भारत के 90% घरों में चाय जरूर बनती है और चाय बनाने के बाद सभी लोग चाय पत्ती को फेंक देते हैं लेकिन यह चाय पत्ती काफी ज्यादा फायदेमंद चीज होती है और उबली हुई चायपत्ती का इस्तेमाल सही से करने पर कई बड़े फायदे मिलते हैं ।
फायदे -
1) उबली हुई चायपत्ती को पानी में एक बार फिर से उबाल लें और उस पानी से कुल्ला करें । ऐसा करने से दांत दर्द की समस्या समाप्त हो जाती है । तो जिन लोगों के दांतो में दर्द है वह लोग इसका उपयोग जरूर करें ।
2) उबली हुई चायपत्ती को पानी में उबालकर 10 से 15 मिनट तक उस पानी को ठंडा होने के लिए छोड़ दें और फिर उस पानी से अपने बालों को धोएं । ऐसा करने से बालों की चमक बरकरार रहेगी और बाल लंबे और काले हो जाएंगे ।
3) बेकिंग के लिए
चाय की पत्तियों का उपयोग पहले से ही बहुत सारे केक और मिठाई के व्यंजनों में किया जाता है. जबकि कुछ लोग चाय की पत्तियों को पीसकर बैटर में डालते हैं, आमतौर पर चाय की पत्तियों को भिगोया जाता है और चाय की पत्तियों के साथ उबाले गए पानी को अन्य बेकिंग सामग्री के साथ मिलाकर मुंह में पानी लाने वाले टी केक बनाए जाते हैं. इसके साथ ही कुकीज, कपकेक या अन्य डेसर् भी बनाए जा सकते हैं.
4) फ्रेशनर या डिओडोराइजर के रूप में
चाय की पत्तियां प्राकृतिक रूप से खराब गंध को सोख लेती हैं, जिन चाय की पत्तियों का इस्तेमाल हो चुका है उन्हें सुखाया जा सकता है और उन्हें अपने बदबूदार जूतों या फफूंदी लगे चमड़े के थैलों के अंदर रखा जा सकता है ताकि आपके सामान के अंदर की नमी और गंध को अवशोषित किया जा सके. आप अपने रेफ्रिजरेटर, अलमारी या दराज के लिए चाय की पत्तियों को डियोडोराइजर के रूप में भी चाय की पत्तियों को अंदर छोड़कर बेकिंग सोडा की तरह अंदर की सड़ी गंध को अवशोषित कर सकते हैं.
5) फ्लोर शाइनर या क्लीनिंग एजेंट के रूप में
चाय की पत्तियों में भिगोए हुए कपड़े से रगड़े जाने पर चाय की पत्तियां आपके कठोर लकड़ी के फर्श पर चमक ला सकती हैं. बस पूरे फर्श को रगड़ने से पहले एक छोटे से एरिया पर इसका टेस्ट कर लें. कांच को साफ करने के लिए आप इसे स्प्रे बोतल में भी डाल सकते हैं.
6) खाद और खाद के रूप में
अपनी पुरानी चाय की पत्तियों को खाद में फेंक दें क्योंकि चाय की पत्तियां खाद बनाने की प्रक्रिया को तेज करने में मदद करती हैं. बैग के बायोडिग्रेडेबल नहीं होने की चिंता किए बिना चाय की पत्तियां स्वाभाविक रूप से खाद बन जाएंगी. चूंकि किसी चीज की बहुत अधिक मात्रा खराब होती है, इसलिए पौधों को बहुत अधिक पानी मिलने जैसी कोई चीज होती है. चाय की पत्तियां आपकी मिट्टी के तल पर रखे जाने पर पानी को अवशोषित करने में भी मदद कर सकती हैं, ताकि पौधों को बहुत अधिक नमी से बचाया जा सके.
You may also like
राजस्थान की इस शादी में गंगा-जमुनी तहजीब की अनोखी मिसाल, एक ही मंडप में हिंदू दोस्त ने लिए फेरे तो मुस्लिम दोस्त ने पढ़वाया निकाह
निजी स्कूलों की मनमानी पर ब्रेक! शिक्षा विभाग ने जारी किए नए नियम, यूनिफॉर्म और फीस को लेकर देना होगा पूरा हिसाब
टॉक्सिक पार्टनर: इन 5 बिहेवियर्स को पहचानें और समय रहते सावधान हो जाएं
Rahul Gandhi In US: राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर पहुंचे, ब्राउन यूनिवर्सिटी में देंगे भाषण; देश लौटने पर इस अहम मामले में कोर्ट का करना है सामना
'अगर बेंगलुरु में रहना है तो हिंदी में बात करो', वायरल वीडियो में कन्नड़ बोलने पर ऑटो ड्राइवर से भिड़ा शख्स