रोहतास: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। रोहतास जिले की काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर लोगों से चुनाव प्रचार के लिए चंदा मांगा है। ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की हैं, जिनमें वह UPI QR कोड लिए नज़र आ रही हैं और भावुक अपील कर रही हैं।
'मैं तो एक तुच्छ महिला हूं, मदद करें'
ज्योति सिंह ने अपने पोस्ट में खुद को 'पीड़ित महिला' बताते हुए लिखा कि 'राम और कृष्णा जैसे अवतारियों को भी समाज से बहुत कुछ सहना पड़ा। मैं तो एक तुच्छ महिला हूं, जो विभिन्न दंसों को झेल करके भी कुछ लोगों द्वारा दोषी बताई जाती रही हूं। कुछ लोगों द्वारा मेरी आंखों के आंसू, मेरा विलाप... में भी छल और नाटक दिखती है।'
उन्होंने आगे कहा कि वह लाखों पीड़ितों की आवाज को सशक्त करने के लिए काराकाट विधानसभा से चुनाव लड़ने जा रही हैं और उन्हें अपार जन समर्थन मिल रहा है।
'आपकी बेटी आपसे मदद मांग रही है'
अपनी अपील को आगे बढ़ाते हुए, ज्योति सिंह ने आर्थिक सहयोग मांगा। उन्होंने लिखा, 'चुनाव के इस मुहिम को और मजबूत करने में कृपया मेरी मदद करें और जो भी हो सके नीचे दिए गए क्यूआर कोड पर अपना सहयोग राशि भेजें।' उन्होंने मतदाताओं से खुद को 'बेटी, बहन और जिम्मेदारी' बताते हुए भावनात्मक अपील की।
ज्योति सिंह ने यह भी दावा किया कि उन्होंने 'पिछले चुनाव से आज तक काराकाट का दामन नहीं छोड़ा है और हमेशा सुख-दुख की सहभागी रही हैं।'
काराकाट में दूसरे चरण का मतदान
रोहतास जिले की काराकाट विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में मतदान होना है। 2020 के पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भाकपा (माले) के अरुण सिंह को जीत मिली थी। महागठबंधन के उम्मीदवार अरुण सिंह ने भाजपा के जेश्वर राज को 18,189 वोटों के अंतर से हराया था।
'मैं तो एक तुच्छ महिला हूं, मदद करें'
ज्योति सिंह ने अपने पोस्ट में खुद को 'पीड़ित महिला' बताते हुए लिखा कि 'राम और कृष्णा जैसे अवतारियों को भी समाज से बहुत कुछ सहना पड़ा। मैं तो एक तुच्छ महिला हूं, जो विभिन्न दंसों को झेल करके भी कुछ लोगों द्वारा दोषी बताई जाती रही हूं। कुछ लोगों द्वारा मेरी आंखों के आंसू, मेरा विलाप... में भी छल और नाटक दिखती है।'
उन्होंने आगे कहा कि वह लाखों पीड़ितों की आवाज को सशक्त करने के लिए काराकाट विधानसभा से चुनाव लड़ने जा रही हैं और उन्हें अपार जन समर्थन मिल रहा है।
'आपकी बेटी आपसे मदद मांग रही है'
अपनी अपील को आगे बढ़ाते हुए, ज्योति सिंह ने आर्थिक सहयोग मांगा। उन्होंने लिखा, 'चुनाव के इस मुहिम को और मजबूत करने में कृपया मेरी मदद करें और जो भी हो सके नीचे दिए गए क्यूआर कोड पर अपना सहयोग राशि भेजें।' उन्होंने मतदाताओं से खुद को 'बेटी, बहन और जिम्मेदारी' बताते हुए भावनात्मक अपील की।
ज्योति सिंह ने यह भी दावा किया कि उन्होंने 'पिछले चुनाव से आज तक काराकाट का दामन नहीं छोड़ा है और हमेशा सुख-दुख की सहभागी रही हैं।'
काराकाट में दूसरे चरण का मतदान
रोहतास जिले की काराकाट विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में मतदान होना है। 2020 के पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भाकपा (माले) के अरुण सिंह को जीत मिली थी। महागठबंधन के उम्मीदवार अरुण सिंह ने भाजपा के जेश्वर राज को 18,189 वोटों के अंतर से हराया था।
You may also like

वॉशिंग मशीनˈ में कपड़े धोने से पहले नहीं देखीं जेबें। अंदर छुपी चीज़ ने किया ज़ोरदार धमाका दहशत में घरवाले﹒

हार्ट मेंˈ ब्लॉकेज होने पर जरूर दिखते हैं ये लक्षण न करें नजरअंदाज﹒

चाहे कितनीˈ भी पुरानी खुजली क्यों ना हो, सिर्फ 1 घंटे में सफाया इस चमत्कारी घरेलु उपाय से, जरूर अपनाएँ और शेयर करे﹒

धमतरी : नगर निगम धमतरी की एमआईसी बैठक में जनहित के विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

धमतरी : बच्चों को अब तक पुस्तक नहीं, मंत्री व कलेक्टर का वेतन रोकने की बात कहने वाले शिक्षक निलंबित




