अगली ख़बर
Newszop

सलमान खान ने अभिनव कश्यप को दिया मुंहतोड़ जवाब, नाम लिए बिना कहा- कोई काम नहीं है तो ऊटपटांग बातें करते हैं

Send Push
'दबंग' के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने हाल ही कुछ इंटरव्यूज में सलमान खान और उनके परिवार के बारे में काफी कुछ बोला। उन्होंने सलमान को 'गुंडा' कहा तो परिवार के लोगों को भी अपराधी बताया। साथ ही यह तक कहा कि सलमान ने उनका करियर बर्बाद कर दिया। अब इस पर सलमान खान ने रिएक्ट किया है। एक्टर ने अभिनव कश्यप का नाम लिए बिना ही मुंहतोड़ जवाब दे दिया।



दरअसल, 27 सितंबर को 'वीकेंड का वार' में कंटेस्टेंट तान्या मित्तल का बर्थडे सेलिब्रेशन था। सलमान खान ने जब तान्या को बर्थडे विश किया तो उन्होंने इच्छा जाहिर की कि वह चाहती हैं कि मुंबई में सलमान उनकी फैमिली जैसे बन जाएं ताकि उन्हें यहां सुरक्षित महसूस हो।



सलमान खान बोले- लोग पॉडकास्ट में आके ऊटपटांग बातें...

तब सलमान ने घरवालों से बात करते हुए कहा, 'जो सब मेरे साथ अटैच हुए हैं या हुए थे, आजकल उनकी भी बज रही है। बैठे-बैठे लोग कुछ भी अंट-शंट बोल रहे हैं जिनसे मेरा ताल्लुक रहा है, और जिन्होनें कभी मेरी तारीफ की है। अब वो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं करते। आजकल लोग पॉडकास्ट में आके ऊटपटांग बातें करते हैं क्योंकि उनके पास कोई काम नहीं है। मेरा आप सभी से अनुरोध है- प्लीज कोई काम कर लो।'



अभिनव कश्यप का नाम लिए बिना दिया जवाब

सलमान ने इस स्टेटमेंट में कहीं अभिनव कश्यप का नाम नहीं लिया, पर उन्होंने करारा जवाब दे दिया। इसके बाद सलमान ने घरवालों को सलाह दी कि चाहे कुछ भी हो, उन्हें काम पर फोकस करना है।



अभिनव कश्यप ने सलमान पर लगाए थे कई आरोप

मालूम हो कि हाल ही एक इंटरव्यू में अभिनव कश्यप ने यह भी दावा किया था कि 'तेरे नाम' से सलमान ने उनके भाई अनुराग कश्यप को निकाल दिया था। जब सलमान ने अनुराग की लेटेस्ट रिलीज 'निशानची' को सपोर्ट किया, तो अभिनव ने इसे दिखावा बताया और कहा कि सलमान अब हमारे तलवे चाटेगा। घुटनों पर आकर ये लोग भीख मांगेंगे।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें