अगली ख़बर
Newszop

आपको धोखाधड़ी से बचाने के लिए WhatsApp ने कसी कमर, अनजान नंबर से आने वाली वीडियो कॉल में मिलेगा ऐसा अलर्ट

Send Push
Meta ने भारत में यूजर्स को खासकर बुजुर्गों को साइबर फ्रॉड और ऑनलाइन स्कैम से बचाने के लिए खास और नए सेफ्टी फीचर्स पेश किए हैं। Meta ने इन फीचर्स या फिर टूल्स को अपने WhatsApp, Facebook और Messenger ऐप पर लॉन्च किया है। इनकी मदद से यूजर्स ऑनलाइन धोथाधड़ी करने वालों की पहचान करने और उनसे बचने में मदद करेंगे। इसके लिए Meta ने DoT यानी कि दूरसंचार विभाग के साथ मिलकर एक कैंपेन भी शुरू किया है। इसका नाम है “स्कैम से बचो”। इस कैंपेन में बुजुर्गों को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग भाषाओं में वीडियो कंटेंट तैयार किया गया है। बता दें कि Meta ने ऑनलाइन स्कैम करने वालों को रोकने के लिए म्यांमार, लाओस, कंबोडिया, UAE और फिलीपींस के स्कैम सेंटर्स से जुड़े लगभग 80 लाख अकाउंट्स को ब्लॉक किया है।

WhatsApp और Messenger पर नए सेफ्टी फीचर्सMeta द्वारा लॉन्च किए गए नए सेफ्टी फीचरर्स के तहत अब अगर आप WhatsApp पर वीडियो कॉल के दौरान किसी अनजान शख्स के साथ स्क्रीन शेयर करते हैं, तो आपको चेतावनी मिलेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि धोखाधड़ी करने वाले अक्सर मासूम लोगों के WhatsApp पर स्क्रीन शेयर करवा कर उनका बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं। इसके अलावा Messenger पर भी AI से लैस स्कैम डिटेक्शन टेस्ट किया जा रहा है। यह सिस्टम संदिग्ध मैसेज की पहचान करके यूजर्स को अलर्ट करेगा। इसके अलावा अब यूजर्स इन प्लेटफॉर्म पर Passkey फीचर के जरिए फिंगरप्रिंट, फेस या PIN के जरिए सुरक्षित तरीके से लॉगइन भी कर पाएंगे।

बुजुर्ग हैं पहली प्राथमिकताबता दें कि Meta ने 'सक्षम सीनियर' जैसी पहलों को सपोर्ट किया है, जो देशभर में बुजुर्गों को डिजिटल सुरक्षा की ट्रेनिंग देती है। यह पहल सीनियर लिविंग होम्स, RWA और क्लबों में नियमित सेशन आयोजित करती है। DoT के साथ मिलकर बनाए गए वीडियो कंटेंट में आसान भाषा में स्कैम पहचानने, बचने और रिपोर्ट करने की जानकारी भी दी गई है।

जरूरी टिप्सMeta ने सभी यूजर्स को अनजान कॉल या मैसेज पर कभी भी अपनी निजी जानकारी या बैंक डिटेल्स शेयर करने से सख्त मना किया है। ज्यादातर मामलों में स्कैंमर्स इसी पैटर्न का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा अगर कोई आप से जल्दबाजी में या दूसरों को बिना बताए कोई वित्तीय फैसला लेने को कहे, तो सतर्क हो जाएं। किसी भी कंपनी की मदद चाहिए तो सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर का इस्तेमाल करें। ईमेल या मैसेज में आए लिंक पर क्लिक न करें। किसी भी कार्रवाई से पहले अपने परिवार या भरोसेमंद व्यक्ति से सलाह जरूर लें।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें