बरसात के मौसम में अक्सर इस्तेमाल होने वाले छाते में जंग लगना एक कॉमन समस्या है। जंग लगने से छाता जाम हो जाता है और उसे खोलना या बंद करना बहुत मुश्किल हो जाता है। इससे परेशान होकर ज्यादातर लोग नया छाता खरीद लेते हैं, क्योंकि छाता ऐसी चीज है जो बहुत ज्यादा महंगी नहीं आती।
लेकिन बार-बार खरीदना पड़े तो जाहिर सी बात है कि महंगा ही लगने लगेगा। वैसे अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। कुछ ऐसे आसान घरेलू उपाय हैं जिनकी मदद से अपने जंग लगे छाते को मिनटों में ठीक कर सकते हैं। इससे समय और पैसा दोनों ही बच जाएगा।
सिरका और बेकिंग सोडा
विनेगर और बेकिंग सोडा जंग हटाने के लिए सबसे प्रभावी उपाय माना जाता है। आप एक कटोरे में बराबर मात्रा में सफेद सिरका और बेकिंग सोडा डालें। अब इस मिश्रण को जंग लगे हिस्सों पर लगाएं और 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद टूथब्रश से जंग को रगड़कर साफ कर दीजिए।
नींबू और नमक

वहीं नींबू और नमक का घोल भी जंग हटाने में कारगर है। एक नींबू को आधा काटें और उस पर थोड़ा सा नमक छिड़क दें। अब नींबू को जंग लगे हिस्सों पर रगड़े। दरअसल नींबू में सिट्रिक एसिड होता है जो जंग को साफ करने में मदद करता है और नमक एक प्राकृतिक स्क्रबर की भूमिका निभाता है।
रिफाइंड ऑयल
रिफाइंड ऑयल जंग को हटाने और जंग से बचाने दोनों में ही मदद करता है। एक साफ कपड़े पर थोड़ा सा रिफाइंड ऑयल ले लें। अब जंग लगे हिस्सों पर इसे लगाएं और कुछ देर बाद साफ कर दें। तेल तंग के ऊपर एक परत बना देता है जिससे वह जंग को हटाता है।
बेकिंग सोडा

किचन में मौजूद बेकिंग सोडा अकेला भी जंग को हटाने का एक अच्छा ऑप्शन है। आपको बेकिंग सोडा और पानी को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करना है। आप इसे जंग वाले हिस्सों पर 10 से 15 मिनट के छोड़ दें। तय समय बाद टूथब्रश से रगड़कर साफ लें। दरअसल बेकिंग सोडा जंग को नरम करता है जिससे आसानी से हट जाती है।
आलू और डिश सोप
आप चाहें तो आलू और डिश सोप के मिश्रण से भी जंग को हटा सकते हैं। इसके लिए एक आलू को आधा काटना है उस पर थोड़ा सा डिश सोप डालना है। अब इस आलू को जंग लगे हिस्सों पर रगड़ें। दरअसल आलू में ऑक्जेलिक एसिड होता है और जंग को साफ करता है और डिश सोप चिकनाई को हटाता है।
डिस्क्लेमर: इस लेख में किए गए दावे इंस्टाग्राम वीडियो और इंटरनेट पर मिली जानकारी पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता और सटीकता जिम्मेदारी नहीं लेता है।
You may also like
कद्दू` का जूस` कभी पिया है क्या आपने अगर नही तो आज ही पीजिये और जानिए इन बेहतरीन फायदों को
Teachers' Day 2025: बच्चों की मेंटल हेल्थ के लिए शिक्षकों की ये जिम्मेदारी जरूरी!
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपनी हार साफ दिख रही है : दिलीप घोष
शिक्षक दिवस पर मशहूर फिल्म निर्माता सुभाष घई ने ओशो को दी श्रद्धांजलि
Hyundai Creta Electric, Alcazar, i20 को Knight Edition के साथ लॉन्च किया, कितनी है कीमत और क्या है खासियत