अगली ख़बर
Newszop

Weekend Ka Vaar LIVE: तान्या मित्तल से लेकर नीलम तक की सिट्टी-पिट्टी होगी गुम, जब सलमान खान पूछेंगे तीखे सवाल

Send Push
फाइनली वो दिन आ ही गया, जिसका 'बिग बॉस' के दर्शकों को हर हफ्ते इंतजार रहता है। वीकेंड का वार। होस्ट सलमान खान एक बार फिर कुछ सदस्यों की बैंड बजाने वाले हैं, जिनमें तान्या मित्तल से लेकर नीलम गिरि तक शामिल हैं। इसके अलावा नॉमिनेटेडे सदस्यों में से किसी एक का सफर इस हफ्ते खत्म हो जाएगा। जानिए 11 अक्टूबर 2025, शनिवार को एपिसोड में क्या-क्या हुआ।



Weekend Ka Vaar LIVE:

प्रणित मोरे ने की स्टैंडअप कॉमेडी



प्रणित मोरे ने घर में स्टैंडअप कॉमेडी की। उन्होंने जोक की आड़ में कुनिका सदानंद की खूब मौज ली। इसके बाद उन्होंने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर पर जोक मारा और कहा, 'मुझे ये लड़की पसंद आई। सबने उनसे पूछा कि हम बाहर कैसे लग रहे हैं तो उनका एक ही जवाब था- बताऊंगी।' उन्होंने मालती का हाथ देखने का नाटक किया और कहा कि बर्तन धोने में कोई एलर्जी नहीं है।



प्रोमो में देखिए झलक

एक प्रोमो में दिखाया गया है कि सलमान खान नीलम की क्लास लगा रहे हैं। एक टास्क के दौरान गौरव खन्ना ने उन्हें भला-बुरा कहा तो वो बुरा मानकर बैठ गईं और अपनी खाना बनाने की ड्युटी को करने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद वीकेंड का वार में सलमान ने उनसे कहा, 'इसलिए आपका ओपिनियन सामने निकलकर आता नहीं है। आप एक कमजोर कॉम्पिटीटर हैं, जिसे घरवालों को कोई खतरा नहीं है।'



देखें प्रोमो



होगा एलिमिनेशन, 6 सदस्य हैं नॉमिनेटेड



जीशान, नीलम, बसीर, प्रणित, अशनूर और मृदुल में से किसी का सफर अब इस शो में खत्म हो जाएगा।



मालती का रिपोर्ट कार्ड



मालती को लेकर सलमान खान ने कहा कि वो बीच में इस शो में आईं। किसी ना किसी को तो इनसिक्योरिटी हुई होगी। इसके बाद उन्होंने घरवालों से पूछा कि वो रेड फ्लैग हैं या ग्रीन। तान्या ने बोला कि सारा रेड फ्लैग उनको ही दे दो। मृदुल ने भी उन्हें रेड फ्लैग दिया। बसीर को लगता है कि उनके जवाब में सिर्फ बहाने हैं। नेहल ने कहा कि वो बिल्कुल भी साथ नहीं देती हैं। फरहाना ने बोला कि वो फाइट करना चाहती है।



सिम्पैथी कार्ड खेल रही हैं तान्या?



सलमान ने कहा कि वो धमकी देती हैं कि वो चुप रहेंगी। तो वो जो करना चाहें वो करें, कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने सिम्पेथी कार्ड खेलने का भी जिक्र किया।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें