रियलिटी शो 'लॉक अप' से चर्चा में आए मुनव्वर फारूकी और अंजलि अरोड़ा अब दोस्त नहीं हैं। हाल ही में एल्विश के पॉडकास्ट में 'काचा बादाम' गर्ल आई थीं, और यहां बताया कि उन्होंने स्टैंडअप कॉमेडियन को सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया है। हालांकि इसमें सच्चाई नहीं थी। मुनव्वर ने एक्ट्रेस का झूठ दुनियावालों को बताया और फिर उन्हें ब्लॉक कर दिया। अंजलि अरोड़ा और मुनव्वर फारूकी ने 'लॉक अप' से निकलने के बाद से ही एक-दूसरे से कन्नी काट ली थी। वह कभी एक-दूसरे के बारे में बात भी नहीं करते थे। मगर अब एल्विश यादव के पॉडकास्ट में अंजलि अरोड़ा से पूछा गया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर आखिरी बार किस व्यक्ति को ब्लॉक किया था। उन्होंने अपना फोन एल्विश को दिया, जिन्होंने बताया कि उन्होंने आखिरी बार मुनव्वर फारुकी को ब्लॉक किया था।
मुनव्वर फारूकी ने अंजलि को किया ब्लॉकमुनव्वर फारुकी ने एक वीडियो शेयर कर पुष्टि की है कि उन्होंने भी अंजलि अरोड़ा को सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम का वीडियो बनाकर दिखाया कि उनके फीड पर अंजलि अरोड़ा का वीडियो दिखाई दे रहा था। जब उन्होंने देखा तो वह हैरान रह गए। वीडियो में वह बोल रहे हैं, 'एक हफ्ते पहले मैं इंस्टाग्राम पर ऐसे ही घूम रहे थे तो अंजलि का पोस्ट दिखाई दी। मैं हैरान हो गया क्योंकि ये तो ब्लॉक ब्लॉक बोलते रहते हैं। ऐसी-ऐसी अफवाहें बातें। मैंने बोला ठीक है। अपन ही आसान कर देते हैं। खटाक करके अपन ब्लॉक कर दिया।' मुनव्वर फारूकी ने अंजलि को किया एक्सपोजमुनव्वर फारूकी को ब्लॉक करने की बात अंजलि अरोड़ा ने कई बार बताई है। उन्होंने हमेशा कहा है कि उन्होंने स्टैंडअप कॉमेडियन को ब्लॉक कर दिया है। लेकिन अब खुद Bigg Boss 17 विनर ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया। उन्हें एक्सपोज कर दिया। जिसके बाद लोग मुनव्वर की तारीफ कर रहे हैं।एल्विश यादव के पॉडकास्ट में अंजलि अरोड़ा से पूछा गया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर आखिरी बार किसे ब्लॉक किया था। बताया कि उन्होंने आखिरी बार मुनव्वर फारुकी को ब्लॉक किया था।
— NBT Entertainment (@NBTEnt) April 18, 2025
मुनव्वर फारुकी ने एक वीडियो शेयर कर अंजलि अरोड़ा को एक्सपोज कर दिया #ElvishYadav #AnjaliArora #MunawarFaruqui pic.twitter.com/dcNgigZ12Z
You may also like
कोचिंग सेंटर में प्यार! फिर लिव इन में लिये खूब मजे, अब फ्रिज में खत्म हो गई कहानी ι
350 रुपए लूटने के लिए 60 बार चाकू से गोदकर मार डाला, लाश पर नाचा भी; दिल्ली में 16 साल का ऐसा हत्यारा ι
गुड़िया, सिंदूर और नींबू…शख्स ने किया ऑफिस के बाहर भयानक काला जादू, सीसीटीवी देख चकराया कर्मचारियों का सिर ι
जोधपुर में छात्रा की आत्महत्या: शिक्षक के अश्लील हरकतों से परेशान होकर लिया बड़ा कदम
दक्षिण भारत में हिंदी भाषियों पर हमले का वीडियो वायरल, एनसीआईबी ने मांगी जानकारी