अगली ख़बर
Newszop

Monday Box Office: चौथे दिन Haq ने जमाया हक, 'ताज स्टोरी', 'बाहुबली द एपिक', 'दीवानियत', 'जटाधरा', 'थामा' पस्त

Send Push
सिनेमाघरों में इस वक्‍त नई-पुरानी कुल 7 फिल्‍में हिंदी में मौजूद हैं। लेकिन अफसोस कि इनमें से कोई भी ऐसी नहीं है, जो बॉक्‍स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही हो। सोमवार का आलम यह है रिलीज के चौथे दिन इमरान हाशमी और यामी गौतम की 'हक' के अलावा, बाकी सभी फिल्‍में लाखों में समिट गई हैं। फिर चाहे वह शुक्रवार को ही रिलीज हुई सोनाक्षी सिन्‍हा-सुधीर बाबू की 'जटाधरा' हो, प्रभास की री-रिलीज 'बाहुबली द एपिक' हो, परेश रावल की 'द ताज स्‍टोरी' हो या फिर आयुष्‍मान खुराना की 'थामा' और हर्षवर्धन राणे की 'एक दीवाने की दीवानियत', ये सारी फिल्‍में वीकेंड बीतते ही पस्‍त हो गई हैं।

सुपर्ण वर्मा के डायरेक्‍शन में बनी 'हक' के लिए सोमवार का दिन बहुत अहम था, ऐसा इसलिए कि पहले वीकेंड के बाद यह पहला सोमवार था। शाहबानो के ऐतिहासिक केस पर बनी इस फिल्‍म की कमाई की रफ्तार भले ही धीमी हो, लेकिन वर्ड-ऑफ माउथ के बूते इसने मजबूत पकड़ जरूर बनाई है। जबकि इसी के साथ रिलीज हुई 'जटाधरा' का हाल बेहाल है। फर्स्‍ट मंडे टेस्‍ट में सोनाक्षी और सुधीर बाबू की यह फिल्‍म फेल हो गई है।

image
'हक' बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 4
Sacnilk के मुताबिक, 'हक' ने चार दिनों में देश में 10 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है। जबकि वर्ल्‍डवाइड 15.75 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई हुई है। ओपनिंग डे पर 1.75 करोड़ कमाने वाली इस लीगल ड्रामा फिल्‍म ने देश में सोमवार को 1.05 करोड़ रुपये की कमाई की है। एक दिन पहले रविवार को इसने 3.85 करोड़ रुपये और उससे पहले शनिवार को 3.35 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्‍म का बजट 25 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस लिहाज से यदि यह कमाई पर अपनी पकड़ बनाए रखती है तो लागत वसूल सकती है।


image
'जटाधरा' बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन
'हक' के साथ ही शुक्रवार को रिलीज हुई 'जटाधरा' की हालत चार दिन में ही पस्‍त हो चुकी है। तेलुगू और हिंदी में रिलीज इस फिल्‍म का बजट 180 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जबकि इसने चार दिनों में दोनों भाषाओं को मिलाकर सिर्फ 3.94 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। सोमवार को इसने 55 लाख रुपये की कमाई की है। शुक्रवार को ओपनिंग डे पर इस हॉरर-सुपरनेचुरल थ्र‍िलर ने 1.07 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके बाद शनिवार को दूसरे दिन भी 1.07 करोड़ का कारोबार हुआ, जबकि रविवार को छुट्टी के बावजूद 1.25 करोड़ का बिजनस हुआ था। 'जटाधरा' ने वर्ल्‍डवाइड भी चार दिनों में महज 5.15 करोड़ का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है।

image
'द ताज स्‍टोरी' बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 11
परेश रावल की 'द ताज स्‍टोरी' का रंग भी अब ढलने लगा है। पहले हफ्ते में कम स्‍क्रीन्‍स के बावजूद लगातार करोड़ में कमाई कर इसने चौंकाया था। लेकिन अब सोमवार को 11वें दिन इस विवादित फिल्‍म ने 40 लाख रुपये कमाए हैं। तुषार अमरीश गोयल के डायरेक्‍शन में बनी 'द ताज स्‍टोरी' का बजट 25 करोड़ रुपये है। इसने 11 दिनों में देश में 16.20 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है।

image
'बाहुबली द एपिक' बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 11
प्रभास और राजामौली की री-रिलीज 'बाहुबली द एपिक' जिस धुआंधार अंदाज में ओपनिंग डे पर 9.65 करोड़ की कमाई के साथ रिलीज हुई, वह जोश अब ठंडा पड़ चुका है। 11 दिनों में इस फिल्‍म ने देश में 32.71 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन और वर्ल्‍डवाइड 50.86 करोड़ रुपये का ग्रॉस बिजनस किया है। सोमवार को सभी 5 भाषाओं को मिलाकर इसने 24 लाख रुपये कमाए हैं।

image
'एक दीवाने की दीवानियत' बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 21
हषर्वधन राणे और सोनम बाजवा की 'एक दीवाने की दीवानियत' भी अब धीमी पड़ चुकी है। हालांकि, इसने 21 दिनों में अपने 25 करोड़ के बजट से तीन गुना अध‍िक कमाई कर ली है। मिलाप जावेरी के डायरेक्‍शन में बनी इस रोमांटिक ड्रामा ने सोमवार को 50 लाख रुपये का बिजनस किया है। जबकि 21 दिनों में देश में फिल्‍म का टोटल नेट कलेक्‍शन 75.45 करोड़ रुपये है। इसने वर्ल्‍डवाइड 105.00 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन कर लिया है।

image
'थामा' बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 21
दूसरी ओर, आयुष्‍मान खुराना और रश्‍म‍िका मंदाना की 'थामा' के लिए अब बजट निकाल पाना टेढ़ी खीर लग रहा है। 140 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्‍म ने 21 दिनों में देश में 131.45 करोड़ का नेट कलेक्‍शन किया है। सोमवार को इसने 40 लाख रुपये कमाए हैं। आगे वीकडेज में कमाई और गिरने के आसार हैं। मैडॉक हॉरर यूनिवर्स की इस 5वीं फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड 181.75 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है।

image
'कांतारा चैप्‍टर 1' बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 40
ऋषभ शेट्टी की ऑल टाइम ब्‍लॉकबस्‍टर 'कांतारा चैप्‍टर 1' अब OTT पर रिलीज हो चुकी है। हालांकि, बावजूद इसके 40 दिन पुरानी इस फिल्‍म को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघर पहुंच रहे हैं। यह फिल्‍म अब गिने-चुने शोज में ही चल रही है। सोमवार को रिलीज के 40वें दिन इसने सभी पांच भाषाओं को मिलाकर देश में 35 लाख का कारोबार किया है। साल 2025 की सबसे अध‍िक कमाई करने वाली 'कांतारा चैप्‍टर 1' ने इसी के साथ देश में 618.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन और वर्ल्डवाइड 847.89 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन कर लिया है। फिल्‍म का बजट 125 करोड़ रुपये है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें