झांसी: झांसी के मंडी परिषद कार्यालय से ऐंटी करप्शन टीम ने सोमवार को उपनिदेशक मंडी शिव कुमार राघव को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोप है कि वह रिटायर्ड कर्मचारी से 30 हजार रुपये घूस ले रहे थे। ऐंटी करप्शन टीम के पहुंचने पर उन्होंने खुद को केबिन में बंद कर लिया, हालांकि टीम उन्हें बाहर निकालकर अपने साथ ले गई।
शिवाजी नगर निवासी ब्रज मोहन मिश्र का आरोप है कि उनके सेवानिवृत्ति वेतन में संशोधन के एवज में मंडी परिषद के उपनिदेशक शिव कुमार राघव ने उनसे 65 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। सोमवार को उपनिदेशक ने काम से पहले 30 हजार रुपये बतौर पहली किस्त मांगे। रिश्वत लेने के दौरान उन्हें पकड़ लिया गया। टीम उन्हें सीपरी बाजार थाने लेकर गई है। उपनिदेशक का कहना है कि उन पर झूठा आरोप लगाया गया है।
पूरी घटना के बारे में टीम की ओर से बताया गया कि शासन के निर्देश पर एंटीकरप्शन टीम ने पीड़ित के साथ बस स्टैंड स्थित मंडी परिषद में छापा मारा। वहां उपनिदेशक ने पीड़ित से काम करने के लिए रिश्वत की पहली किश्त 30,000 रुपये मांगी। जैसे ही पीड़ित ने उपनिदेशक को रिश्वत की रकम दी, टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। मंडी परिषद में भ्रष्टाचार पर यह कार्रवाई हड़कंप मचा गई। टीम उपनिदेशक को पकड़कर थाना सीपरी बाजार ले गई, जहां उससे पूछताछ और कार्रवाई जारी है।
शिवाजी नगर निवासी ब्रज मोहन मिश्र का आरोप है कि उनके सेवानिवृत्ति वेतन में संशोधन के एवज में मंडी परिषद के उपनिदेशक शिव कुमार राघव ने उनसे 65 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। सोमवार को उपनिदेशक ने काम से पहले 30 हजार रुपये बतौर पहली किस्त मांगे। रिश्वत लेने के दौरान उन्हें पकड़ लिया गया। टीम उन्हें सीपरी बाजार थाने लेकर गई है। उपनिदेशक का कहना है कि उन पर झूठा आरोप लगाया गया है।
पूरी घटना के बारे में टीम की ओर से बताया गया कि शासन के निर्देश पर एंटीकरप्शन टीम ने पीड़ित के साथ बस स्टैंड स्थित मंडी परिषद में छापा मारा। वहां उपनिदेशक ने पीड़ित से काम करने के लिए रिश्वत की पहली किश्त 30,000 रुपये मांगी। जैसे ही पीड़ित ने उपनिदेशक को रिश्वत की रकम दी, टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। मंडी परिषद में भ्रष्टाचार पर यह कार्रवाई हड़कंप मचा गई। टीम उपनिदेशक को पकड़कर थाना सीपरी बाजार ले गई, जहां उससे पूछताछ और कार्रवाई जारी है।
You may also like
ट्रंप की बगराम एयरबेस पर कब्ज़ा करने की ख़्वाहिश के जवाब में तालिबान ने ये कहा
IN-W vs AU-W 3rd ODI Prediction: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
डूसू चुनाव में ABVP की प्रचंड जीत, अमित शाह-जेपी नड्डा समेत बीजेपी के कई नेताओं ने दी बधाई
उत्तराखंड में सेनेटरी पैड पर हंगामा, 6 से सीधा 15 रुपये... सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को थमाए कट्टे
केरल के कॉलेज में गाजा पर डिबेट, नजारा अफगानिस्तान जैसा: पर्दे के पीछे बैठाई गईं हिजाब पहनी मुस्लिम छात्राएँ, इस्लामी कट्टरपंथी डॉ. अब्दुल्ला मंच पर चढ़ा