Next Story
Newszop

आलिया भट्ट की हमशक्ल निकली Tv की 26 साल की बहू, ग्लैमर से देती मात, साड़ी-शॉर्ट्स में सेलेस्टी का गजब है अंदाज

Send Push
कहते हैं कि दुनिया में एक शक्ल के सात लोग होते हैं। अब इस बात में सच्चाई कितनी है, तो ये तो कोई नहीं जानता। लेकिन, कुछ लोगों के ऐसे चेहरे आपने जरूर देखे होंगे, जो किसी न किसी की शक्ल से हूबहू मिलते हैं। बॉलीवुड में भी ऐसे कई सितारे हैं, जिनके जैसे दिखने वाले लोग अक्सर ही सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं। वहीं, आलिया भट्ट भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिनकी हमशक्ल तो खुद एक एक्ट्रेस हैं। जिनकी खूबसूरती देख आप भी उन्हें छोटी आलिया कह बैठेंगे।

दरअसल, हम बात कर रहे असम की रहने वाली सेलेस्टी बैरागी की, जिनकी एक वीडियो वायरल होने के बाद ही उन्हें आलिया की हमशक्ल कहा जाने लगा था। इसके बाद वह टीवी शो 'उड़ती का नाम रज्जो' में नजर आईं, तो कई वेब सीरीज का भी हिस्सा रहीं। जहां उन्हें देखते ही बस आलिया की याद आ जाती है। यही नहीं उनके स्टाइल और खूबसूरती पर भी सब दिल हार जाते हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @celesti.bairagey/ aliaabhatt)
साड़ी में दिखा सुंदर रूप image

26 साल की सेलेस्टी इंस्टाग्राम पर काफी फेमस हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं। जहां साड़ी में उनकी खूबसूरती को सबसे ज्यादा प्यार मिलता है। अब यहां ही देख लीजिए, वाइट कलर की ऑर्गेंजा साड़ी में वह बेहद सुंदर लगीं। जिस पर पिंक फ्लोरल प्रिंट है, तो साथ में स्ट्रैपी स्लीव्स वाला ब्लाउज, झुमके और काला चश्मा वाला अंदाज दिल जीत गया। खासकर, सेलेस्टी के डिंपल एकदम आलिया जैसी वाइब दे गए।



छोटी ड्रेस में दिखी किलर अदा image

सेलेस्टी यहां वाइट कलर की छोटी- सी स्टनिंग ड्रेस में नजर आ रही हैं। जिसे वी नेकलाइन देकर वेस्ट पर इलास्टिक से बेल्ट पैटर्न बनाया, तो यही सेम काम 3/4 स्लीव्स पर भी फॉलो हुआ। जहां ड्रेस पर भले ही कोई डिजाइन नहीं बना है, लेकिन प्लीट्स से दिया फ्रिल पोर्शन कमाल का लगा। जहां ब्लैक स्लिंग बैग, टोपी और चश्मा लगाए हसीना अपनी अदाएं दिखा गईं।


साड़ी में चमका नूर image

वैसे तो सेलेस्टी पर हर लुक बखूबी जचता है, लेकिन यहां साड़ी में वह खूबसूरती की मलिका लगीं। ब्लश पिंक सिल्क की साड़ी पर फ्लोरल पैटर्न बना है, जो बड़ा-ही प्यारा लगा। वहीं, सुनहरा बॉर्डर और सेम हाफ स्लीव्स ब्लाउज लुक को और निखार गया। जहां तीन लेयर वाला हार, कंगन, अंगूठी, झुमके और गजरा वाला अंदाज शानदार लगा। जिसे अपनी डिंपल वाला स्माइल से उन्होंने और स्टनिंग बना दिया।



पीले कुर्ते में लगीं हसीन image

यहां हसीना पीले कुर्ते में नजर आ रही हैं। जिसकी नेकलाइन को थोड़ा ब्रोड रखा और स्कर्ट पोर्शन को अनारकली फील दिया। जिस पर थ्रेड एम्ब्रॉयडरी हुई है, तो साथ में उन्होंने प्लेन पैंट्स पहनी। जिसके साथ येलो ऑर्गेंजा फ्लोरल प्रिंट दुपट्टा ओढ़ सेलेस्टी बेहद हसीन लगीं। जहां माथे पर लगी बिंदिया और बालों को मिडिल पार्टीशन के साथ साइड ब्रेड बनाकर बन बनाने वाला अंदाज कमाल का लगा।


शॉर्ट्स में ग्लैमर के साथ दिखा क्यूट लुक image



शॉर्ट्स में दिखा क्यूटनेस से भरपूर लुक

सेलेस्टी यहां ब्लू कलर की स्वेटशर्ट में नजर आ रही हैं। जिसके फ्रंट में प्यार देने की बात लिखी है, तो बैक पर रेड और ब्लैक कलर का स्माइल वाला हार्ट बना है। जिसके साथ ग्रे कलर की डेनिम शॉर्ट्स पहनकर चश्मा लगा उन्होंने दो चोटी बनाई। जहां छोटी- सी शॉर्ट्स में ग्लैमर के साथ वह एकदम क्यूट वाइब्स दे गईं


ये अंदाज भी है शानदार image

आखिर में अब सेलेस्टी की रेड और वाइट स्ट्राइप्स वाली ड्रेस की बात करते हैं। जिसे स्पेगेटी स्टाइल स्ट्रैपी स्लीव्स देकर नेकलाइन को नॉट डीटेलिंग के साथ शानदार बनाया, तो फ्लोइ स्कर्ट पोर्शन जचा। जिसके साथ वाइट शोल्डर बैग लिए हसीना ने अपने बालों को हाफ फ्रेंच ब्रैड में बांधकर स्टाइल किया। जहां वह बेहद स्टनिंग लगीं और हर लुक में छोटी आलिया जैसे फील दे ही गईं।

Loving Newspoint? Download the app now