'बिग बॉस 19' में हर दिन कोई न कोई तूफान सिर उठाए खड़ा हो जाता है। हाल ही के एपिसोड में नेहल चुडासमा और तान्या मित्तल के बीच गंदी लड़ाई हुई, जिसमें एक-दूसरे के मां-बाप तक को घसीट लिया गया। अब फरहाना भट्ट और अशनूर कौर की भी लड़ाई हो गई। फरहाना अपनी मर्यादा लांघ गईं और अशनूर की परवरिश पर सवाल उठा दिए, जिससे एक्ट्रेस भड़क गईं। क्या कुछ हुआ, यहां बता रहे हैं।
फरहाना और अशनूर की यह लड़ाई 1 अक्टूबर के 'बिग बॉस 19' के एपिसोड में दिखाई जाएगी, जिसका मेकर्स ने प्रोमो रिलीज किया है। दरअसल, बिग बॉस ने हाल ही फरहाना को बताया था कि घरवालों ने उन्हें 'डायन', 'नागिन' और 'चुड़ैल' का टैग दिया है। यह सुनकर फरहाना हैरान रह जाती हैं।
फरहाना को बिग बॉस ने दिया टास्क
इसके बाद बिग बॉस एक टास्क करवाते हैं। वह घर की कैप्टन फरहाना से बोलते हैं कि उन्हें घरवालों को उनकी लायकता के आधार पर रैंकिंग देनी है। फरहाना इसमें गौरव खन्ना को -3 रैंकिंग देती हैं और उन्हें सलाह देती हैं कि वो जो भी शब्द सोचते हैं, उन्हें अपनी जुबान पर लाएं। फिर वह मृदुल को टारगेट करती हैं और कहती हैं कि उनका मकसद इस घर में कुछ किए बगैर ही आगे बढ़ना है।
अशनूर की परवरिश पर उठाए सवाल, हुई लड़ाई
फरहाना भट्ट फिर अशनूर कौर को निशाने पर लेती हैं कहती हैं कि वह घर में सबसे ज्यादा हिपोक्रेट (दोगली) हैं। इस पर अशनूर जवाब देती हैं, 'हिपोक्रेसी लेवल आपका है, मेरा नहीं।' यह सुनकर फरहाना परवरिश की बात करती हैं और अशनूर की परवरिश पर सवाल उठाती हैं। इसी पर अशनूर भड़क जाती हैं और कहती हैं, 'परवरिश पर तो जाओ ही मत। मुझे पता है कि मैं फेक नहीं हूं और मैं इस पर अडिग हूं।'
किसकी बैंड बजाएंगे सलमान खान?
अब देखना यह होगा कि रैंकिंग वाले इस टास्क के बाद घरवालों के आपसी समीकरण किस कदर बदलते हैं। साथ ही यह देखना भी दिलचस्प होगा कि इस 'वीकेंड का वार' पर सलमान अशनूर और फरहाना का ये परवरिश वाला मुद्दा उठाते हैं या नहीं। वैसे कई मुद्दे हैं, जिन पर चर्चा होना जरूरी है। इनमें से एक तान्या-नेहल की लड़ाई और दूसरा शहबाज का कुनिका के सामने अंडरवियर में दिखना शामिल है।
फरहाना और अशनूर की यह लड़ाई 1 अक्टूबर के 'बिग बॉस 19' के एपिसोड में दिखाई जाएगी, जिसका मेकर्स ने प्रोमो रिलीज किया है। दरअसल, बिग बॉस ने हाल ही फरहाना को बताया था कि घरवालों ने उन्हें 'डायन', 'नागिन' और 'चुड़ैल' का टैग दिया है। यह सुनकर फरहाना हैरान रह जाती हैं।
फरहाना को बिग बॉस ने दिया टास्क
इसके बाद बिग बॉस एक टास्क करवाते हैं। वह घर की कैप्टन फरहाना से बोलते हैं कि उन्हें घरवालों को उनकी लायकता के आधार पर रैंकिंग देनी है। फरहाना इसमें गौरव खन्ना को -3 रैंकिंग देती हैं और उन्हें सलाह देती हैं कि वो जो भी शब्द सोचते हैं, उन्हें अपनी जुबान पर लाएं। फिर वह मृदुल को टारगेट करती हैं और कहती हैं कि उनका मकसद इस घर में कुछ किए बगैर ही आगे बढ़ना है।
अशनूर की परवरिश पर उठाए सवाल, हुई लड़ाई
फरहाना भट्ट फिर अशनूर कौर को निशाने पर लेती हैं कहती हैं कि वह घर में सबसे ज्यादा हिपोक्रेट (दोगली) हैं। इस पर अशनूर जवाब देती हैं, 'हिपोक्रेसी लेवल आपका है, मेरा नहीं।' यह सुनकर फरहाना परवरिश की बात करती हैं और अशनूर की परवरिश पर सवाल उठाती हैं। इसी पर अशनूर भड़क जाती हैं और कहती हैं, 'परवरिश पर तो जाओ ही मत। मुझे पता है कि मैं फेक नहीं हूं और मैं इस पर अडिग हूं।'
किसकी बैंड बजाएंगे सलमान खान?
अब देखना यह होगा कि रैंकिंग वाले इस टास्क के बाद घरवालों के आपसी समीकरण किस कदर बदलते हैं। साथ ही यह देखना भी दिलचस्प होगा कि इस 'वीकेंड का वार' पर सलमान अशनूर और फरहाना का ये परवरिश वाला मुद्दा उठाते हैं या नहीं। वैसे कई मुद्दे हैं, जिन पर चर्चा होना जरूरी है। इनमें से एक तान्या-नेहल की लड़ाई और दूसरा शहबाज का कुनिका के सामने अंडरवियर में दिखना शामिल है।
You may also like
27 लाख में बच्चे का नाम! इस महिला का बिजनेस सुनकर दंग रह जाएंगे
नवरात्रि के कलश विसर्जन के शुभ-अशुभ संकेत और उनके अर्थ
RSS Centenary: विजयादशमी 2025 पर संघ का शताब्दी समारोह, एक क्लिक में पढ़े जयपुर शाखा की स्थापना का इतिहास
ग्रीव्स, रदरफोर्ड और वारिकन को क्रिकेट वेस्टइंडीज का अनुबंध मिला
मुंबई के मानखुर्द में बिजली तार जोड़ने को लेकर विवाद, 1 की मौत, 9 गिरफ्तार