Next Story
Newszop

Sagar: मेडिकल कॉलेज से नवजात का अपहरण, 20 किलोमीटर दूर छतरपुर बस में दो महिलाओं से बरामद

Send Push
सागर: एमपी के सागर स्थित BMC अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाकर लेबर रूम यूनिट के अंदर से दो महिलाएं 5 दिन के एक नवजात बच्चे का अपहरण कर ले गईं। सूचना के बाद हड़कंप मच गया। बीएमसी स्टाफ सहित पुलिस सक्रिय हुई और करीब 20 किलोमीटर दूर छतरपुर बस से दो महिलाओं को बच्चे सहित पकड़ लिया गया।





बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के प्रसव यूनिट में लेबर रूम के बाजू से स्थित प्रसूता वार्ड में सोमती पति श्रीराम सोर निवासी बम्हौरी जिला सागर भर्ती थी। उसका चार दिन पहले प्रसव कराया गया था। गुरुवार सुबह यूनिट में दो बुजुर्ग महिलाएं किसी प्रसूता से मिलने का बहाना कर पहुंची थीं। इसी दौरान उन्होंने सोमती सोर के नवजात बच्चे को उठा लिया और बाहर निकल गईं। महिलाएं पहले से वहां आ जा रहीं थी, इसलिए किसी को शक भी नहीं हुआ। कुछ देर बाद जब सोमती ने अपने बच्चे को अपने पास नहीं देता हो उसने स्टाफ व अन्य महिलाओं से पूछा, तब जाकर बच्चे के अपहरण की जानकारी सामने आई।



CCTV में नवजात को ले जाते दिखी महिला

बच्चे का अपहरण होने की सूचना फैलते ही हड़कंप मच गया। सुरक्षा स्टाफ सहित लेबर रूम स्टाफ, शिशु रोग वार्ड के डॉक्टर और स्टाफ सभी CCTV खंगालने में जुट गए। इसमें एक संदिग्ध महिला बीएमसी के गेट से एक नवजात को बाहर ले जाते दिखी थी। सुरक्षा अमले के सुपरवाइजर ऋषभ दुबे , सोनू चुटीले ने तत्काल अपने स्टाफ के लड़कों को बस स्टेंड व आसपास जाने वाली बसों की तरफ दौड़ाया। इधर डीन डॉ. पीएस ठाकुर ने पुलिस को सूचना दी थी।



शहर के हर बाहरी प्वाइंट पर नाकाबंदी कराई थी

गोपालगंज पुलिस से होते हुए सूचना एसपी सागर तक पहुंची तो पुलिस विभाग को अलर्ट कर दिया गया। कंट्रोल रूम से वायरलैस पर मैसेज जारी कराया गया और सीसीटीवी फुटेज वायरल किए गए। शहर के बाहर निकलने वाले हर मार्ग पर नजर रखी जा रही थी। इसी दौरान बीएमसी स्टाफ ने सूचना दी कि ओम साईंराम की छतरपुर बस में दो संदिग्ध महिलाएं एक नवजात को लिए बैठी हैं।



20 किलोमीटर दूर कर्रापुर में पकड़ाईं

बीएमसी से मिली जानकारी अनुसार बीएमसी स्टाफ ने पुलिसकर्मियों के साथ मकरोनिया चौराहे से बस का पीछा करना शुरू किया था। करीब 20 किलोमीटर दूर कर्रापुर में बस को रूकवाया था। बस में नवजात का अपहरण करने वाली महिलाएं नवजात को गोद में लिए मिल गईं थी। आरोपी महिला का नाम गुड्डी यादव पति शंकर यादव निवासी सनौदा, बक्सवाहा छतरपुर है। उसके साथ एक और बुजुर्ग महिला मौजूद थी। दोनों अपहरणकर्ता महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।



पहचान छिपाने कपड़े बदलने का प्रयास भी किया

अपहरणकर्ता महिलाओं ने पकड़े न जाएं इसके लिए भरपूर प्रयास किया था। उन्होंने अपने कपड़े बदलने का प्रयास भी किया था। हालांकि उन्हें कपड़े बदलने का समय नहीं मिला। बस में वे बच्चे को गोद में इस तरह रखें थी कि सामान्य तौर पर बच्चे पर एकदम से किसी की नजर न पड़े।



Loving Newspoint? Download the app now