नवी मुंबई: महिला विश्व कप 2025 में स्मृति मंधाना ने बेहतरीन बैटिंग की है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैचों में उन्होंने शतक लगाया था। वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाजों की लिस्ट में भी शामिल हैं। विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्मृति ने बेहतरीन शुरुआत की। वह आसानी से रन बना रही थीं लेकिन लेग स्टंप की बाहर की गेंद पर पवेलियन लौटना पड़ा।
डीआरएस से ऑस्ट्रेलिया को विकेट मिला
10वें ओवर की दूसरी गेंद किम गार्थ ने लेग स्टंप के बाहर डाली। स्मृति ने इसे फ्लिप करने की कोशिश की लेकिन विकेटकीपर के हाथ में चली गई। अंपायर ने इसे वाइड करार दे दिया। ऑस्ट्रेलिया ने अपील की। गेंद को भी भरोसा नहीं था लेकिन इसके बाद भी कप्तान एलिसा हीली ने रिव्यू लेने का फैसला किया। रिव्यू में दिखा कि गेंद बल्ले पर लगी है और इसी वजह से अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। स्मृति ने 24 गेंद पर 24 रनों की पारी खेली।
स्मृति मंधाना को नहीं हुआ भरोसा
जब स्क्रीन पर रिप्ले आया तो ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी झूम उठीं। वहीं स्मृति मंधाना को भरोसा ही नहीं हुआ। उनके चेहरे पर यह देखकर हंसी आई गई। वह इधर उधर देखने लगी। हालांकि उनके पास कोई विकल्प नहीं था और पवेलियन लौटना पड़ा। यहां तक कि स्क्वायर लेग अंपायर लॉरेन एजेनबैग ने भी कंधे उचकाकर यह संकेत दिया कि उन्हें भी स्निकोमीटर में स्पाइक आने पर आश्चर्य हुआ था।
सलामी बल्लेबाज फोबे लिचफील्ड (119 रन) के शतक तथा एलिस पेरी (77 रन) और एश्ले गार्डनर (63 रन) के अर्धशतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बृभारत को जीत के लिए 339 रन का लक्ष्य दिया। श्री चरणी ने भारत को पारी पर नियंत्रण लाने में मदद की क्योंकि अन्य भारतीय गेंदबाजों को पिच पर संघर्ष करना पड़ रहा था जिस पर उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही थी। वहीं कुछ गलतियां फील्डिंग में भी हुईं जिससे मेजबान टीम के लिए चीजें और मुश्किल हो गईं।
डीआरएस से ऑस्ट्रेलिया को विकेट मिला
10वें ओवर की दूसरी गेंद किम गार्थ ने लेग स्टंप के बाहर डाली। स्मृति ने इसे फ्लिप करने की कोशिश की लेकिन विकेटकीपर के हाथ में चली गई। अंपायर ने इसे वाइड करार दे दिया। ऑस्ट्रेलिया ने अपील की। गेंद को भी भरोसा नहीं था लेकिन इसके बाद भी कप्तान एलिसा हीली ने रिव्यू लेने का फैसला किया। रिव्यू में दिखा कि गेंद बल्ले पर लगी है और इसी वजह से अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। स्मृति ने 24 गेंद पर 24 रनों की पारी खेली।
#CWC25
— Vinayakk (@vinayakkm) October 30, 2025
Smriti Mandhana gone!
Wow. Smriti was confident she hadn't hit it.
Australia and Alyssa Healy were super confident.
And there is a small spike.
The spike that potentially ends India's World Cup. pic.twitter.com/VJN6cZuosc
स्मृति मंधाना को नहीं हुआ भरोसा
जब स्क्रीन पर रिप्ले आया तो ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी झूम उठीं। वहीं स्मृति मंधाना को भरोसा ही नहीं हुआ। उनके चेहरे पर यह देखकर हंसी आई गई। वह इधर उधर देखने लगी। हालांकि उनके पास कोई विकल्प नहीं था और पवेलियन लौटना पड़ा। यहां तक कि स्क्वायर लेग अंपायर लॉरेन एजेनबैग ने भी कंधे उचकाकर यह संकेत दिया कि उन्हें भी स्निकोमीटर में स्पाइक आने पर आश्चर्य हुआ था।
सलामी बल्लेबाज फोबे लिचफील्ड (119 रन) के शतक तथा एलिस पेरी (77 रन) और एश्ले गार्डनर (63 रन) के अर्धशतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बृभारत को जीत के लिए 339 रन का लक्ष्य दिया। श्री चरणी ने भारत को पारी पर नियंत्रण लाने में मदद की क्योंकि अन्य भारतीय गेंदबाजों को पिच पर संघर्ष करना पड़ रहा था जिस पर उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही थी। वहीं कुछ गलतियां फील्डिंग में भी हुईं जिससे मेजबान टीम के लिए चीजें और मुश्किल हो गईं।
You may also like

(अपडेट) मप्र ने देश में पहली बार पीपीपी मोड पर की चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना की पहल

राज्य सरकार जीवों के संरक्षण के लिए है संकल्पबद्ध : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

ट्रेनˈ में खुलेआम मादक अदाएं दिखाने लगी लड़कियां किया ऐसा डांस देखकर यात्रियों को भी आ गई शर्म﹒

नाˈ कोई डिग्री ना कोई स्किल फिर भी कंपनी हर युवक-युवती को देती थी 10 लाख रुपये! वजह जानकर पुलिस के भी उड़ गए होश﹒

डेडˈ बॉडी से निकला स्पर्म और लड़की हो गयी प्रेग्नेंट, जानिए पूरी ख़बर…﹒




