दुनिया की सबसे बड़ी टेक दिग्गज कंपनियों में शुमार ऐपल के लिए चीन और भारत बड़े बाजार रहे हैं। फिर चाहे उसे अपने गैजेट्स बेचने हों या उनकी मैन्युफैक्चरिंग करवानी हो। हाल के वर्षों में ऐपल ने भारत में आईफोन का प्रोडक्शन बहुत तेजी से बढ़ाया है। चीन में आईफोन का प्रोडक्शन कम हुआ है, लेकिन जारी है। अब एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन एक नए गैजेट की मैन्युफैक्चरिंग करने जा रहा है, जिसके लिए उसने ना तो चीन को चुना है ना ही भारत को। यह गैजेट एक तीसरे देश में बनाया जाएगा, जहां ऐपल पहले से अपने कई उत्पाद तैयार कर रही है।
क्या है चीन का अपकमिंग गैजेट एक टेक पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल का नया गैजेट एक स्मार्ट होम डिस्प्ले होने वाला है। यह 7 इंच का स्मार्ट होम डिस्प्ले होगा, जो घर में लगे दूसरे उपकरणों के लिए एक सेंट्रल हब की तरह काम करेगा। इसमें फेसटाइम की सुविधा दी जाएगी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सपोर्ट भी मिलेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले इस प्रोडक्ट को इसी साल लॉन्च किया जाना था, लेकिन टाइमलाइन को बढ़ाकर अब 2026 कर दिया गया है। चीन के नए स्मार्ट होम डिस्प्ले का मुकाबला एमेजान के इको शो और गूगल नेस्ट हब जैसी डिवाइसेज से होने की उम्मीद है।
कहां बनाया जाएगा ऐपल स्मार्ट होम डिस्प्ले हाल के महीनों में जिस तरह से भू राजनीतिक परिदृश्य बदले हैं, उससे ऐपल के लिए ना तो चीन और ना ही भारत वो जगह है, जहां वह किसी नए प्रोडक्ट को शुरू कर सकता है। रिपोर्ट कहती है कि कंपनी वियतनाम में अपनी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ा रही है और अपकमिंग स्मार्ट होम डिस्प्ले को भी वहीं तैयार किया जाएगा। हालांकि वियतनाम में पहले से ऐपल के कई गैजेट बनाए जाते हैं, लेकिन पहली बार इस देश में एक नई प्रोडक्ट लाइन ऐपल की ओर से शुरू की जा रही है। कहा जाता है कि ऐसा करके कंपनी अपनी सप्लाई चेन को बेहतर बनाना चाहती है।
चीनी कंपनी की मदद से आगे बढ़ेगा काम दिलचस्प बात यह है कि वियतनाम में ऐपल के इस काम को आगे बढ़ाने में उसने चीनी कंपनी बीवाईडी की मदद ली है। कहा जाता है कि BYD ही वियतनाम में नए प्रोडक्ट्स की असेंबली, टेस्टिंग और पैकेजिंग का काम संभालेगी। वह आईपैड की मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने में भी हेल्प करेगी। चीन से बाहर ऐपल ने जिन दो मार्केट्स में सबसे ज्यादा काम बढ़ाया है, उनमें भारत और वियतनाम शामिल हैं।
क्या है चीन का अपकमिंग गैजेट एक टेक पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल का नया गैजेट एक स्मार्ट होम डिस्प्ले होने वाला है। यह 7 इंच का स्मार्ट होम डिस्प्ले होगा, जो घर में लगे दूसरे उपकरणों के लिए एक सेंट्रल हब की तरह काम करेगा। इसमें फेसटाइम की सुविधा दी जाएगी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सपोर्ट भी मिलेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले इस प्रोडक्ट को इसी साल लॉन्च किया जाना था, लेकिन टाइमलाइन को बढ़ाकर अब 2026 कर दिया गया है। चीन के नए स्मार्ट होम डिस्प्ले का मुकाबला एमेजान के इको शो और गूगल नेस्ट हब जैसी डिवाइसेज से होने की उम्मीद है।
कहां बनाया जाएगा ऐपल स्मार्ट होम डिस्प्ले हाल के महीनों में जिस तरह से भू राजनीतिक परिदृश्य बदले हैं, उससे ऐपल के लिए ना तो चीन और ना ही भारत वो जगह है, जहां वह किसी नए प्रोडक्ट को शुरू कर सकता है। रिपोर्ट कहती है कि कंपनी वियतनाम में अपनी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ा रही है और अपकमिंग स्मार्ट होम डिस्प्ले को भी वहीं तैयार किया जाएगा। हालांकि वियतनाम में पहले से ऐपल के कई गैजेट बनाए जाते हैं, लेकिन पहली बार इस देश में एक नई प्रोडक्ट लाइन ऐपल की ओर से शुरू की जा रही है। कहा जाता है कि ऐसा करके कंपनी अपनी सप्लाई चेन को बेहतर बनाना चाहती है।
चीनी कंपनी की मदद से आगे बढ़ेगा काम दिलचस्प बात यह है कि वियतनाम में ऐपल के इस काम को आगे बढ़ाने में उसने चीनी कंपनी बीवाईडी की मदद ली है। कहा जाता है कि BYD ही वियतनाम में नए प्रोडक्ट्स की असेंबली, टेस्टिंग और पैकेजिंग का काम संभालेगी। वह आईपैड की मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने में भी हेल्प करेगी। चीन से बाहर ऐपल ने जिन दो मार्केट्स में सबसे ज्यादा काम बढ़ाया है, उनमें भारत और वियतनाम शामिल हैं।
You may also like
पाकिस्तानी सेना ने बलूचिस्तान में आठ नागरिकों को जबरन गायब किया: रिपोर्ट में दावा
AUS vs IND 2025: 26 ओवर में भारत ने बनाए 136/9 रन, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 131 रनों की जरुरत (DLS)
ठाणे एनसीपी एसपी के प्रधान ने अखबार विक्रेताओं का किया दिवाली पर मुंह मीठा
एआई के बढ़ते दुरुपयोग पर सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दायर, राष्ट्रीय रेगुलेटरी बॉडी बनाने की मांग
खड़गपुर-बालेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना में तीन घायल, अस्पताल में भर्ती