Next Story
Newszop

पिंक सिटी में गुलाबो रानी बन छाईं अनन्या पांडे, चांदी के वर्क वाला लहंगा पहन दिखाए ठाठ, लगीं रूप की रानी

Send Push

स्टाइल और ठाठ दिखाने की बात आए तो अनन्या सबको पीछे छोड़ देती हैं। उनके कपड़ों से लेकर बैग तक, एक- एक चीज सुपर एक्सपेंसिव होती है। खासतौर से जब मॉडलिंग करने की बात आए तो 26 साल की अनन्या का कोई मुकाबला नहीं कर सकता। पुनीत बालाना की 10वीं एनीवर्सरी पर भी वो शोस्टॉपर बनीं, तो लोग उनका कॉन्फिडेंस देखते रह गए।


वहीं, अनन्या ने जो लहंगा पहना वो भी काफी सुंदर दिखा। पेस्टल और लाइट शेड की जगह एक्ट्रेस फोटोज में गुलाबी रंग का लहंगा पहनी दिखीं। जिससे उनका लुक अट्रैक्टिव और वाइब्रेंट बना। चांदी से बना लहंगा पहनी अनन्या की तस्वीरों में सुहाना मौसम, बैकग्राउंड में मोर और साथ में उनकी खूबसूरती देख फैंस इंप्रेस हो गए हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@ananyapanday)


चांदी के वर्क वाला पहना है लहंगा image

यूं तो अनन्या अक्सर स्टाइलिश के साथ देसी लुक्स भी दिखाती हैं। लेकिन इस बार उनका आउटफिट सबसे खास दिख रहा है। क्योंकि उनके लहंगे पर चांदी का काम हुआ है। पुनीत बालाना ने लहंगे पर परफेक्ट बनाने के लिए बारीक काम किया। और, इस बात का भी ध्यान रखा कि अटायर पर जरूरत से ज्यादा वर्क न हो, जिससे बैलेंस भी क्रिएट होता नजर आ रहा है। सुंदर- सा पिंक लहंगा पहन अनन्या सबसे बेस्ट कैसे लगीं जानें।


गहरे गले वाला पहना है ब्लाउज image

देसी लुक को भी मॉर्डन बनाया जा सकता है। पर वो कैसे? देखिए कैसे अनन्या ने वी नेकलाइन वाला ब्लाउज पहना है। जो कि कट स्लीव्स है। इसके साथ ब्लाउज का गहरा गला भी हसीना के लुक में स्टाइल एलिमेंट जोड़ रहा है। साथ ही पिंक फैब्रिक पर हुआ गोल्ड चांदी वाला वर्क भी काफी सुंदर दिखा। जिससे अनन्या का ओवरऑल लुक अपिलिंग बनता दिखा।


लहंगे पर भी डालें नजर image

सुंदर- से ब्लाउज के साथ अनन्या ने मैचिंग लहंगा पहना है। जिसपर चांदी वर्क के साथ सुनहरे धागे का काम भी हुआ है। लहंगे पर छोटे- छोटे फूल और पत्तियां बनाकर बेलों वाला टच देने की कोशिश की गई है। जबकि लहंगे की बेल्ट पोर्शन के नीचे अटायर को प्लेन रखा गया। इस एलिमेंट से आउटफिट की खूबसूरती उभरकर सामने आती है।


दुपट्टे ने लगाए खूबसूरती में चार- चांद image

लहंगे वाला लुक दुपट्टे के बिना कंप्लीट कैसे माना जा सकता है। इसलिए अनन्या ने भी प्लेन मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है। लेकिन दुपट्टे को अट्रैक्टिव और कंप्लीट बनाने के लिए इसके बॉर्डर पर बारीक डीटेलिंग दी गई है। एक तरफ से शोल्डर पर और दूसरी तरफ से अनन्या ने हाथ में दुपट्टा कैरी कर अदाएं दिखाईं।


लहंगे के साथ कैसी जूलरी पहनी? image

अपने लंहगे वाले लुक को खास बनाने के लिए अनन्या गले में चोकर का नेकपीस पहनी दिखीं। जिसपर स्टोन वाला काम हुआ है। बीच में पिंक स्टोन भी जोड़ा गया, जिससे उनका लुक परफेक्ट बना। साथ ही अनन्या ने एक लंबा नेकपीस भी पहना। कानों में भी पिंक स्टोन वाले इयररिंग्स पहनी दिख रही हैं। और, हाथ में एक्ट्रेस ने अलग- अलग डिजाइन के कंगन पहने। जिनकी गोल्ड और पिंक टोन है।


गुलाबी लहंगा आपको भी दे सकता है यूनिक लुक image

गुलाबी लहंगा पहनकर आप भी किसी शादी या फंक्शन में स्ले कर सकती हैं। बस ध्यान रहे कि आपके लहंगे पर भी वैसा ही काम होना चाहिए जैसे अनन्या के लहंगे पर है। और, साथ में जूलरी पेयर कर आप लुक को परफेक्ट बना लें। मिनिमल मेकअप, ग्लोसी लिप्स, स्लीक बन और माथे पर बिंदी लगाकर आप भी अनन्या का देसी लुक रिक्रिएट कर पाएंगी।

Loving Newspoint? Download the app now