जी हां आपको बता दें कि इन वस्तुओं का मूल्य कोई नहीं दे सकता लेकिन ये बात भी सच है कि ये वस्तुए भाग्यशाली लोगो को ही मिलती है। आज हम आपको एक ऐसे ही विषय के बारे में बताने जा रहे हैं जी हां बता दें कि प्रकृति में कुछ वस्तुएं ऐसी हैं जो की भाग्यशाली लोगो को ही मिलती है, तो आइये जाने की आखिर कौन सी है ये वस्तु।
जानकारी के अनुसार बता दें कि आज हम आपको बिल्ली के जेर के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि हमारे बुजुर्गों ने भी बताया है कि बिल्ली को माँ लक्ष्मी का रूप माना जाता है ज्योतिष का मानना है की बिल्ली पर लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है, यही कारण है कि हिंदु धर्म में इसे मारने के लिए रोका जाता है।
कहा जाता है कि अगर आप मालामाल होना चाहते हैं या फिर इसके लिए काफी प्रयास कर चुके हैं और अभी तक सफलता आपके हाथ नहीं लगती है तो यह उपाय भी करके देखें शायद आपकी किस्मत बदल जाए और आप भी धनवान हो जाएं। कहा जाता है कि जब पालतू बिल्ली का प्रसव काल निकट हो तो उस पर नजर रखें और उसके रहने और खाने की ऐसी व्यवस्था करें कि वह आपके कमरे में ही रहे।
वैसे पालतू बिल्लियां घरों में कुर्सी, बिस्तर और मालिक की गोद तक में बैठी रहती हैं। च्चों को जन्म देने के तुरंत बाद ही उसके पेट से नाल (झिल्ली) निकलती है। यह पॉलिथीन की थैली की तरह पारदर्शी लिजलिजी, रक्त और पानी के मिश्रण से तर होती है। इसे नाल या आँवल कहा जाता है। हम बता रहे हैं बिल्ली की गर्भनाल के बारे में जिसके बारे में कहा जाता है कि यह बड़ी मुश्किल से औेर किस्मत वालों को ही मिलती है पर जिसके हाथ लग जाती है उसकी कंगाली दूर हो जाती है और वह हो जाता है मालामाल।
इसको पढ़ना ना भूले..
Also Read:
Also Read:
You may also like
एनआईए ने नीमराणा होटल फायरिंग मामले में तीन और आरोपियों के खिलाफ दाखिल किया आरोपपत्र
नर्मदापुरम में मां-बेटी की हत्या: मकान विवाद का शक
शहर की व्यवस्था सुधारना पहली प्राथमिकता : नगर आयुक्त
विश्व पृथ्वी दिवस : हरित संगम में पर्यावरण संरक्षण पर मंथन, प्रदूषण मुक्त धरा का संकल्प
आज के युग की सबसे बड़ी समस्या तीन पी, इनसे हो सकती है तंत्रिका संबंधी समस्याएं: प्रो ओझा