इन दिनों एक तरफ हार्दिक पंड्या का नाम माहिका शर्मा संग जुड़ रहा है। तो दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन भी अपनी 35 साल की गर्लफ्रेंड संग सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों प्यार लुटाने का एक भी मौका हाथ से नहीं जाने देते हैं। इन दिनों भी दोनों कनेडा में वेकेशन मना रहे हैं और लगातार फोटोज और वीडियो शेयर कर रहे हैं। गौर करने वाली बात यह है कि अपनी जीएफ को देख 39 साल के क्रिकेटर बावले हो जाने में भी कोई हिचक नहीं दिखाते हैं और बच्चों जैसी हरकतें करने लगते हैं।
लुक की बात करें तो शिखर से 4 साल छोटी सोफी अपने सुंदर से रूप से सबको मात दे जाती हैं। जैकेट पहनकर भी बिल्कुल किसी अप्सरा जैसा नूर दिखा रही हैं। चलिए अब बिना देरी किए खुद ही देख लीजिए दोनों की तस्वीरें। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@sophieshine93, ShikharDhawan)
जैकेट पहनकर बच्चा बन गए शिखर धवन

वैसे तो शिखर 39 साल के हैं। लेकिन वो अपने प्यार के सामने बच्चा बनने में कुछ सेकंड का समय लेते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही होता दिखा। सोफी को देख शिखर जैकेट पहनकर उनके हाथ पकड़कर विदेश की सड़क पर कूद- कूदकर ऐसे मस्ती करते दिखें जैसे कोई बावला हो। इससे भी ज्यादा फोकस करने वाली बात यह है कि दोनों एक साथ बहुत खुश दिख रहे हैं।
जैकेट पहन दिखाया स्वैग

सोफी का पहला लुक देखें। वो ग्रीन कलर की जैकेट पहनी दिख रही हैं, जिसका पफी डिजाइन उनके लुक को सुपर स्टाइलिश दिखा रहा है। जैकेट के नीचे उन्होंने टॉप पहना हुआ है। और, साथ में ब्लैक कलर की टाइट्स पहनकर लुक को कंप्लीट बनाती दिख रही हैं। कपड़ों के साथ सोफी का ब्लैक और ब्राउन टोन वाला बैग भी देखते बन रहा है।
जैकेट ट्राउजर वाला लुक भी है गजब

कनाडा की सड़कों पर सुंदर सा रूप दिखाने के लिए सोफी बैक टू बैक जैकेट वाले लुक्स दिखाती नजर आईं। इस फोटो में भी उन्होंने क्रीम और ब्लैक टोन वाली जैकेट पहनी हुई है। जैकेट के साथ डीवा ने ब्लैक कलर का ट्राउजर पहना है। और, फिर वाइट शूज और आंखों पर काला चश्मा लगाकर लुक को कंप्लीट बना लिया। साथ में शिखर भी ब्लैक पफी जैकेट की जेब में हाथ डालकर स्वैग दिखाने में किसी से पीछे नहीं रहें।
ये लुक तो है सबसे हसीन

ब्लैक ब्यूटी बनकर भी सोफी ने दिल जीतने में देर नहीं लगाई। प्लेन ब्लैक जैकेट के साथ वो प्लेन ही टाइट्स पहनी दिख रही हैं। और, जैकेट से भी खास दिखा उनके गले में दिखा रहा ब्लैक और चेक प्रिंट वाला स्कॉर्फ। साथ में सोफी के लूज कर्ल वाले हेयर स्टाइल के तो क्या ही कहने। हर बार इसी तरह बिना एफर्ट डाले भी सोफी के लुक बेस्ट दिखते हैं।
बूट्स पहनकर कंप्लीट बनाया लुक

सोफी कैजअल लुक को कंफी रखती हैं। तो स्टाइल मारने में भी कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। जैसे इस फोटो में वो जैकेट के साथ पैरों में ब्लैक कलर के हाई बूट्स पहनी दिख रही हैं, जिनका पॉइंटेड टो वाला डिजाइन है। ऐसे बूट्स सर्दियों में वेकेशन से लेकर पार्टी तक में स्ले करने के लिए बेस्ट रहते हैं।
इन फोटोज पर भी डालें नजर
शिखर का स्वैग भी कहां है पीछे
सोफी ने स्ले किया तो शिखर कौन- सा स्वैग दिखाने में किसी से पीछे रहे। वो राउंड नेकलाइन वाली प्लेन स्वेटशर्ट पहने दिख रहे हैं। साथ में उन्होंने ट्राउजर पेयर किया है। और, लुक को कंप्लीट बनाने के लिए ब्लैक कलर की सिंपल जैकेट पहने दिखे। स्वैग दिखाने के लिए क्रिकेटर ने टोपी भी लगाई और फिर बैक टू बैक पोज दिए।
You may also like
Bigg Boss 19 Spoiler: अमाल के ग्रुप को लगा झटका, बशीर और जीशान में से एक घरवाला हुआ इस हफ्ते बेघर
कफ सिरप कांड: छिंदवाड़ा में मृत बच्चों के परिजनों से मिले कमलनाथ, 50-50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की
गाजा शांति शिखर सम्मेलन से पहले मिस्र में बड़ी दुर्घटना, कतर के तीन राजनायिकों की मौत
सबरीमाला सोना चोरी मामला: एसआईटी ने टीडीबी 2019 के सभी सदस्यों पर मामला दर्ज किया
भारत में 10.6 करोड़ घरों को मिल रही किफायती एलपीजी की सुविधा: हरदीप सिंह पुरी