अगली ख़बर
Newszop

'सिड के फैंस इसे भाव ना दें, वोट तो दूर की...' शहबाज बदेशा ने BB 19 में सिद्धार्थ शुक्ला का लिया नाम, पिटी भद

Send Push
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में शहबाज बदेशा वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आए। वो शहनाज गिल के भाई हैं, जो 'बिग बॉस 13' में नजर आ चुकी हैं। इस सीजन सिद्धार्थ शुक्ला भी थे। वो इस सीजन के विनर थे। सबके दिलों पर राज किया था। शहनाज के साथ उनकी जोड़ी को पसंद किया गया था। फैंस उन्हें प्यार से 'सिडनाज' कहते थे। खैर। शहबाज ने वीकेंड का वार में सिद्धार्थ के फैंस का नाम लिया। कहा कि वे उन्हें नॉमिनेशन में बचा लेंगे। लेकिन उनकी इस 'गलतफहमी' को सोशल मीडिया यूजर्स और सिड के फैंस ने दूर कर दिया है। उनका कहना है कि वे सिर्फ सिड के फैन हैं।

शहबाज बदेशा इस वीडिय में अमल मलिक से कह रहे हैं, 'मैं नॉमिनेशन में आकर देखना चाहता हूं, क्या होता है मेरे साथ... हैं बैठे हैं सिद्धार्थ के फैंस भी मेरे साथ, जो विनर है ना इस शो का, मेरे साथ फैन फॉलोइंग बैठी है उसकी...।'

शहबाज बदेशा का वीडियो




इस वीडियो पर भी लोगों ने भर-भरकर रिएक्शन दिया है। यूजर्स ने सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस का इस्तेमाल करने के लिए शहनाज गिल के भाई को जमकर लताड़ा है। उनका कहना है कि शहबाज गलतफहमी में जी रहा है। आइये आपको बताते हैं कि लोगों ने क्या-क्या कहा है।




'सिड के फैन भाव ना दें, वोट तो दूर की बात है'
एक यूजर ने कॉमेंट किया, 'इसको गलतफहमी हो गया है... सिड के फैन इसको भाव ना दें, वोट तो दूर की बात है... उसका भी नाम खराब कर रहा है... पता नहीं अपने आप को क्या समझ बैठा है ये।' दूसरे ने कहा, 'मैं तो नहीं हूं। सिडनाज की फैन हूं, लेकिन ये पसंद नहीं है।'



सिड के फैंस ने दूर की गलतफहमी
सिद्धार्थ शुक्ला के एक फैन ने कहा, 'अबे चल, गलतफहमी मत पाल, सिड के फैन सिर्फ सिड के फैन हैं।' दूसरे ने कहा, 'इसने सोचा सिड का टैटू करने से सब इसको सपोर्ट करेंगे इसलिए सिड का डीपी लगाकर आया है।'



शहबाज को नहीं करते हैं सपोर्ट
सिड के एक फैन ने लंबा-चौड़ा कॉमेंट किया, 'मैं सिद्धार्थ का फैन रहा हूं, लेकिन मैं शहबाज को सपोर्ट नहीं करता, यहां तक कि 13वें सीजन में भी नहीं, जब शहनाज ने सिद्धार्थ को धोखा दिया और बेइज्जत किया, तो मैंने भी उसे सपोर्ट नहीं किया। सिड की एक पर्सनैलिटी और एक बेमिसाल औरा था, वह मेरे लिए GOAT है और उसके नाम का इस्तेमाल करना मुझे सही नहीं लगता।'
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें