Next Story
Newszop

गर्लफ्रेंड गौरी खान संग अपनी मां जीनत हुसैन के घर पहुंचे आमिर खान, बहन निखत और परिवार संग मनाया मदर्स डे का जश्न

Send Push
आमिर खान ने बॉलीवुड में लंबे समय तक काम किया है। यहां तक कि वो सिनेमा में इतना डूब गए थे कि अपने परिवार के साथ रहकर भी उन्हें समय नहीं दे पाए। इस बात का उन्हें अब अफसोस होता है और ये खुलासा उन्होंने खुद किया था। यही वजह है कि अब वो अपने परिवार के साथ हर एक खास पल को सेलिब्रेट करते हैं। उन्होंने अपनी मां जीनत हुसैन के साथ मदर्स डे मनाया। इस मौके पर उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट भी नजर आईं। उनकी तस्वीर सामने आई है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है।फैंस के दिल को छू लेने वाली तस्वीर में Aamir Khan अपनी मां जीनत और बहन निखत के साथ खड़े हैं। एक और फोटो में केक काटा जा रहा है। इसमें 60 साल के आमिर की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट भी हैं। image आमिर और गौरी का रिश्ताआमिर ने अपने 60वें बर्थडे पर गौरी को आधिकारिक तौर पर गौरी से मिलवाया था। वैसे तो दोनों एक-दूसरे को 25 साल से जानते हैं, लेकिन पिछले एक-डेढ़ साल से रिलेशनशिप में हैं। image आमिर का दो बार हुआ तलाक आमिर का दो बार तलाक हो चुका है। उनकी पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी। इनके दो बच्चे हैं- जुनैद और आयरा। इसके बाद उन्होंने किरण राव से शादी की। सरोगेसी से इनके बेटे आजाद का जन्म हुआ। इन्होंने भी तलाक ले लिया, लेकिन इनका रिश्ता अभी भी कायम है। आमिर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर की 'सितारें जमीन पर' की रिलीज का सभी को इंतजार है। उन्होंने इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है। वो तमिल मूवी 'कूली' में कैमियो कर सकते हैं। उन्होंने 'लाहौर 1947' भी प्रोड्यूस की है।
Loving Newspoint? Download the app now