फिल्ममेकर और एक्टर ऋषभ शेट्टी ने प्रसिद्ध सितार वादक ऋषभ रिखीराम शर्मा के साथ मिलकर एक अनूठा संगीत तैयार किया है, जिसमें पारंपरिक लोकगीतों को आधुनिक शास्त्रीय शैली का मिश्रण है। साथ में उन्होंने होम्बले फिल्म्स की बनाई 'कांतारा' से प्रसिद्ध 'वराह रूपम' ट्रैक बनाया है और इसे एक मनोरम सितार की धुन में बदल दिया है जिसने इस भारतीय फिल्म के संगीत को नया आयाम दिया है। ऋषभ रिखीराम शर्मा की इस धुन की खूब तारीफ हो रही है। लोग इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
'वराह रूपम' की सितार पर बनी धुन 'वराह रूपम' का नया वर्जन साई विग्नेश ने गाया है, और इस सितार वाली धुन को सुनने के बाद हर कोई तारीफ कर रहा है। ऋषभ शर्मा ने 'थोड़ी', 'मुखरी' और 'कनकांगी' जैसे पारंपरिक रागों को बनाए रखा है।
ऋषभ ने दोबारा देखी फिल्मऋषभ रिखीराम शर्मा ने इस सहयोग पर रिएक्शन भी दिया। न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, ऋषभ शर्मा ने इस सहयोग को बिल्कुल सही समय पर किया गया बताया। उन्होंने कहा कि 'कांतारा' के बहुत बड़े फैन होने के नाते, यह सहयोग एक संयोग जैसा लगता है।
पेरिस में परफॉर्म कर रहे थे ऋषभऋषभ रिखीराम शर्मा पेरिस में परफॉर्म कर रहे थे और जब उन्हें 'वराह रूपम' बनाने को कहा गया, तब उन्होंने फिल्म दोबारा देखी ही थी। उन्हें लगा कि यह पहले से तय था। उनका लक्ष्य मूल रचना के पवित्रता को सुरक्षित रखते हुए उसे सितार के जरिए दिखाना था। वे इस रचना को परंपरा और मानवीय भावना के बीच का तार मानते हैं।
'कांतारा चैप्टर 1' की कमाईसाल 2022 की हिट फिल्म के प्रीक्वल, 'कांतारा चैप्टर 1' की जबरदस्त सफलता के बाद, नई रिलीज ने भी जबरदस्त कमाई की है। ऋषभ शेट्टी, रुक्मिणी वसंत और गुलशन देवैया की इस फिल्म ने कथित तौर पर केवल 20 दिनों में दुनिया भर में ₹750 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।
'वराह रूपम' की सितार पर बनी धुन 'वराह रूपम' का नया वर्जन साई विग्नेश ने गाया है, और इस सितार वाली धुन को सुनने के बाद हर कोई तारीफ कर रहा है। ऋषभ शर्मा ने 'थोड़ी', 'मुखरी' और 'कनकांगी' जैसे पारंपरिक रागों को बनाए रखा है।
ऋषभ ने दोबारा देखी फिल्मऋषभ रिखीराम शर्मा ने इस सहयोग पर रिएक्शन भी दिया। न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, ऋषभ शर्मा ने इस सहयोग को बिल्कुल सही समय पर किया गया बताया। उन्होंने कहा कि 'कांतारा' के बहुत बड़े फैन होने के नाते, यह सहयोग एक संयोग जैसा लगता है।
पेरिस में परफॉर्म कर रहे थे ऋषभऋषभ रिखीराम शर्मा पेरिस में परफॉर्म कर रहे थे और जब उन्हें 'वराह रूपम' बनाने को कहा गया, तब उन्होंने फिल्म दोबारा देखी ही थी। उन्हें लगा कि यह पहले से तय था। उनका लक्ष्य मूल रचना के पवित्रता को सुरक्षित रखते हुए उसे सितार के जरिए दिखाना था। वे इस रचना को परंपरा और मानवीय भावना के बीच का तार मानते हैं।
'कांतारा चैप्टर 1' की कमाईसाल 2022 की हिट फिल्म के प्रीक्वल, 'कांतारा चैप्टर 1' की जबरदस्त सफलता के बाद, नई रिलीज ने भी जबरदस्त कमाई की है। ऋषभ शेट्टी, रुक्मिणी वसंत और गुलशन देवैया की इस फिल्म ने कथित तौर पर केवल 20 दिनों में दुनिया भर में ₹750 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।
You may also like

मर्जी आलाकमान की और बलि अल्लावरु की! इससे पहले भी दो बिहार प्रभारी ऐसे ही 'चलता' कर दिए गए थे, सवाल तो उठेंगे ही

स्पेन में दाखिला मिला नहीं, 6 माह तक फंसी रही छात्रा, MBBS में एडमिशन के बहाने स्टूडेंट से ठगे 17.50 लाख

दीपावली और छठ पूजा पर रेलवे की तैयारी पूरी, अजमेर मंडल से चलेंगी 14 स्पेशल ट्रेनें

अभिनव कश्यप ने आमिर खान को कहा 'सबसे चालाक लोमड़ी', लगाया आरोप- हर चीज में दखल देता है, शातिर चोर है

सीकर में गुलाबी सर्दी का असर बढ़ा, तापमान 13 डिग्री से नीचे, सुबह छाई हल्की धुंध




