से परिवार में तनाव हो गया है। भविष्य में अगर हालात ठीक होंगे तो वह जरूर मुरादाबाद आएंगे।
30 से अधिक प्रकार की ईरानी चायदिवाकर और फायजा का कैफे प्रकाश नगर चौराहे पर है। दिवाकर का दावा है कि वे पूरे भारत में ईरान की चाय सीधे आयात करके उपलब्ध करा रहे हैं। कैफे में 30 से अधिक प्रकार की ईरानी चाय उपलब्ध हैं, जिनका स्वाद लाजवाब बताया जा रहा है। इन चायों को पीने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। दिवाकर इससे जुड़े वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर डालते हैं जिसे लोग बहुत पसंद करते हैं।
50 से लेकर 250 रुपये तक कीमतदिवाकर बताते हैं कि इस कैफे पर हम शहर के लोगों को ईरानियन चाय उपलब्ध कराते हैं। इस कैफे में चाय की कीमत भी काफी मुनासिब रखी गई है। दिवाकर बताते हैं कि 50 रुपये से लेकर 250 रुपये तक की चाय उनके पास उपलब्ध है। ये चाय ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है। पिछले साल जब दिवाकर फायजा को विवाह के बाद ईरान से मुरादाबाद लौटे थे, तब लोगों ने इसे भारत और ईरान के सांस्कृतिक संबंध की मजबूत कड़ी बताया था। सोशल मीडिया पर दोनों की प्रेम कहानी छा गई थी।
You may also like

जिंदगी बचाने में नर्सों की भूमिका अहम: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

Bhojpuri Actress Sexy Video : नम्रता मल्ला ने फिर उड़ाए होश, ये वायरल वीडियो देखकर नहीं हटेगी नजर!

मुनीर के नापाक इरादे फिर उजागर, कुपवाड़ा में मारे गए दो आतंकियों की जांच में बड़ा खुलासा

उसने मेराˈ जेंडर चेंज कराया फिर महीनों तक बनाता रहा संबंध जब सब खत्म हुआ तो छोड़कर चला गया रोते-रोते सुनाई पूरी दास्तां﹒

समर सिंह का रोमांटिक गाना 'भाभी जी गुलाब लागेलू' रविवार को होगा रिलीज




